(1) किसे कोस्टा रिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया.?
(a) कार्लोस अलवाराडो (b) मार्ले रॉड
(c) किम हेरी (d) कोई नहीं
ANS- A
(2) किसने मियामी ओपन 2018 में पुरुष एकल ट्रॉफी जीती है.?
(a) लिएन्डर पेस (b) रोजर फेडरल
(c) जॉन इस्नर (d) कोई नहीं
ANS- C
(3) निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य ने अपना छठा संतोष ट्रॉफी खिताब जीता.?
(a) बिहार (b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब (d) केरल
ANS- D
(4) मणिपुर के कौन से जिले को राज्य का पहला खुले में शौच मुक्त जिला घोषित किया गया है.?
(a) चंदेल (b) थोउबल
(c) सेनापति (d) कोई नहीं
ANS- C
(5) 2018 में कौन सा देश अब विश्व में बादाम का सबसे बड़ा आयातक बन गया है.?
(a) जापान (b) चीन
(c) पाकिस्तान (d) भारत
ANS- D
(6) भारत में चिकन की किस प्रजाति को हाल ही में भौगोलिक संकेत टैग मिला है.?
(a) वंजारा (b) कुरोइलर
(c) कड़कनाथ (d) कोई नहीं
ANS- C
(7) यूएन के राजनीतिक मामलों के प्रमुख का पदभार संभालने वाली पहली महिला का क्या नाम है.?
(a) रोजमेरी दीकार्लो (b) समांथा पावर
(c) निक्की हेली (d) कोई नहीं
ANS- A
(8) असत्य फल उत्पन्न होता है–
(a) पुष्पक्रम से (b) अंडप से
(c) अंडाशय से (d) बीजाण्डा से
ANS- A
(9) सत्य फल उत्पन्न होता है–
(a) परागकोश से (b) अण्डाशय से
(c) अंडप से (d) बीजाण्ड से
ANS- B
(10) कॉर्निया मानव शरीर के किस अंग का भाग है–
(a) ह्रदय (b) वृक्क
(c) नेत्र (d) कान
ANS- C
(11) घेंघा रोग किसकी कमी से होता है–
(a) आयोडीन (b) विटामिन-A
(c) विटामिन- B (d) विटामिन- C
ANS- A
(12) नेत्रदान में दाता के आँख का कौन सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है–
(a) कॉर्निया (b) लेंस
(c) रेटिना (d) पूरी आँख
ANS- A
(13) किस मानव अंग में सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल उत्पादित होता है–
(a) यकृत (b) अमाशय
(c) अग्न्याशय (d) पिताशय
ANS- A
(14) अप्थॉल्मिक संबंधित है–
(a) नाक से (b) मुँह से
(c) जीभ से (d) आँख से
ANS- D
(15) मशरूम से बहुतायत में मिलता है–
(a) प्रोटीन (b) खनिज
(c) कार्बोहाइड्रेट (d) कोई नहीं
ANS- A
(16) अधिकतम शाकाहारी प्रोटीन पाये जाते हैं–
(a) अनाजों से (b) दालों से
(c) सब्जियों से (d) दूध से
ANS- B
(17) तम्बाकू मे पाया जाने वाला रसायन है–
(a) मार्फिन (b) निकोटीन
(c) हेरोइन (d) क्वीनीन
ANS- B
(18) कौन सा विटामिन यकृत में सिंचित किया जा सकता है–
(a) विटामिन- A (b) विटामिन- B
(c) विटामिन- C (d) विटामिन- D
ANS- A
(19) मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है–
(a) अंगुलियों (b) मस्तिष्क
(c) छाती (d) कशेरूकाएँ
ANS- A
(20) नेत्र गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है–
(a) 4 मांसपेशियों के (b) 6 मांसपेशियों के
(c) 8 मांसपेशियों के (d) 10 मांसपेशियों के
ANS- C
(21) क्वाशियोरकर तथा मरासमस बीमारी किसकी कमी के कारण होता है–
(a) कैलोरी (b) क्लोरीन
(c) प्रोटीन (d) फास्फोरस
ANS- C
(22) मधुमेह का कारण है–
(a) इंसुलिन की कमी (b) पस की कमी
(c) लार की कमी (d) लौह की कमी
ANS- A
(23) खून का थक्का किस विटामिन के कमी के कारण नहीं बनता है–
(a) विटामिन- C (b) विटामिन- K
