Top 50+ Diesel Mechanic Question In Hindi | ITI Diesel Mechanic Objective Questions

Share With Friends or Family

diesel mechanic question in hindi ITI Question Bank Mechanic Diesel ITI diesel mechanical sample question papers… Download Pdf ITI Diesel Mechanic Objective Questions




(1) प्राय: डीजल इंजन का निर्माण कितने स्ट्रोक के संस्करणों में किए जाते हैं.?
(a) एक (b) दो या तीन
(c) दो या चार (d) पाँच
ANS- C

(2) डीजल चक्र का आविष्कार किसने किया था.?
(a) ऑटो हॉन (b) कारनॉट
(c) रूडोल्फ डीजल (d) न्यूटन
ANS-C

(3) विश्व के सबसे बड़े डीजल इंजन वार्टसिला मरीन का आउटपुट कितने मेगावाट है.?
(a) 20 मेगावाट (b) 40 मेगावाट
(c) 60 मेगावाट (d) 80 मेगावाट
ANS-D

(4) डीजल इंजन किस प्रकार के इंजन का उदाहरण है.?
(a) बाह्रादहन इंजन (b) अन्तर्दहन इंजन
(c) दोनो (d) कोई नहीं
ANS-B

(5) डीजल इंजन का संपीडन तापमान कितना होता है.?
(a) 500° से 700° F (b) 650° से 800° F
(c) 850° से 1950° F (d) 200° से 300° F
ANS-B

(6) डीजल इंजन का उच्च संपीडन अनुपात कितना होता है.?
(a) 2:3 से 4:5 तक (b) 6:9 से 10:12 तक
(c) 11:1 से 20:1 तक (d) 5:6 से 9:10 तक


ANS-C

(7) डीजल इंजन का संपीडन अनुपात कितना परिवर्तनशील होता है.?
(a) 5 से 9 तक (b) 16 से 22 तक
(c) 40 से 45 तक  (d) 55 से 75 तक
ANS-B

(8) रीमर किस धातु के सामान्यतः बनाए जाते हैं.?
(a) ढलवाँ लोहा (b) पीतल
(c) एल्यूमिनियम (d) औजारी मिश्र धातु


ANS-D

(9) मिलिंग मशीन पर कटाई क्रिया में कटर को ठण्डा रखने के लिए निम्नलिखित में किसका प्रयोग किया जाता है.?
(a) कटाई तरलों का (b) पेट्रोल का
(c) जल का (d) कार्बन स्टील का
ANS-A

(10) इंजन अत्यधिक आवाज करने का प्रमुख कारण निम्न में से क्या होता है.?
(a) गजन पिन और छोटा बियरिंग घिसने के कारण (b) फ्यूल फिल्टर बन्द होने के कारण
(c) फैन बैल्ट ढीली होने के कारण (d) साईलेंसर बन्द होने के कारण
ANS-A

(11) इंजन द्वारा अत्यधिक धुआँ की निकासी होना, निम्न में से क्या होना दर्शाता है.?
(a) कम तेल का मिश्रण (b) अधिक तेल का मिश्रण
(c) दहन चैम्बर में तेल का जलना (d) वाल्व का गलत समायोजन होना
ANS-C

(12) निम्नलिखित में से कौनसा एक दहन का प्रकार नहीं है.?
(a) द्रुत दहन (b) स्वत: दहन
(c) विस्फोटक दहन (d) अपघात दहन
ANS-D

(13) डीजल का आपेक्षिक गुरुत्व कितने तक होता है.?
(a) 0.51 से 0.62 तक (b) 0.72 से 0.82 तक
(c) 0.82 से 0.95 तक (d) 0.96 से 1.05 तक
ANS-C

(14) डीजल में कितने प्रतिशत कार्बन पाया जाता है.?
(a) 60 से 65 प्रतिशत तक (b) 70 से 75 प्रतिशत तक
(c) 85 से 88 प्रतिशत तक (d) कोई नहीं
ANS-C

(15) निम्नलिखित में से कौनसा एक रोलिंग अवयव बेयरिंग का प्रकार है.?
(a) पिवट बेयरिंग (b) बॉल बेयरिंग
(c) कॉलर बेयरिंग (d) रेडियल बेयरिंग
ANS-B

(16) निम्नलिखित में से किस बियरिंग को एंटी फ्रिक्शन या प्रति घर्षण बेयरिंग भी कहते हैं.?
(a) पेडस्टल बेयरिंग (b) रोलिंग अवयव बियरिंग
(c) कॉलर बेयरिंग (d) ठोस बेयरिंग
ANS-B

