RRB NTPC/JE/GROUP D GK Model Paper 2019 Part 03 | RRB Railway GS NTPC Previous paper 2019… Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· निम्नलिखित में से कौन ताप और विधुत दोनों का अच्छा चालक है.?
(a) हीरा (b) एन्थ्रेसाइट
(c) ग्रेनाइट (d) ग्रेफाइट
· (2) अल्वेओली किसके भीतर मौजूद गुब्बारे के जैसी संरचनाएँ है.?
(a) फेफड़े (b) गुर्दा
(c) यकृत (d) ह्रदय
· (3) 6 जनवरी 2019 को अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है.?
(a) दिल्ली (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) कोई नहीं
past papers
· (4) क्या अन्य सभी कोशिकाओं से संख्या में अधिक होती है.?
(a) ल्यूकोसाइट्स (b) एरिथ्रोसाइट्स
(c) प्लेटलेट्स (d) कोई नहीं
· (5) सिंधु जल संधि के अनुसार कौन सी नदी पाकिस्तान द्वारा शासित नहीं होगी.?
(a) सिंधु (b) चिनाब
(c) झेलम (d) ब्यास
· (6) महासागर की गहराई को मापने के लिए किस मानव यंत्र का उपयोग किया जाता है.?
(a) गैल्वेनोमीटर (b) बैरोमीटर
(c) एण्डोस्कोप (d) फेदोमीटर
· (7) रेडॉन का निर्माण किसके अल्फा क्षय में होता है.?
(a) रेडियम (b) यूरेनियम
(c) एकटिनियम (d) थोरियम
· (8) खाद्य प्रसंस्करण इकाई से जारी होने वाला कौन सा यौगिक जल प्रदूषण का कारण बनता है.?
(a) सल्फर (b) नाइट्रिक एसिड
(c) अमोनिया (d) क्लोराइड
· (9) एक प्राकृतिक रेडियोधर्मी परमाणु के नाभिक से बाहर निकलने वाली विधुत चुम्बकीय तरंग है.?
(a) अल्फा रे (b) बीटा रे
(c) गामा रे (d) माइक्रोवेव
· (10) फॉस्फोरस से काम करने वाले व्यक्ति में निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी विकसित हो सकती है.?
(a) मिनीमाता रोग (b) फॉसी जबड़े
(c) पार्किसंस रोग (d) कोई नहीं
· (11) कार्बन निम्नलिखित में से किस बॉन्ड का निर्माण करता है.?
(a) आयनिक बंध (b) सहसंयोजक बंध
(c) धातु बंध (d) कोई नहीं
· (12) फोटोफोबिया किसकी कमी से होता है.?
(a) विटामिन B1 (b) विटामिन B2
(c) विटामिन B4 (d) विटामिन B6
· (13) निम्नलिखित में से कौन से अवयव में समान रासायनिक गुणधर्म होते हैं.?
(a) समस्थानिक (b) समभारिक
(c) समनयूट्रानिक (d) कोई नहीं
· (14) इनमें से कौन सा युद्ध कालीन शौर्य पुरस्कार है.?
(a) शौर्य चक्र (b) कीर्ती चक्र
(c) युद्ध सेवा पदक (d) परम वीर चक्र
· (15) मानव शरीर में मुहाँसे इनमें से किसके साथ जुड़े हैं.?
(a) एक्राइन ग्रंथि (b) अपस्रावी ग्रंथि
(c) त्वग्वसीय ग्रंथि (d) कोई नहीं
past papers
· (16) वी आर डिस्प्लेस्ड नामक पुस्तक की लेखक कौन है.?
(a) मलाला यूसूफजई (b) सलमा हायके
(c) एलिज़ाबेथ टेलर (d) कोई नहीं
· (17) कुनिया किस राज्य का एक पारम्परिक नृत्य है.?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) कर्नाटक (d) मध्य प्रदेश
· (18) 2020 में किस तारीख़ को ऑस्कर प्रसारित किया जाएगा.?
(a) फरवरी 9 (b) फरवरी 12
(c) फरवरी 14 (d) कोई नहीं
· (19) विश्व आर्थिक जनसभा की स्थापना किस वर्ष में हुई थी.?
(a) 1974 (b) 1976
(c) 1971 (d) 1972
· (20) वयस्क स्तनधारियों में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहाँ होता है.?
(a) किडनी (b) यकृत
(c) अस्थि मज्जा (d) प्लीहा
· (21) सीजर शब्द इनमें से किस खेल से संबंधित है.?
(a) हॉकी (b) कबड्डी
(c) कुश्ती (d) पोलो
· (22) किस राज्य के कतरनी चावल को भौगोलिक संकेत (GI) टैग मिला है.?
(a) महाराष्ट्र (b) गुजरात
(c) बिहार (d) झारखण्ड
· (23) भौतिक राशि प्रतिबल की इकाई क्या है.?
(a) न्यूटन सेकेंड (b) स्टेरेडियन
(c) पास्कल (d) जूल
· (24) दूसरा ओजोन छिद्र कहाँ पर पाया गया था.?
(a) अंटार्कटिका (b) आर्कटिक
(c) स्वीडन (d) उत्तरी गोलार्द्ध
· (25) शरीर का सबसे बड़ा लसीका अंग क्या है.?
(a) फेफड़ा (b) त्वचा
(c) दिल (d) प्लीहा
· (26) वृक्क या गुर्दे की कार्यात्मक विभाग को क्या कहा जाता है.?
(a) नयूरॉन (b) केशिकास्तवक
(c) नेफ्रॉन (d) मुत्रनली
· (27) ग्लैन्डर्ज एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप से निम्नलिखित जानवरों में भी होती है.?
(a) बकरियों और भेड़े (b) धोड़े और गधे
(c) गाय (d) भैंस
· (28) निम्नलिखित में से क्या एक रक्त रोग नहीं है.?
(a) लिंफोमा (b) थेलेसीमिया
(c) एनीमिया (d) डिमेंशिया
· (29) इनमें से कौन सा एक संवेदी अंग नहीं है.?
(a) मस्तिष्क (b) नेत्र
(c) कान (d) त्वचा
· (30) मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा क्या होता है.?
(a) मध्य मस्तिष्क (b) मेरुशीर्ष
(c) प्रमस्तिष्क (d) कोई नहीं
· (31) निम्नलिखित में से किस को प्लांट किंगडम के उभयचर कहा जाता है.?
(a) ब्रायोफाइट्स (b) शैवाल
(c) टेरिडोफाइट (d) कोई नहीं
· (32) कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन C
(c) विटामिन D (d) विटामिन K
· (33) कौन सा नियम दर्शाता है कि अच्छे अवशोषक ही अच्छे उत्सर्जक होते हैं.?
(a) स्टीफन का नियम (b) किरचॉप का नियम
(c) पास्कल का नियम (d) केप्लर का नियम
· (34) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट का सामान्य नाम क्या है.?
(a) पानी (b) ब्लीचिंग पाउडर
(c) बेकिंग सोडा (d) बेकिंग पाउडर
· (35) आतिशबाजी में देखा जाने वाला गहरा लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है.?
(a) सोडियम (b) बेरियम
(c) क्रोमियम (d) स्ट्रांशियम
· (36) जस्ते के साथ लेपन करके लोहे की रक्षा करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है.?
(a) शमन (b) गैल्वनीकरण
(c) जंग लगना (d) धातुकर्म
· (37) निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने प्लोटेशन के नियम की खोज की.?
(a) न्यूटन (b) एडिसन
(c) आर्किमिडीज (d) जॉन डाल्टन
· (38) निम्न में से कौन सा विकल्प ह्रदय से शरीर के अन्य हिस्सों में ऑक्सीजन युक्त रक्त लाता है.?
(a) नस (b) धमनी
(c) केशिका (d) वेन्यूल
· (39) किस पेड़ को ग्रीन गोल्ड के नाम से जाना जाता है, लेकिन वह एक पारिस्थितिकीय आपदा है.?
(a) नीलगिरी (b) पीपल
(c) बरगद (d) कोई नहीं
· (40) इंदिरा गांधी वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित किस राज्य में स्थित है.?
(a) छत्तीसगढ़ (b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) केरल