UP Police SI Practice Set 01 By StudyWithAMC | UP SI Previous Year Question Paper Download
(1) भारतीय दंड संहिता कब अस्तित्व में आई.?
(a) 16 जुलाई 1860
(b) 6 दिसम्बर 1860
(c) 6 अक्टूबर 1860
(d) 16 सितम्बर 1872
(2) मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है.?
(a) वाराणसी
(b) काशी
(c) बनारस
(d) गोल्डन गंज
(3) भारत में कुल रामसर साइट की संख्या कितनी हैं.?
(a) 38
(b) 40
(c) 42
(d) 43
(4) राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 21 दिसंबर
(b) 23 दिसंबर
(c) 22 दिसंबर
(d) 24 दिसंबर
(5) बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कौन हैं.?
(a) साने गुरुजी
(b) कैलाश सत्यार्थी
(c) मलाला यूसुफजई
(d) सलमान रुश्दी
(6) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का गठन किस वर्ष किया गया था.?
(a) 1994
(b) 1954
(c) 1980
(d) 1950
(7) उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में से कौन क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है.?
(a) जौनपुर
(b) गाजीपुर
(c) इलाहाबाद
(d) वाराणसी
(8) इनमें से किसे भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है.?
(a)सत्यजीत रे
(b) ध्यानचंद
(c) लता मंगेशकर
(d) सचिन तेंदुलकर
(9) भारत की परिक्रमा करने वाला पहला कृत्रिम उपग्रह कौन सा है.?
(a)एक्सप्लोरर-1
(b) डिस्कवर-1
(c)वैन गार्ड-1
(d) स्पूतनिक-1
(10) निम्नलिखित देशों में से किस देश में सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) भारत
(11) भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था.?
(a) नरसी मेहता
(b) विनोबा भावे
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) जयप्रकाश नारायण
(12) मधुबनी लोक कला शैली किस राज्य से संबंधित है.?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) बिहार
(13) भारत में हरित क्रांति का प्रारंभ कब किया गया.?
(a) 1950-51
(b) 1966-67
(c) 1962-63
(d) 1970-71
(14) वायु मंडल की सबसे ऊपरी सतह क्या कहलाती है.?
(a)आयनोस्फीयर
(b) स्ट्रेटोस्फीयर
(c) एक्जोस्फीयर
(d) ट्रोपोस्फीयर
(15) रावी नदी का प्राचीन नाम क्या था.?
(a) कुम्भा
(b) विपाशा
(c) फरुषणी
(d) सरस्वती
(16) संपूर्ण क्रांति की विचारधारा किसने प्रस्तुत की थी.?
(a) विनोबा भावे
(b) भगत सिंह
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) एस. ए. डोंगे
(17) निम्नलिखित में से किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है.?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
(18) नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है.?
(a) भारी पानी
(b) सादा पानी
(c) थोरियम
(d) रेडियम
(19) निम्नलिखित में से कौन-सा हास्य गैस के रूप में प्रयुक्त होता है.?
(a) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन टेट्रा ऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन ट्राई ऑक्साइड
(20) मूल अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से सीधा संबंधित है.?
(a) अनुच्छेद- 24
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-23
(d) अनुच्छेद-19
(21) भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन मूल अधिकारों का संरक्षक है.?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) न्यायपालिका
(d) संसद
(22) वेल्थ ऑफ नेशन के लेखक कौन है.?
(a) डेविड रिकार्डो
(b) गुनार मिडर्ल
(c) एडम स्मिथ
(d) जे. एम. कीन्स
(23) भारत का राष्ट्रीय आय कौन अनुमानित करता है.?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) केंद्रीय सांख्यकी संगठन
(c) वित्त मंत्रालय
(d) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(24) रक्त कैंसर बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाने वाला रेडियो समस्थानिक कौन है.?
(a) कोबाल्ट-60
(b) सोडियम-24
(c) फास्फोरस-32
(d) आयोडीन-131
(25) कंप्यूटर की अस्थाई स्मृति को क्या कहते हैं.?
(a) ROM
(b) CDROM
(c) RAM
(d) CPU
(26) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहां हुई थी.?
(a) कलकत्ता
(b) पूना
(c) मद्रास
(d) बॉम्बे
(27) 18 कैरेट सोने की शुद्धता है.?
(a) 100%
(b) 72%
(c) 75%
(d) 25%
(28) लेड पेंसिल में होता है.?
(a) सीसे का सल्फाइड
(b) सीसे का ऑक्साइड
(c) ग्रेफाइट
(d) सीसा
(29) सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश के पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है.?
(a) 8 मिनट
(b) 16 मिनट
(c)4 मिनट
(d) 2 मिनट
(30) कैप्सूल का आवरण किसका बना होता है.?
(a) सेल्यूलोज का
(b) स्टार्च का
(c) अंडे के छिलके का
(d) प्रोटीन का
दोस्तों PDF download करने का लिंक निचे दिया गया है|