RRB GROUP D/RPF/RPSF/ SI | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS…. Download PDF- Click Here
Like Share& Support
· सल्फर का उपयोग होता है—
(a) डायनामाइट में (b) गनपॉउडर में
(c) बारूद में (d) उपयुक्त सभी
· (2) कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है—
(a) विटामिन ए (b) कार्बोहाइड्रेट
(c) विटामिन सी (d) प्रोटीन
· (3) मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौन सा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है.?
(a) आयतन (b) द्रव्यमान
(c) भार (d) घनत्व
· (4) हड्डियों ओर दांतों में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं.?
(a) कैल्सियम क्लोराइड (b) कैल्सियम बोरेट
(c) कैल्सियम फॉस्फेट (d) कैल्सियम सल्फेट
· (5) किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकरक के रूप में किया जाता है.?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) सलफ्यूरिक अम्ल
(c) एसिटिक अम्ल (d) नाइट्रिक अम्ल
· (6) विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है—
(a) निष्पंदन द्वारा (b) वाष्पीकरण द्वारा
(c) निस्तारण द्वारा (d) अवसादन द्वारा
· (7) पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर—
(a) नाइट्रोजन गैस निकलती है
(b) ऑक्सीजन गैस निकलती है
(c) हाइड्रोजन गैस निकलती है
(d) कोई नहीं
· (8) समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि अपनाई जाती है.?
(a) ऊधर्वपातन (b) वाष्पीकरण
(c) क्रिस्टलीकरण (d) आसवन
· (9) किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेवल धी में परिवर्तित किया जाता है.?
(a) हाइड्रोजनीकरण (b) आसवन
(c) उपचयन (d) अपचयन
· (10) पॉलीथीन का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण द्वारा होता है.?
(a) मीथेन (b) एसीटिलीन
(c) इथाईलीन (d) स्टाईरीन
· (11) सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं.?
(a) ऑक्सीजन (b) सिलिकॉन
(c) कार्बन (d) नाइट्रोजन
· (12) किण्वन प्रक्रिया में निम्नलिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है.?
(a) इथाइल अल्कोहल (b) मिथाइल अल्कोहल
(c) एसिटिक अम्ल (d) खमीर
· (13) कण द्वारा चले मार्ग की प्रकृति निर्धारित होती है—
(a) त्वरण से (b) वेग से
(c) विस्थापन से (d) उपयुक्त सभी
· (14) निम्न में से कौन सा अ–संरक्षित बल है.?
(a) गुरुत्वाकर्षण का बल (b) श्यानता का बल
(c) अन्तरपरमाण्वीय बल (d) स्थिर विधुत बल
· (15) पंडित शिवकुमार शर्मा निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के विशेषज्ञ हैं.?
(a) तबला (b) सरोद
(c) वायलिन (d) संतूर
· (16) निम्नलिखित में से नृत्य का शास्त्रीय रूप कौन सा है.?
(a) मणिपुरी (b) मयूरभंज का छउ
(c) भंगड़ा (d) चांग
· (17) विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी.?
(a) 1991 (b) 1995
(c) 1997 (d) 1999
· (18) टू लाइब्ज किसने लिखी है.?
(a) विक्रम सेठ (b) किरण देसाई
(c) अरुंधति रॉय (d) खुशवंत सिंह
· (19) बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है.?
(a) आगरा में (b) लखनऊ में
(c) पटना में (d) इलाहाबाद में
· (20) कौन सा दिन अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है.?
(a) 10 दिसम्बर (b) 24 अक्टूबर
(c) 25 नवम्बर (d) कोई नहीं
· (21) ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है.?
(a) साहित्य (b) इतिहास
(c) नाटक (d) नृत्य
· (22) राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रही विनेश फोगाट का संबंध किस खेल से है.?
(a) भारोत्तोलन (b) बैडमिंटन
(c) कुश्ती (d) निशानेबाजी
· (23) आठवें वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया.?
(a) हैदराबाद में (b) गाँधी नगर में
(c) नई दिल्ली में (d) मुंबई में
· (24) अमेरिका के लास वेगास में आयोजित 66वीं मिस यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता.?
(a) मानुषी छिल्लर (b) डेमी ले नेल पीटर्स
(c) मेरी लॉ पॉज (d) श्वेता दिक्षित
· (25) अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 25 नवम्बर को (b) 25 अक्टूबर
(c) 5 अगस्त (d) 15 नवम्बर
· (26) मलेशिया में संपन्न अंडर 19 यूवा एशिया कप 2017 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता.?
(a) पाकिस्तान (b) भारत
(c) अफगानिस्तान ने (d) बांग्लादेश
· (27) रग्बी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है.?
(a) फ्रांस को (b) अमेरिका
(c) कनाडा (d) जर्मनी
· (28) तेलंगाना राज्य में किसे दूसरी आधिकारिक भाषा को दर्जा प्रदान किया गया.?
(a) उर्दु (b) कन्नड़
(c) हिन्दी (d) तेलगू
· (29) संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजित किया गया.?
(a) जेनेवा (b) नई दिल्ली
(c) बॉन (d) टोक्यो
· (30) गोवा में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा आयोजित दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास का नाम क्या था.?
(a) राष्ट्र शक्ति (b) सागर कवच
(c) मित्र शक्ति (d) सागर चिन्ह
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel