RRB NTPC GK Model Paper 2019 Part 03 | RRB Railway GS NTPC Previous paper 2019 / Railway JE Group D… Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· नागार्जुन सागर परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है.?
(a) कावेरी (b) इंडस
(c) गोदावरी (d) कृष्णा
· (2) बालपक्रम अभयारण्य किस राज्य में स्थित है.?
(a) असम (b) ओडिशा
(c) मेघालय (d) तेलंगाना
· (3) चंबल नदी के तट पर कौन सा शहर स्थित है.?
(a) अहमदाबाद (b) कोटा
(c) अयोध्या (d) बदरीनाथ
· (4) अफ्रीका के घास के मैदानों को किस नाम से जाना जाता है.?
(a) सवाना (b) डाउन्स
(c) पम्पास (d) प्रेयरीज
· (5) जरवानी जलप्रपात निम्न में से किस अभयारण्य के भीतर स्थित है.?
(a) रक्षा द्वीप वन्यजीव अभयारण्य
(b) बारेन द्वीप वन्यजीव अभयारण्य
(c) शूल्पनेश्वर वन्य जीव अभयारण्य
(d) कोई नहीं
· (6) तरंग कटाव से बनने वाली भूमि को क्या कहते हैं.?
(a) गुफा (b) संकरी रेती
(c) समुद्र तट (d) कोई नहीं
· (7) कौन सी निश्चित तारीख़ पर सूर्य पृथ्वी से निकटतम दूरी पर रहता है.?
(a) 22 दिसंबर (b) 3 जनवरी
(c) 14 अगस्त (d) 9 सितंबर
· (8) कौन सी यह प्रक्रिया है जिसमें वन को फिर से लगाया जाता है जो पहले कभी मौजूद था और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया.?
(a) झुम खेती (b) पुनवर्निकरण
(c) ग्रीनहाउस (d) कोई नहीं
· (9) किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अन्तराष्ट्रीय सीमा है.?
(a) बांग्लादेश (b) भूटान
(c) नेपाल (d) पाकिस्तान
· (10) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य झारखण्ड के साथ अपनी सीमा को साझा नहीं करता.?
(a) छत्तीसगढ़ (b) उड़ीसा
(c) मध्यप्रदेश (d) कोई नहीं
· (11) तटीय क्षेत्रों के निकट किसके कारण रात के समय भूमि पर तापमान कम हो जाता है.?
(a) थल समीर (b) समुद्र समीर
(c) तटों पर कम आबादी (d) कोई नहीं
· (12) निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह कौन सा है.?
(a) विशाखापट्टनम (b) कोच्चि
(c) मुंबई (d) कोई नहीं
· (13) डांगरी नदी किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है.?
(a) घग्गर (b) सरस्वती
(c) यमुना (d) साहिबी
· (14) किस भारतीय राज्य का रेल नेटवर्क सबसे बड़ा है.?
(a) राजस्थान (b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश (d) महाराष्ट्र
· (15) लेना नदी किस देश से होकर बहती है.?
(a) चीन (b) यूएसए
(c) ब्राजील (d) रूस
· (16) निम्न में से कौन सा अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का केंद्र है.?
(a) कर्ण प्रयाग (b) देव प्रयाग
(c) रुद्र प्रयाग (d) नन्द प्रयाग
· (17) निम्न में से कौन सी मिट्टी जलमग्न आंशिक रूप से विघटित वनस्पति पदार्थ से बनी होती है.?
(a) अल्केलाइन मिट्टी (b) रेगिस्तानी मिट्टी
(c)वन मिट्टी (d) पीट मिट्टी
· (18) मेरियाना गर्त पृथ्वी के पानी में सर्वाधिक गहरा गर्त है, वह निम्नलिखित में से किस महासागर में स्थित है.?
(a) अटलांटिक महासागर (b) आर्कटिक महासागर
(c) हिंद महासागर (d) प्रशांत महासागर
· (19) विच्छेदक नदी के घुमाव में बनी झील को क्या कहते हैं.?
(a) प्लेया झील (b) उत्कामय झील
(c) ऑक्स बो झील (d) कोई नहीं
· (20) सौर मंडल का सबसे बड़ा कौनसा ग्रह है.?
(a) शुक्र (b) बृहस्पति
(c) शनि ग्रह (d) अरुण ग्रह
· (21) निम्नलिखित बयानों के बीच कौन सी अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा के बारे में सच है.?
(a) यह 180° देशांतर है (b) यह सीधी रेखा है
(c) यह एक बड़ी रेखा है (d) कोई नहीं
· (22) अधिकांश नदियाँ डेल्टा से न बहकर पश्चिम घाट के पश्चिम से बहती है क्योंकि—
(a) अधिक ढ़ाल (b) कम वेग
(c) वनस्पति मुक्त झेत्र की कमी (d) कोई नहीं
· (23) भारत के सबसे अधिक क्रोमाइट को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहाँ स्थापित किया है.?
(a) सिंहभूम (b) मणिपुर
(c) कटक (d) हुबली
· (24) निम्नलिखित में से कौनसा जल समूह सबसे छोटा है.?
(a) आर्कटिक सागर (b) हडसन सागर
(c) जापान सागर (d) कोई नहीं
· (25) निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य राजस्थान में नहीं है.?
(a) सरिस्का राष्ट्रीय पार्क (b) सांभर वन्यजीव अभयारण्य
(c) राजा जी राष्ट्रीय पार्क (d) कोई नहीं
· (26) निम्नलिखित में से किस नदी पर भारत–पाक बगालिहार परियोजना चल रही है.?
(a) झेलम (b) चिनाब
(c) बीस (d) कोई नहीं
· (27) पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र है.?
(a) बायोम (b) जलमंडल
(c) स्थल मंडल (d) जीव मंडल
· (28) पवन की अपवाहन क्रिया (डिफ्लेंटिग एक्शन) के कारण बने गर्तों को क्या कहा जाता है.?
(a) प्लाया (b) यारडांग
(c) बालू टिब्बा (d) कोई नहीं
· (29) प्रमुख दक्षिण पश्चिम एशियाई तेल झेत्र कहाँ स्थित है.?
(a) अरब मरुस्थल
(b) फारस की खाड़ी के तटीय झेत्र
(c) रब अल खली मरुस्थल
(d) कोई नहीं
· (30) ओजोन परत कहाँ पाई जाती है.?
(a) क्षोभमंडल (b) आयनमंडल
(c) समतापमंडल (d) बहि्रमंडल