Success Mirror December Current Affairs 2021 For Railway, SSC, Bank, Group D , Bihar Police And Others…
(1) एशिया पावर इंडेक्स 2020में किस देश को पहले स्थान पर रखा गया है.?
(a) अमरीका (b) भारत
(c) चीन (d) रूस
(2) किस राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदूषण को लेकर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया है.?
(a) दिल्ली (b) पंजाब
(c) बिहार (d) कर्नाटक
(3) निम्नलिखित में से कौन सा क्रिकेटर लगातार आईपीएल के दो मैचों में शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है.?
(a) महेंद्र सिंह धोनी (b) हार्दिक पांड्या
(c) रविन्द्र जडेजा (d) शिखर धवन
(4) राज किरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.?
(a) भारतीय बैंक संघ
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(d) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद
(5) हाल ही में किसे 2020 वर्ल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.?
(a) ऐश्वर्या श्रीधर (b) कोमल सचदेवा
(c) रीता फारिया (d) कमलजीत सिंधु
(6) विश्व सांख्यिकी दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 10 जनवरी (b) 20 अक्टूबर
(c) 15 मार्च (d) 12 मई
(7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर कितने रुपए का स्मृति सिक्का जारी किया है.?
(a) 100 रु (b) 75 रु
(c) 175 रु (d) 50 रु
(8) ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार 107 देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है.?
(a) 105 (b) 100
(c) 94 (d) 85
(9) अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 10 जनवरी (b) 12 मार्च
(c) 15 अप्रैल (d) 17 October
(10) संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देशों में भारत निम्न में से किस स्थान पर है.?
(a) पहला (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा
(11) भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को किस स्कूल का डीन नामित किया गया है.?
(a) हावर्ड बिज़नेस स्कूल (b) गार्गी कॉलेज
(c) स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कुल (d) लंदन बिजनेस स्कूल
(12) लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश साल 2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.?
(a) नेपाल (b) पाकिस्तान
(c) भारत (d) बांग्लादेश
(13) हाल ही में मशहूर कॉस्टयूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया उन्होंने किस फिल्म के लिए ऑस्कर जीता था.?
(a) चांदनी (b) गांधी
(c) लगान (d) स्वदेश
(14) हाल ही में किस देश ने Arton Capitals पासपोर्ट इंडेक्स 2020 की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है.?
(a) न्यूजीलैंड (b) जापान
(c) ऑस्ट्रिया (d) रूस
(15) विश्व मानक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 10 मार्च (b) 12 अप्रैल
(c) 14 अक्टूबर (d) 16 जून
(16) भारत को वर्ष 2020 के साथ समानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक में 158 देशों में से कितने स्थान पर रखा गया है.?
(a) 129 (b) 139
(c) 149 (d) 125
(17) अंतर राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 10 जनवरी (b) 12 मार्च
(c) 13 अक्टूबर (d) 15 अप्रैल
(18) फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए चुना गया है.?
(a) 10 (b) 12
(c) 8 (d) 11
(19) अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 12 मार्च (b) 15 अप्रैल
(c) 11 अक्टूबर (d) 20 जनवरी
(20) निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल खिताब जीत लिया है.?
(a) राफेल नडाल (b) नोवाक जोकोविच
(c) एंडी मरे (d) डेनिस शोपोवालोव
(21) शांति के लिए नोबेल पुरस्कार 2020 निम्न में से किसे प्रदान किया गया है.?
(a) वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम (b) ग्रेटा थनबर्ग
(c) डोनाल्ड ट्रंप (d) नरेंद्र मोदी
(22) हाल ही में किस देश ने रुद्रम-1 एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.?
(a) चीन (b) नेपाल
(c) भारत (d) रूस
(23) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 10 जनवरी (b) 10 अक्टूबर
(c) 12 मार्च (d) 15 अप्रैल
(24) किन-तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.?
(a) हार्वी जे. ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चाल्र्स एम. राइस
(b) एलिजाबेथ ब्लैकबर्न, जैक जोस्ताक और कैरोल ग्रेडर
(c) विलियम केलिन जूनियर, पीटर रैट क्लिफ और ग्रेग सेमेन्सा
(d) जॉन ओ. कीफे, वैज्ञानिक दंपति में ब्रिट मोजर और एडवर्ड मेजर
(25) 2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से निम्न में से किन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है.?
(a) जेम्स पीबेल्स, मिशेल मेयर और डीडीएर कवेलोज
(b) आर्थर अशकिन और गेरार्ड मौरोउ और डोना स्ट्रिकलैंड
(c) रेनर वीस, बैरी सी. बरिश और किप एस. थोरने
(d) रोजर पेनरोस, राइनहार्ड गेनजेल और आंद्रे गेज
(26) साल 2020 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है.?
(a) लुईस ग्लूक को (b) पीटर रेट क्लिफ और ग्रेग सेमेन्सा को
(c) बरिश और किप एस. थोरने को (d) एलिजाबेथ ब्लैकबर्न
(27) साल 2020 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है.?
(a) जैक जोस्ताक और कैरोल ग्रेडर को
(b) ब्रिट मोजर और एडवर्ड मोजर को
(c) गेरार्ड मौरौउ और डोना स्ट्रिकलैंड को
(d) पॉल मिलग्रोम और रॉबर्ट विल्सन को
(28) अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 10 जनवरी (b) 12 मार्च
(c) 1 अक्टूबर (d) 25 नवंबर
(29) विश्व शिक्षक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है.?
(a) 10 मार्च (b) 12 जानवरी
(c) 5 अक्टूबर (d) 15 मई
(30) इसरो साल 2025 में किस ग्रह पर अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना बना रहा है.?
(a) मंगल ग्रह (b) बृहस्पति ग्रह
(c) शनि ग्रह (d) शुक्र ग्रह
Download PDF – Click Here