(1) विश्व पर्यावरण दिवस 2018 के सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की.?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) नेपाल (d) जापान
ANS- A
(2) किस देश ने दुनिया की सबसे लंबी दूरी के सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.?
(a) जापान (b) रूस
(c) चीन (d) अमेरिका
ANS- B
(3) संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय संस्कृत महोत्सव 2018 का आयोजन कहाँ किया गया.?
(a) बिहार (b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तराखण्ड (d) गुजरात
ANS- C
(4) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष कौन है.?
(a) मनोज शर्मा (b) सुशील चंद्र
(c) गोपाल चंद्र (d) ज्योति चंद्र
ANS- B
(5) सामान्य डेटा संरक्षण विनियमन निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है.?
(a) भारत (b) कनाडा
(c) नीदरलैंड (d) यूरोपीय संघ
ANS- D
(6) भारतीय नौसेना में कितने लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी जहाजों को चालू किया गया.?
(a) 5 (b) 7
(c) 2 (d) 4
ANS- D
(7) ओडिशा के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) गणेशी लाल (b) हरीश वशिष्ठ
(c) सत्यपाल मलिक (d) मनोहर जोशी
ANS- A
(8) भारत के कितनें राज्यों में इंट्रा-स्टेट ई-वे बिल प्रणाली लागू की गई है.?
(a) 22 (b) 27
(c) 24 (d) 36
ANS- B
(9) सौर ऊर्जा द्वारा प्रकाशित किया जाने वाला भारत का पहला राजमार्ग कौन सा है.?
(a) इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (b) मुंबई पुणे एक्स्प्रेस
(c) यमुना एक्स्प्रेसवे (d) कोई नहीं
ANS- A
(10) भारत के सबसे प्रतिष्ठित सेना जनरल का नाम क्या है.?
(a) जोरवार चंद वक्षी (b) रंजीत सिंह
(c) चेवांग (d) कोई नहीं
ANS- A
(11) बांग्लादेश भवन कहाँ स्थित है.?
(a) कोलकाता (b) शांति निकेतन
(c) दुर्गापुर (d) हावड़ा
ANS- B
(12) साद हरिरी कहाँ के प्रधानमंत्री हैं.?
(a) इंडोनेशिया (b) मलेशिया
(c) लेबनान (d) साउथ अफ्रीका
ANS- C
(13) किस देश ने उबर कप महिला विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2018 जीता है.?
(a) आस्ट्रेलिया (b) जापान
(c) भारत (d) अमेरिका
ANS- B
(14) भारत का पहला 14-लेन का राजमार्ग किन दो शहरों को जोड़ता है.?
(a) अजमेर-महाराष्ट्र (b) दिल्ली – मेरठ
(c) मेरठ – पटना (d) मेरठ – नेपाल
ANS- B
(15) गृह मंत्रालय के महिला सुरक्षा विभाग का नेतृत्व कौन करेगा.?
(a) पुण्य श्रीवास्तव (b) पुण्य प्रसाद
(c) मनोहर जोशी (d) देवेन्द्र वशिष्ठ
ANS- A
(16) अमेरिका के पहले अंतरिक्ष स्टेशन स्काईलैब की दूसरी चालित उड़ान के कमांडर कौन थे.?
(a) बीन रोमन (b) एलन बीन
(c) जॉन रोबट (d) कलैक्स वीनी
ANS- B
(17) वैश्विक भागीदार के रूप में नाटो में शामिल होने वाला पहला लैटिन अमेरिकी राष्ट्र कौन सा है.?
(a) पराग्वे (b) उरुग्वे
(c) इक्वाडोर (d) कोलम्बिया
ANS- D
(18) पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थित है.?
(a) उड़ीसा (b) झारखण्ड
(c) मध्य प्रदेश (d) केरल
ANS- B
(19) नीदरलैंड साम्राज्य की रानी कौन है.?
(a) रानी मैक्सिमा (b) रानी एरियाना
(c) रानी कैथरीना (d) कोई नहीं
ANS- A
(20) किस टीम ने भारतीय प्रीमियर लीग 2018 जीता.?
(a) चेन्नई सुपरकिंग्स (b) कोलकाता नाइट राइडर्स
(c) हैदराबाद (d) कोई नहीं
ANS- A
(21) भारतीय रिजर्व बैंक के पहले मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) सुधा मुर्ती (b) सुधा बालकृष्णन
(c) राजीव शुक्ला (d) कोई नहीं
ANS- B
(22) किस राज्य ने 15 अगस्त तक प्लास्टिक के बैग को बंद करने की समय सीमा तय की है.?
(a) हरियाणा (b) केरल
(c) त्रिपुरा (d) गुजरात
ANS- C
(23) किस खिलाड़ी को IPL 11 के इमर्जिंग प्लेयर का खिताब दिया गया.?
(a) ऋषभ पंत (b) सुनील नारायण
(c) ट्रेंट बोल्ट (d) कोई नहीं
ANS- A
(24) चीन में भारत का पहला IT हब किस शहर में स्थित है.?
