Technical Trade All Trade Mix Super Test 45 Mcqs For ALP CBT 2 / RRB ALP CBT-2 | MCQs…Download PDF- Click Here
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Like Share & Support
· एक चूड़ी के साथ वाली चुड़ी की दूरी क्या कहलाती है.?
(a) लीड (b) पिच
(c) ग्रैंड एंगल (d) कोई नहीं
· (2) ग्रीस का ग्रेड नम्बर निर्धारित करने वाला यंत्र निम्नलिखित में से कौन है.?
(a) पैनीट्रोमीटर (b) माइक्रोमीटर
(c) फेदोमीटर (d) कोई नहीं
· (3) ट्राई स्क्वायर के द्वारा किस कोण की चैकिंग कर सकते है.?
(a) 30° (b) 45°
(c) 60° (d) 90°
· (4) चार्जिंग के बाद बैटरी की धन प्लेट का रंग होगा—
(a) काला (b) भूरा
(c) चाकलेटी (d) पीला
· (5) पिस्टन अपने स्ट्रोक में सिलेंडर के अन्दर जिस चरम बिन्दु तक ऊपर जाता है वह बिन्दु क्या कहलाती है.?
(a) B.D.C (b) T.D.C
(c) ओवर हैड (d) कोई नहीं
· (6) किसी भी यंत्र को अर्थ करने के लिए किस रंग का तार का प्रयोग किया जाता है.?
(a) काला (b) लाल
(c) नीला (d) हरा
· (7) सबसे कम ताप पर की जाती है—
(a) वेल्डिंग (b) ब्रेजिंग
(c) सोल्डरिंग (d) ब्रेज वेल्डिंग
· (8) एक सर्किट में कितने लाइट प्वाइंट स्वीकृत होते हैं.?
(a) 5 प्वाइंट्स (b) 10 प्वाइंट्स
(c) 15 प्वाइंट्स (d) 20 प्वाइंट्स
· (9) थर्मल वाल्व लगाया जाता है—
(a) लिक्विड लाईन में (b) सेक्शन लाइन में
(c) डिस्चार्ज लाईन में (d) कोई नहीं
· (10) ब्लेड कौन सी धातु के बने होते हैं.?
(a) हाई कार्बन स्टील (b) लो कार्बन स्टील
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (11) चीजल की शेप कैसी होती है.?
(a) त्रिभुजाकार (b) चतुर्भुजाकार
(c) पंचभुजाकार (d) अष्टभुजाकार
· (12) किस इंजन में मिक्सचर को जलाने के लिए स्पार्क प्लग का प्रयोग किया जाता है.?
(a) डीजल (b) पेट्रोल
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (13) शीटों की वेल्डिंग के लिए किस प्रकार की वेल्डिंग की सिफारिश की जाती है.?
(a) बद्ध वेल्डिंग (b) सीम वेल्डिंग
(c) बिन्दु वेल्डिंग (d) प्रक्षेप वेल्डिंग
· (14) जब किसी जॉब के बाहरी व्यास की टर्निंग भीतरी छेद के संबन्ध से करता हो, तो जॉब को निम्नलिखित में पकड़ना चाहिए—
(a) तीन जौ चक में (b) लेथ मैण्ड्रल में
(c) फेस प्लेट पर (d) केन्द्रों के बीच में
· (15) उस बिन्दु का क्या नाम है जहाँ त्रिभुज के तीन एल्टिचुड मिलते हैं—
(a) सेन्ट्रोयड (b) अर्थोसेन्टर
(c) इन्सेन्टर (d) सरकमसेन्टर
· (16) लेथ के थ्रेडिंग के 60° कोण को परिशुद्धता में चैक करने के लिए निम्नलिखित में से किस गेज का प्रयोग किया जाता है.?
(a) स्क्रू पिच गेज (b) थ्रेड प्लग गेज
(c) सेन्टर गेज (d) थ्रेड रिंग गेज
· (17) ट्विस्ट ड्रिल का प्वाइंट ऐंगल किस पर निर्भर करता है—
(a) कटिंग स्पीड (b) ड्रिलिंग मशीन का प्रचार
(c) ड्रिल का साइज (d) ड्रिल की जाने वाली धातु
· (18) लम्बी संचारण लाइनों में वोल्टेज किसमें मापी जाती है.?
(a) वोल्ट (b) माइक्रो वोल्ट
(c) किलो वोल्ट (d) मिली वोल्ट
· (19) आल्टरनेटर में जनित वि.वा.बल किस पर निर्भर करता है.?
(a) क्वायल स्पान गुणांक (b) आवृत्ति
(c) प्रति पोल फ्लक्स (d) उपरोक्त सभी
· (20) किसी लैम्प की दक्षता किसमें मापी जाती है.?
(a) लक्स/वाट (b) ल्यूमेन/वाट
(c) कैंडल पावर/वाट (d) फुल कैंडल पावर/वाट
· (21) ग्रीस को कितने ग्रेडस में रखा गया है.?
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
· (22) बोर तथा स्ट्रोक के अनुपात को क्या कहते हैं.?
(a) मैकेनिकल एफी शिएंसी (b) बोर स्ट्रोक अनुपात
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (23) निम्नलिखित में से कौन डाया चुंबकीय पदार्थ है.?