(17) सभी गियर साधारणतया किस धातु के बने होते है.?
(a) ढलवाँ लोहा या इस्पात (b) पीतल
(c) एल्यूमिनियम (d) कोई नहीं
ANS-A

(18) निम्नलिखित में से कौनसे सिलेंडर में पिस्टन के दाब के कारण होने वाली हानि है.?
(a) कैम्फर (b) कार्बन फाइल
(c) चोक (d) ब्रेकर
ANS-C

(19) निम्नलिखित में से किस इंजन का वाटर कुल्ड होता है.?
(a) फोर स्ट्रोक इंजन (b) टू स्ट्रोक इंजन
(c) सिक्स स्ट्रोक इंजन (d) कोई नहीं
ANS-A

(20) किस इंजन के प्रत्येक चक्र में एक पॉवर स्ट्रोक होता है.?
(a) टू स्ट्रोक इंजन (b) थ्री स्ट्रोक इंजन
(c) फोर स्ट्रोक इंजन (d) कोई नहीं
ANS-A

(21) निम्नलिखित में से कौनसा एक लौह डाई पदार्थ नहीं है.?
(a) औजार इस्पात (b) कार्बन इस्पात
(c) ढलवाँ लोहा (d) औजार एल्यूमिनियम
ANS-D

(22) लेड एसिड बैटरी में कौनसा इलेक्ट्रोलाइट प्रयोग होता है.?
(a) सल्फ्यूरिक एसिड (b) नाइट्रिक एसिड
(c) कॉस्टिक पोटाश (d) मैंगनीज़ डाइऑक्साइड
ANS-A

(23) तापमान में वृद्धि होने से पदार्थ की डाइलेक्ट्रिक सामथर्य:
(a) कम होगी (b) वृद्धि होगी

(c) अत्याधिक वृद्धि होगी (d) अत्याधिक कम होगी
ANS-B

(24) तापमान में वृद्धि होने से कार्ब का प्रतिरोध–
(a) स्थिर रहता है (b) घटता है
(c) शून्य हो जाता है (d) बढ़ता है
ANS-B

(25) डीजल ईंधन की गुणवत्ता निम्न रूप में वर्णित की जाती है–
(a) आक्टेन नम्बर (b) ब्यूटेन नम्बर
(c) सीटेन नम्बर (d) हैप्टेन नम्बर
ANS-C

(26) कूलेंट में ऐथीलीन ग्लाइकोल शीतन प्रणाली में माध्यम को निम्न से रोके रखता है–
(a) हिमन (b) जंग लगना
(c) अतितापन (d) उच्छलन
ANS-A

(27) पेट्रोल इंजन में यांत्रिक ईंधन पंप निम्न द्वारा चलाया जाता है–
(a) फेन बेल्ट (b) क्रैंक पिन
(c) कैम शाफ्ट में उत्केन्द्रक (d) कोई नहीं
ANS-C

(28) आर्द्रकोटि के एयर फिल्टर का बाथ निम्न से भरा होता है–
(a) गियर तेल (b) ब्रेक तेल
(c) इंजन तेल (d) डीजल
ANS-C

(29) डीजल इंजनों के सिलेंडरों में ईंधन का दहन निम्न कारण से होता है–
(a) स्पार्क प्रज्वलन (b) संपीडन प्रज्वलन
(c) स्पार्क और संपीडन प्रज्वलन दोनों (d) विस्फोटन
ANS-B

(30) इगनिशन सिस्टम के सेकेन्डरी सर्किट से संबन्धित है–
(a) इगनिशन स्विच (b) कॉन्टेक्ट ब्रेकर बिन्दु
(c) स्पार्क पलग (d) बैटरी
ANS-C

DOWNLOAD PDF-  Click Here

  • मैकेनिक डीजल थ्योरी pdf
  • Iti Diesel Mechanic Question Paper Pdf Download Iti Diesel Mechanic Previous Year Question Paper
  • iti diesel mechanic objective questions in hindi pdf
  • diesel mechanic notes pdf in hindi
  • iti diesel mechanic model question paper
  • iti diesel mechanic model question paper
  • iti diesel mechanic model question paper pdf
  • iti diesel mechanic previous question paper
  • iti diesel mechanic previous year question paper pdf
  • Iti Diesel Mechanic Question Paper Pdf Download
  • iti diesel mechanic question paper pdf
  • iti diesel mechanic question paper pdf in english
  • iti diesel mechanic question paper 2017
  • iti diesel mechanic model question paper
  • iti diesel mechanic question paper 2019
  • diesel mechanic ncvt question paper
  • iti diesel mechanic question paper in english
  • iti diesel mechanic question paper pdf in hindi
  • Iti Diesel Mechanic Question Paper 2020 Pdf Iti Diesel Mechanic Modal Paper
  • Iti Diesel Mechanic Model Paper
  • iti diesel mechanic model question paper
  • iti diesel mechanic model question paper pdf
  • ncvt iti model paper diesel mechanic
  • Iti Diesel Mechanic Question Paper Pdf
  • iti mechanic diesel modal paper
  • iti diesel mechanic model paper
  • iti mechanic diesel model question paper
  • iti diesel mechanic model question paper pdf
  • ncvt iti model paper diesel mechanic
  • iti diesel mechanic question paper 2019
  • iti diesel mechanic mock test
  • Iti Diesel Mechanic Online Test Diesel Machine Iti Question Paper
  • Iti Diesel Mechanic Mock Test Iti Ncvt Diesel Mechanic Mock Test
  • Iti Diesel Mechanic Online Practice Test Iti Diesel Mechanic Mock Test
  • Iti Diesel Mechanic Most Question Diesel Mechanic Mock Test Iti Diesel Mechanic Question Paper 2020 iti diesel mechanic question
  • iti diesel mechanic questions and answers pdf iti diesel mechanic theory question
  • iti diesel mechanic theory question
  • iti diesel mechanic theory book
  • iti diesel mechanic theory book pdf
  • iti diesel mechanic trade theory book pdf
  • iti diesel mechanic book
  • iti diesel mechanic books
  • iti diesel mechanic theory
  • iti diesel mechanic theory question

iti diesel mechanic objective questions


4.9/5 - (123 votes)

Share With Friends or Family

56 thoughts on “Top 50+ Diesel Mechanic Question In Hindi | ITI Diesel Mechanic Objective Questions”

  1. सर मेरा नंबर 82 29 83 24 55 है यह मेरा व्हाट्सएप नंबर है कृपया करके डीजल मैकेनिक से रिलेटेड क्वेश्चन मेरे पास भेज दिया जाए मैं आपका आभारी रहूंगा,,

    Reply
    • Sir please mujhe Diesel mechanical and motors mechanical ki MCQ bhej do please
      9165451344 WhatsApp number

      Reply
  2. सर,मैं विक्रम ठाकुर बिहार से हूँ । आपको सबसे पहले मैं नमस्कार कहना चाहता हूँ ।🙏🙏🙏
    मुझे सर आपके मार्गदर्शन का सख्त जरूरत हैं क्योंकि मैंने RRB ALP का CBT 1 पास कर CBT 2 में पहुंच गया हूँ पर मेरा मेकैनिक डीजल ट्रेड हैं और मेरा इसी ट्रेड का RRB एग्जाम लेगा लेकिन मेरे पास इस ट्रेड का पर्याप्त जानकारी नही हैं इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मेरा मार्गदर्शन करें जिस से की मैं कम समय मे कठिन से कठिन मेहनत करके इस एग्जाम को पास कर लूं । मेरा व्हाट्सएप्प नम्बर 9430665471 हैं।
    अतः इसके लिए मैं आपका सदा आपका आभारी रहूंगा ।🙏

    Reply
  3. सर रेलवे लोकों पायलट cbt stage -2 के लिए डिजल मैकेनिक ट्रेंड से प्रश्न एवम् उतर भेज देते तो अति कृपा होती
    धन्यवाद
    व्हाटसप नम्बर-6351491699

    Reply
  4. सर रेलवे लोकों पायलट cbt stage -2 के लिए डिजल मैकेनिक ट्रेंड से प्रश्न एवम् उतर भेज देते कृपा होती
    धन्यवाद
    व्हाटसप नम्बर-8426950644

    Reply
  5. Bare Bhai aap logo se niwedan hai ki pef lod nahi ho raha hai desel mechin ka kishi bhai ke pass hai to kirpaya kar ke mere whatApps no dar do
    Mob 9708939414

    Reply
  6. 🌹वाट्सअप नंबर पर 9630349633 क्वेश्चन डीजल आई टी आई के उत्तर जॉब वाले भेजनें का सहयोग करें 👉 I AM HANDICAPPED 2001 मे कोर्स किया था 16/11/2022 EX. है जबलपुर YA सागर 🙏

    Reply

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!