RRB NTPC GK Model Paper 2019 Part 01 | RRB Railway GS NTPC Previous paper 2019 / Railway JE Group D…
Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· 2020 T-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कौन सन्यास लेगा.?
(a) सुरेश रैना (b) रोहित शर्मा
(c) लसिथ मलिंगा (d) कुमार संगाकीरा
· (2) मार्च 2019 में पहला इंडियन सुपर लीग फुटबॉल खिताब किसने जीता.?
(a) बेंगलुरु एफसी (b) केरल बलास्टर्स एफसी
(c) मुंबई सिटी एफसी (d) कोई नहीं
· (3) मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलियन ग्राप्री किसने जीता.?
(a) निको रोसबर्ग (b) लुईस हैमिल्टन
(c) वाल्टेरी बोटास (d) कोई नहीं
· (4) निम्नलिखित में से किसने अपने परिसर में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ स्थापित करने हेतु इसरो के साथ समझौता किया है.?
(a) IIT गुवाहाटी (b) IIT रुड़की
(c) IIT कानपुर (d) IIT दिल्ली
· (5) मार्च 2019 में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) का अध्यक्ष किसे चुना गया है.?
(a) के.एम.मैममेन (b) पवन कल्याण
(c) रमणी जोसेफ (d) कोई नहीं
· (6) निम्नलिखित में से किसे मार्च 2019 में गोवा के उप मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.?
(a) विजय सरदेसाई (b) पवन कल्याण
(c) सुदीन धवलीकर (d) a & c दोनों
· (7) मार्च 2019 में मुंबई में भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का प्रभार किसने लिया.?
(a) अजीत कुमार (b) ए.ए.पावर
(c) संजय जसजीत सिंह (d) अनिल कुमार अमन
· (8) मार्च 2019 में कोहलर फाउंडेशन द्वारा हंस किलियन पुरस्कार कहाँ स्थापित किया गया था.?
(a) लाओस (b) फ्रांस
(c) सिंगापुर (d) जर्मनी
· (9) मार्च 2019 में भारत प्रशांत सहयोग पर पहली उच्च स्तरीय वार्ता कहाँ हुई थी.?
(a) इंडोनेशिया (b) जापान
(c) भारत (d) मलेशिया
· (10) बैंकाक में आयोजित 38वीं महासभा में एशिया ओलंपिक परिषद की स्थायी समिति में किसे शामिल किया गया था.?
(a) सरताज सिंह (b) अमन कुमार
(c) बलबीर सिंह (d) सरदार सिंह
· (11) विश्व क्षयरोग दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है.?
(a) 27 मार्च (b) 25 मार्च
(c) 24 मार्च (d) 28 मार्च
· (12) द हिंदू इंस्पिरेशन अचीवमेंट अवार्ड 2019 किसने प्राप्त किया.?
(a) विनीता बाली (b) प्रीति श्रीनिवासन
(c) इंद्रा नूई (d) कोई नहीं
· (13) सबसे बड़ा एक कोशिकीय जीव है—
(a) यीस्ट (b) एसीटेबुलेरिया
(c) एसीटोबैक्टर (d) अमीबा
· (14) नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग में डी.एन.ए. होता है.?
(a) तारककेंद्र (b) गॉल्जी उपकरण
(c) लाइसोसोम (d) माइटोकांड्रिया
· (15) निम्नलिखित में से किसको सेल का पॉवर प्लांट भी कहा जाता है.?
(a) गॉल्जीकाय (b) माइटोकांड्रिया
(c) राइबोसोम (d) लाइसोसोम
· (16) पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है—
(a) माइटोकांड्रिया (b) कोशिका भित्ति
(c) जीव हत्या की उपस्थिति (d) कोशिका केंद्रक
· (17) न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ मिलता है.?
(a) राइबोसोम (b) अंतद्रव्यी जालिका
(c) माइटोकांड्रिया (d) गॉल्जीकाय
· (18) निम्न में से किस कोशिकांग को कोशिका का पावर हाउस कहते हैं.?
(a) राइबोसोम (b) माइटोकांड्रिया
(c) कोशिका झिल्ली (d) सेन्ट्रोसोम
· (19) निम्न में से किस कोशिकाद्रव्यी कोशिकांग को यूकैरियॉटिक कोशिकाओं के भीतर प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएं माना जाता है.?
(a) सूत्र कणिका (माइटोकांड्रिया) (b) गॉल्जीकाय
(c) लाइसोसोम (d) ग्लाइऑक्सिसोम
· (20) निम्न में से किस कोशिकांग को एटम बम कहते हैं.?
(a) सूक्ष्मनलिका (b) न्यूक्लिओलस
(c) गॉल्जीकाय (d) लाइसोसोम
· (21) यूकैरियॉटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है.?
(a) फॉस्फोलिपिड (b) लिपोप्रोटीन
(c) फॉस्फोलिपो प्रोटीन (d) फॉस्फो प्रोटीन
· (22) प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है.?
(a) प्रोटीन से (b) लिपिड से
(c) कार्बोहाइड्रेट से (d) ए और बी से
· (23) सेलुलोज भित्ति किसके सेलों में पायी जाती है.?
(a) जंतु (b) बैक्टीरिया
(c) फंजाई (कवक) (d) पौधे
· (24) मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में संपन्न होता है—
(a) अग्नाशय (b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत (d) अमाशय
· (25) खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जिह्वा के किस भाग में होती है.?
(a) अगले (b) अंदर
(c) पाशर्व (d) मध्य
· (26) लार निम्न में से किसके पाचन में सहयोग करती है.?
(a) स्टार्च (b) प्रोटीन
(c) रेशे (d) वसा
· (27) पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह—
(a) अनिवार्य अमीनों अम्ल से भरपूर होता है
(b) बाजार में सस्ता होता है
(c) सुपाच्य होता है
(d) स्वादिष्ट होता है
· (28) अमीनो अम्ल की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है.?
(a) लिपिड (b) प्रोटीन
(c) कार्बोहाइड्रेट (d) ऐल्केलॉयड
· (29) मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं—
(a) डायलिसिस (b) हिमोलेसिस
(c) ओसमोसिस (d) पैरालेसिस
· (30) डायस्टेज इन्जाइम का स्रोत है—
(a) लार ग्रंथि (b) अमाशय
(c) यकृत (d) अग्नाशय