(c) विटामिन- A (d) विटामिन- D
ANS- B
(24) सबसे अधिक लोहा पाया जाता है–
(a) अंडा में (b) हरी सब्जी में
(c) दूध में (d) सेब में
ANS- B
(25) एलर्जी प्रतिक्रिया के कारण उत्पन्न रोग है–
(a) दमा (b) अनीनिया
(c) हीमोफिलीया (d) पोलियो
ANS- A
(26) ऐन्टी टॉक्सिन का इंजेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है–
(a) टिटनेस (b) टयूबर कुलोसिस
(c) टाइफाइड (d) फिलेरिएसिस
ANS- A
(27) कौन सा रोग ठीक नहीं किया जा सकता है–
(a) कलर बलाइन्डनेस (b) दूर दृष्टि दोष
(c) निकट दृष्टि दोष (d) परेसबायोपिया
ANS- A
(28) विडाल टेस्ट का उपयोग किसकी संभावना की जाँच के लिए किया जाता है–
(a) मलेरिया (b) टाइफाइड
(c) हैजा (d) पीत ज्वार
ANS- B
(29) एस्टिगमेटिज्म एक बीमारी है–
(a) कानों की (b) आँखों की
(c) नाक की (d) गले की
ANS- B
(30) चेचक के टीका की खोज सर्वप्रथम किसने किया था–
(a) जोन्स साल्क (b) रोनाल्ड रॉस
(c) एडवर्ड जेनर (d) रॉबर्ट कोच
ANS- C
(31) मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है–
(a) जीवाणुओं द्वारा (b) विषाणुओं द्वारा
(c) कवकों द्वारा (d) कीटों द्वारा
ANS- C
(32) ओ.आर.टी किसके रोगोपचार से संबद्ध है–
(a) अरक्तता (b) बेरी बेरी
(c) कैंसर (d) अतिसार
ANS- D
(33) HIV संबंधित है–
(a) कैंसर (b) प्लेग
(c) हेपेटाइटिस (d) एड्स
ANS- D
(34) निमोनिया रोग किस अंग को प्रभावित करता है–
(a) फेफड़ा (b) जीभ
(c) यकृत (d) श्वास नली
ANS- A
(35) निमोनिया किसके कारण होता है–
(a) बैक्टीरिया (b) शैवाल
(c) कवक (d) वाइरस
ANS- A
(36) रिकेट्स है एक बीमारी–
(a) मांसपेशियों की (b) हड्डियों की
(c) खून की (d) टिशू उत्तिकाओं की
ANS- B
(37) किसके इलाज में कीमोथेरेपी उपयोग किया जाता है–
(a) कैंसर (b) ट्यूबरक्युलोसिस
(c) हेपेटाइटिस ए (d) आर्थराइटिस
ANS- A
(38) स्पांडिलाइटिस बीमारी किसे प्रभावित करती है–
(a) फेफड़ा (b) किडनी
(c) मेरूदंड (d) मस्तिष्क
ANS- C
(39) एथलीट फुट रोग किससे होता है–
(a) बैक्टीरिया (b) फंग्स
(c) प्रोटोज़ोआ (d) नीमार्थड
ANS- B
(40) टिटनस रोग किस जीवाणु से होता है–
(a) ट्राइको टीनैक्स (b) ट्राइकोमोनेस
(c) क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी (d) जियारडिया
ANS- C
(41) टिटनेस बीमारी को अन्य किस नाम से जाना जाता है–
(a) रिंग वर्म (b) लॉक्जॉ
(c) टिन्नीटस (d) एथलीट फुट
ANS- B
(42) सर्वप्रथम जीवाणु का पता लगाया–
(a) लुई पाश्चर (b) ल्यूवेन हॉक
(c) एडवर्ड जेनर (d) जोन्स सॉल्क
ANS- B
(43) लॉ ऑफ फ्लोटिंग सिद्धांत की खोज किसने की थी–
(a) नयूटन (b) राइट ब्रदर
(c) गैलीलियो (d) आर्कमिडीज
ANS- D
(44) जीव विज्ञान का जनक कहा जाता है–
(a) अरस्तू को (b) लैमार्क को
(c) डार्विन को (d) रदरफोर्ड को
ANS- A
(45) हालही में किस क्रिकेटर को पद्मा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया.?
(a) महेन्द्र सिंह धोनी (b) युवराज
(c) विराट कोहली (d) सौरभ गांगुली
ANS- A
THANK YOU PLEASE SHARE AND SUBSCRIBE MY CHANNEL ON YOUTUBE
Science & April Month 2018 Most Important Objective Type Current Affairs The Hindu PTI For All Exams
Science & April Month 2018 Most Important Objective Type Current Affairs The Hindu PTI For All Exams…