RRB GROUP D/RPF/RPSF/ SI | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS…
Like Share& Support
· बिहार के राज्यपाल कौन हैं.?
(a) लाल जी टंडन (b) सत्यपाल मलिक
(c) केसरी नाथ त्रिपाठी (d) कोई नहीं
· (2) आनुवंशिक के जनक कौन है.?
(a) ग्राहम वेल (b) मेंडल
(c) अरस्तू (d) न्यूटन
· (3) सूर्य में ऊर्जा का स्रोत कौन सा है.?
(a) नाभिकीय संलयन (b) सौर ऊर्जा
(c) गुरुत्वाकर्षण (d) कोई नहीं
· (4) चिकनगुनिया बुखार उत्पन्न करने वाले विषाणु का प्राथमिक वाहक होता—
(a) मक्खी (b) एडिस एजेपटी
(c) मुर्गी (d) कोई नहीं
· (5) माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार किस वर्ष हुआ.?
(a) 1957 (b) 1858
(c) 1971 (d) 2007
· (6) बैलिस्टिक मिसाइल का अविष्कार कब हुआ था.?
(a) 1958 (b) 1649
(c) 2004 (d) 1944
· (7) मोटरसाइकिल का अविष्कार किसने किया.?
(a) न्यूटन (b) चैडविक
(c) डेमलर (d) ग्राहम वेल
· (8) राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए.?
(a) 25 वर्ष (b) 35 वर्ष
(c) 18 वर्ष (d) 23 वर्ष
· (9) सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था.?
(a) अलेक्जेंडर (b) मेंडलिफ
(c) जोसेफ मेरी (d) कोई नहीं
· (10) कौन सार्क का 8वाँ सदस्य बन गया है.?
(a) नेपाल (b) भारत
(c) पाकिस्तान (d) अफगानिस्तान
· (11) डिगो क्या है.?
(a) गाय (b) भेड़
(c) कुत्ता (d) बिल्ली
· (12) बाल्फगंग पाउली किस देश के निवासी थे.?
(a) आस्ट्रिया (b) नेपाल
(c) भारत (d) चीन
· (13) पेनिसिलिन प्रतिजैविक निम्न में मिलता है.?
(a) पौधे से (b) कवक से
(c) मच्छर से (d) कोई नहीं
· (14) किस राज्य में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन लागू किया गया.?
(a) जम्मू कश्मीर (b) पंजाब
(c) बिहार (d) हिमाचल
· (15) विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 12 जुलाई (b) 12 अगस्त
(c) 11 सितंबर (d) 11 जुलाई
· (16) पोपा ज्वालामुखी कहाँ स्थित है.?
(a) असम में (b) केरल में
(c) म्यांमार में (d) कोई नहीं
· (17) भारत कब से संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है.?
(a) 2004 (b) 1945
(c) 1948 (d) 2015
· (18) ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है—
(a) इज़रायल (b) जकार्ता
(c) केनवरा (d) पोंग
· (19) द पैलेस ऑफ वर्साय कहाँ स्थित है.?
(a) जापान (b) चीन
(c) भारत (d) फ्रांस
· (20) विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना.?
(a) 1956 (b) 1976
(c) 2004 (d) 2006
· (21) संसार में प्रथम जल ऊर्जा उत्पन्न करने वाला देश—
(a) नॉर्वे (b) चीन
(c) भारत (d) पाकिस्तान
· (22) मंकी बुफे फेस्टिवल किस देश में मनाया जाता है.?
(a) केरल (b) थाईलैंड
(c) चीन (d) भूटान
· (23) सबसे ऊंचे जल प्रपात का नाम क्या है.?
(a) एंजेल फॉल्स (b) मैरीन
(c) मेरीयाना (d) कोई नहीं
· (24) विश्व की सबसे लम्बी नदी कौनसी है.?
(a) अमेज़न (b) नील नदी
(c) ब्रहापुत्र (d) कोई नहीं
· (25) लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है.?
(a) टायलिन (b) लैक्टोज
(c) सुक्रोज (d) कोई नहीं
· (26) पौधों के गौण विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन सा ऊतक जिम्मेदार है.?
(a) टिनीया (b) फ्लोएम
(c) केंबियम (d) कोई नहीं
· (27) निम्नलिखित में से कौन सी भारत सरकार की प्रमुख योजना उड़ान से संबंधित है.?