(a) शेनयांग (b) तियानजिंग
(c) डालियान (d) लिओनिंग
ANS- C
(25) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है.?
(a) संगीता जोशी (b) संगीता फोगाट
(c) संगीता बहल (d) संगीता गर्ग
ANS- C
(26) रक्षा अधिग्रहण परिषद का नेतृत्व कौन करते हैं.?
(a) राजनाथ सिंह (b) अजीत डोभाल
(c) निर्मला सीतारमण (d) सुषमा स्वराज
ANS- C
(27) सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड किसने जीता.?
(a) धोनी (b) कोहली
(c) सचिन (d) गांगुली
ANS- B
(28) लिनान सोसाइटी ऑफ लंदन से बॉटनी में लिनान पदक प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन है.?
(a) कमलजीत बावा (b) अमरजीत सरकार
(c) पराग महेश्वर (d) शांति भूषण
ANS- A
(29) किस राज्य ने राज्य पशु कल्याण बोर्ड गठित किया है.?
(a) केरल (b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश (d) हरियाणा
ANS- D
(30) दुनिया में कितने देशों के साथ भारत ने सामाजिक सुरक्षा समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं.?
(a) 25 (b) 18
(c) 22 (d) 17
ANS- B
(31) उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) पंकज जोशी (b) पंकज शर्मा
(c) पंकज सिंह (d) पंकज सरन
ANS- D
(32) उत्तरी सेना का नया कमांडर किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) दलबीर सिंह (b) रणबीर सिंह
(c) मनोज शुक्ला (d) मनोहर गर्ग
ANS- B
(33) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया.?
(a) इंदिरा बनर्जी (b) अभिलाषा कुमारी
(c) एंटनी (d) कृष्णा मुरारी
ANS- D
(34) विश्व बचपन सूचकांक 2018 में भारत का रैंक क्या है.?
(a) 96 (b) 111
(c) 113 (d) 124
ANS- C
(35) मानव शरीर का कौन सा भाग 3डी मुद्रित द्वारा नहीं बनाया जा सकता है.?
(a) हाथ (b) दिमाग
(c) पैर (d) हड्डी
ANS- B
(36) तेलंगाना को राज्य का दर्जा कब मिला.?
(a) 5 जून 2014 (b) 2 मई 2014
(c) 2 जून 2014 (d) 5 मई 2014
ANS- C
(37) देश का पहला राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा.?
(a) केरल (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) मणिपुर
ANS- D
(38) मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली.?
(a) अब्देल फट्टाह अल सिसी (b) जिएसेपे कान्टे
(c) पिनेरा अल सिसी (d) कोई नहीं
ANS- A
(39) स्पेन के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली.?
(a) एंडा केनी (b) जुहा सिपिला
(c) पेड्रो संचेज (d) कोई नहीं
ANS- C
(40) जिएसेपे कॉन्टे कहाँ के प्रधानमंत्री हैं.?
(a) अमेरिका (b) मिस्र
(c) इंडोनेशिया (d) इटली
ANS- D
(41) विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया गया.?
(a) 2 जून (b) 2 मई
(c) 3 अप्रैल (d) 3 जून
ANS- D
(42) नव गठित बैंक बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष कौन है.?
(a) बी. पी. शर्मा (b) बी. पी. र्मा
(c) बी. पी. मलिक (d) बी. पी. बाजपेयी
ANS- A
(43) रेल मंत्री ने किन दो राज्यों के बीच हमसफर एक्सप्रेस लॉन्च की.?
(a) राजस्थान और महाराष्ट्र (b) केरल और राजस्थान
(c) महाराष्ट्र और दिल्ली (d) मेरठ और गोवा
ANS- A
(44) भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कौन हैं.?
(a) मनोहर परिकर (b) प्रकाश जोशी
(c) प्रकाश जावड़ेकर (d) कोई नहीं
ANS- C
(45) जल्द ही, कितने भारतीय समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण मिलेगा.?
(a) 15 (b) 13
(c) 12 (d) 18
ANS- B
(46) एयरटेल पेमेंट्स बैंक का एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) अनुब्रत विश्वास (b) मेनका घोष
(c) शुसीला वर्मा (d) अनीता अंबानी
ANS- A
(47) थलसेना का नया उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) राजकिशोर गर्ग (b) अनुज मित्तल
(c) देवराज अनबू (d) मनोहर जोशी
ANS- C
(48) उत्तरी कोरिया ने अपने किस परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त कर दिया है.?
(a) पंगगी – रो (b) वान जी
(c) उलगे टल (d) रोई नहीं
ANS- A
(49) RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया.?
(a) महेश कुमार जैन (b) राकेश मित्तल
(c) अरुण अंबानी (d) महेश शर्मा
ANS- A
(50) सेवा भोज योजना किस मंत्रालय ने शुरू किया?
(a) उर्दू मंत्रालय (b) संस्कृति मंत्रालय
(c) हिन्दी मंत्रालय (d) कोई नहीं
ANS- B
Download PDF File With Answer- Click Here
For More Updates Please Subecribe My YouTube Channel – Click Here For Subscribe