(a) लोहा, कोबाल्ट (b) ताँबा, एल्युमिनियम
(c) एंटीमनी, बिस्मथ (d) कोई नहीं
· (24) शोषण विधि में प्रेशर कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है—
(a) एक्सपैंशन वाल्व (b) हाइड्रोजन
(c) एक्वा अमोनिया (d) प्रेशर रिड्यूसिंग वाल्व
· (25) कार, बस, ट्रक आदि वाहनों में किस प्रकार व्हील लगाया जाता है.?
(a) डिस्क व्हील (b) वायर व्हील
(c) स्पलिट व्हील (d) कोई नहीं
· (26) वैलेन्स तथा कन्डक्शन वैंड एक दूसरे से ओवर लैप करते हैं—
(a) अचालक में (b) अर्धचालक में
(c) धातुओं में (d) कोई नहीं
· (27) यदि किसी समानांतर परिपथ में एक प्रतिरोध और जोड़ दें, तो परिपथ की विधुत धारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा.?
(a) घटेगा (b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा (d) कोई नहीं
· (28) फिलर वर्टीकल वेल्डिंग में फिलर रॉड का कोण हमेशा कितना रखा जाता है.?
(a) 60° (b) 90°
(c) 30° (d) 0°
· (29) रिविट कितने प्रकार के होते हैं.?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 8
· (30) टी–स्क्वायर के लिए कौन सी लकड़ी प्रयोग होती है.?
(a) महोगनी (b) शीशम
(c) आम (d) कटहल
· (31) कौन सी लाइन में एक छिपी हुई पंक्ति प्रयोग की जाती है.?
(a) मीडियम लाइन (b) इन लाइन
(c) आउट लाइन (d) कोई नहीं
· (32) डेजर्ट कूलर किस सिद्धांत पर कार्य करता है.?
(a) वाष्पीय शीतलन (b) वाष्प संपीडन तंत्र
(c) वाष्प अवशोषण तंत्र (d) कोई नहीं
· (33) बिना दाँतों वाला गियर क्या कहलाता है.?
(a) बिना दाँतों का गियर (b) घिरनी
(c) पहिया (d) गियर का रिम
· (34) एक ऐसा रेक्टीफायर सर्किट, जो रेक्टीफिकेशन के साथ ही दिए गए वोल्टेज को दुगुना भी कर देता है, कहलाता है—
(a) पॉवर सप्लाई यूनिट (b) बैट्री एलीमिनेटर
(c) वोल्टेज डबलर (d) वोल्टेज मल्टीप्लायर
· (35) कला हथौड़े का उपयोग ज्यादातर किया जाता है—
(a) फिटर व्यवसाय में (b) टूल एवं डाई व्यवसाय में
(c) लोहार व्यवसाय में (d) बढ़ईगिरी व्यवसाय में
· (36) ऊँचाई पर पानी उठाने वाले पम्प को क्या कहते हैं.?
(a) जेट पम्प (b) हैण्ड पम्प
(c) सेन्ट्रीफ्यूगल पम्प (d) रेसीप्रोकेटिंग पम्प
· (37) पाइप लाइन की आवश्यकतानुसार दिशा बदलनें के लिए किसका प्रयोग करते हैं.?
(a) सॉकेट (b) यूनियन
(c) एलबो (d) पानी टैप
· (38) लकड़ी के जोड़ को समकोण पर चेक करने के लिए किस औजार का प्रयोग करते हैं.?
(a) सेट स्क्वायर (b) ट्राई स्क्वायर
(c) स्टील रूल (d) फोल्डिंग रूल
· (39) अच्छी गुणवत्ता के ब्रश में क्या विशेषता होती है.?
(a) लचीलापन (b) कठोरता
(c) मृदुता (d) कोई नहीं
· (40) एक रोटरी पम्प में कौन सा गियर प्रयोग होता है.?
(a) बाहरी स्पर गिरय (b) भीतरी स्पर गियर
(c) फाइबर स्पाइरल गियर (d) बेविल गियर
· (41) निम्नलिखित में से किस रूखानी का प्रयोग रूक्ष कटाई में की जाती है.?
(a) स्क्यू रूखानी (b) हीरकनोक रूखानी
(c) गोलनोक रूखानी (d) कोई नहीं
· (42) दरबाजे व खिड़की के हेड का वह भाग जो चिनाई में जाता है उसे कहते हैं—
(a) स्टाइल (b) होर्न
(c) टॉप रैल (d) पोस्ट
· (43) मोटर , स्कूटर एवं वायुयानों को किस विधि द्वारा पेन्ट किया जाता है.?
(a) दस्ती प्रलेपन (b) फुहार प्रलेपन
(c) डिप प्रलेपन (d) रोलर प्रलेपन
· (44) टॉप गियर में किसकी चाल समान रहती है.?
(a) प्राइमरी व मेन शॉफ्ट (b) प्राइमरी व ले शाफ्ट
(c) प्राइमरी ले शॉफ्ट (d) मेन शॉफ्ट
· (45) जब लोहे के पाइप को दीवार के बाहर लकड़ी की गट्टी और सैंडल द्वारा फिक्स किया जाता है, तो वह क्या कहलाती है.?
(a) कंडयूट वायरिंग (b) कंसील्ड वायरिंग
(c) केपिंग वायरिंग (d) केसिंग वायरिंग