(a) कृषि (b) रक्षा
(c) समाजीक न्याय (d) नागरिक उड्डयन
· (28) भारत मे चंद्रमा मिशन को क्या नाम दिया गया है.?
(a) मिशन मंगल (b) चंद्रयान प्रथम
(c) कल्पना (d) कोई नहीं
· (29) भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे.?
(a) सरदार बल्लभ भाई पटेल (b) मोरारजी देसाई
(c) गुलजारीलाल नंदा (d) जवाहरलाल नेहरू
· (30) सौभाग्य योजना निम्न में से क्या प्रदान करने के लिए लांच की गई है.?
(a) बिजली कनेक्शन (b) गैस कनेक्शन
(c) मुफ्त शौचालय (d) फ्री इंटरनेट
· (31) पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी.?
(a) शेख हसीना (b) हिना रब्बानी
(c) बेनज़ीर भुट्टो (d) कोई नहीं
· (32) टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था.?
(a) जे एल वेयर्ड (b) लुईस ब्रेल
(c) लॉरेंस (d) कोई नहीं
· (33) गीत गोविंद के लेखक कौन हैं.?
(a) विद्यापति (b) जयदेव
(c) वेद व्यास (d) विष्णुगुप्त
· (34) किस देश ने 5वां महिला कैरम विश्वकप जीता.?
(a) नेपाल (b) चीन
(c) भारत (d) जापान
· (35) भारत ने किस देश में अपना सबसे बड़ा वीजा केंद्र खोला है.?
(a) ब्राजील (b) ब्रिटेन
(c) बांग्लादेश (d) नेपाल
· (36) भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए किस मंत्रालय ने मिशन सत्यनिष्ठ लॉन्च किया है.?
(a) वाणिज्यिक मंत्रालय (b) सड़क परिवहन मंत्रालय
(c) रेल मंत्रालय (d) कोई नहीं
· (37) जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व—
(a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है
(c) बराबर रहता है (d) पता नहीं
· (38) घास के अध्ययन को क्या कहा जाता है.?
(a) एग्रोस्टोलॉजी (b) साइकोलॉजी
(c) फाईकोलॉजी (d) कोई नहीं
· (39) हमारे शरीर में ग्लूकोज किस रूप में संग्रहीत होता हैं.?
(a) शर्करा (b) इंसुलिन
(c) ग्लाइकोजन (d) वसा
· (40) मानव का वैज्ञानिक नाम क्या है.?
(a) बॉस इंडिकस (b) होमोसेपियंस
(c) मानक्रेटीका (d) कोई नहीं
· (41) पुस्तक 2 जी सागा अनफोल्ड्स के लेखक कौन है.?
(a) अंडीमुथु राजा (b) अरुन्धती रॉय
(c) आर के सिंह (d) अमिताभ बच्चन
· (42) अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 21 फरवरी (b) 21 मार्च
(c) 21 अप्रैल (d) 21 मई
· (43) वाराणसी में गंगा नदी के किनारे योगी आदित्यनाथ द्वारा उदघाटन किए गए पहले हाई टेक क्रूज का नाम क्या है.?
(a) भागीरथी (b) अलकनंदा
(c) क्रूज योगी (d) कोई नहीं
· (44) एशियाई खेलों के 18वें संस्करण के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी के रुप में किसे नामित किया गया है.?
(a) इक्को रिकको (b) रोमर जॉन
(c) मैरीना रॉवी (d) बेंजामिन
· (45) किस राज्य में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने 1 सितम्बर 2018 को डिजिटल गांव का उदघाटन किया.?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल (d) असम
· (46) 18 अगस्त 2018 को 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन का उदघाटन कहाँ किया गया था.?
(a) जापान (b) नई दिल्ली
(c) मॉरीशस (d) कोई नहीं
· (47) पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है.?
(a) शेख हसीना (b) इमरान खान
(c) नवाज शरीफ़ (d) जावेद खान
· (48) 2018 में माली का राष्ट्रपति किसे निर्वाचित किया गया है.?
(a) इब्राहिम बोबाकर कीता (b) जावेद शेख
(c) बलादमिर कीता (d) कोई नहीं
· (49) किस देश में पहली बार महिला मैराथन प्रतियोगिता आयोजित किया गया.?
(a) भारत (b) सऊदी अरब
(c) इज़रायल (d) चीन
· (50) आपको आज का ये क्विज़ कैसा लगा.?
(a) अच्छा (b) बहुत अच्छा
(c) बेकार (d) सुपर से भी ऊपर
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel