RRB GROUP D/RPF/RPSF/ SI | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS…
Like Share& Support
· त्वचा का रंग प्रदान करने वाला वर्णक है—
(a) करोटिन (b) मेलानिन
(c) जिलेटिन (d) हेमोगलोबिन
· (2) हिमालय पर्वतारोही संस्थान कहाँ है.?
(a) दार्जिलिंग (b) देहरादून
(c) शिमला (d) दिसपुर
· (3) जल के हिमीकरण के होने पर इसका ताप—
(a) घटता है (b) अपरिवर्तित रहता है
(c) बढ़ता है (d) घटता बढ़ता है
· (4) प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियो तरंगों का वेग—
(a) कम होता है (b) अधिक होता है
(c) एकसमान होता है (d) अनन्त होता है
· (5) निम्नलिखित में से कौन सी सदिश राशि है.?
(a) द्रव्यमान (b) समय
(c) घनत्व (d) त्वरण
· (6) बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है—
(a) एनीमोमीटर (b) रेनगेज
(c) नेफोस्कोप (d) हाइग्रोमीटर
· (7) अम्लीय वर्षा में प्रायः क्या अधिक मात्रा में होता है.?
(a) कार्बोनिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल (d) सलफ्यूरिक अम्ल
· (8) सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण है—
(a) नाभिकीय विखण्डन (b) रेडियोएक्टिवता
(c) ऊष्मा (d) नाभिकीय संलयन
· (9) निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ अतिशीतित द्रव है.?
(a) आइसक्रीम (b) अमोनिया
(c) काँच (d) लकड़ी
· (10) निम्नलिखित में से वह कौन सा पदार्थ है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों की बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक है.?
(a) प्रोटीन (b) विटामिन
(c) वसा (d) दूध
· (11) बिच्छू का विष कहाँ पर होता है.?
(a) पैरों में (b) हाथ में
(c) मुँह में (d) डंक में
· (12) रक्त स्कन्दन में कौन सा विटामिन क्रियाशील होता है.?
(a) विटामिन D (b) विटामिन A
(c) विटामिन C (d) विटामिन K
· (13) पीलिया रोग किसके संचरण से होता है.?
(a) मस्तिष्क (b) यकृत
(c) गुर्दा (d) प्लीहा
· (14) हाल ही में जारी की गई हैप्पीनेस इंडेक्स सूची में भारत को किस स्थान पर रखा गया है.?
(a) 133वां (b) 145वां
(c) 99वां (d) 110वां
· (15) हाल ही में विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ.?
(a) बॉर्न (b) अबू धाबी
(c) मनीला (d) जेनेवा
· (16) राष्ट्रीय युवा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है.?
(a) 9 जनवरी (b) 12 जनवरी
(c) 9 अगस्त (d) 12 अगस्त
· (17) 15 जनवरी 2018 को पंडित दास गुप्ता का निधन हो गया। वह किस क्षेत्र से संबंधित थे.?
(a) सरोद वादन से (b) गायन से
(c) तबला से (d) कोई नहीं
· (18) किस प्रख्यात जीव विज्ञानी को केन्द्र सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार मार्च 2018 में नियुक्त किया गया.?
(a) के विजय राघवन (b) प्रो. नागेश्वर देसाई
(c) शवाद रहीम (d) के एन चिदम्बरम
· (19) प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया.?
(a) हैदराबाद (b) गुजरात
(c) नई दिल्ली (d) लखनऊ
· (20) हाल ही में सिक्किम का ब्रांड एंबेसडर किसे घोषित किया गया.?
(a) ए आर रहमान (b) विराट कोहली
(c) अजय देवगन (d) अमिताभ बच्चन
· (21) 25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया.?
(a) वाराणसी (b) पटना
(c) नागपुर (d) गाँधीनगर
· (22) आत्मनिर्भरता का लक्ष्य कौन सी योजना में रखा गया था.?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
· (23) हैरी पॉटर एण्ड द हाफ ब्लड प्रिंस नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है.?
(a) डी पी मिश्रा (b) जे के रॉउलिंग
(c) शोभा डे (d) अमित चौधरी
· (24) शरीर में रक्ताल्पता की बीमारी का नाम है—
(a) पीलिया (b) डायबिटीज
(c) एनीमिया (d) कैटेरेक्ट
· (25) निम्नलिखित में से किसका उसके वाष्पन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.?
(a) द्रव का तापमान (b) द्रव का क्षेत्रफल
(c) द्रव का द्रव्यमान (d) द्रव का पृष्ठीय फैलाव
· (26) निम्नलिखित मे से सबसे हल्का है—
(a) प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन (d) ड्यूट्रॉन
· (27) विकास के सिद्धांत पर बल दिया था—
(a) डार्विन ने (b) मेण्डल ने
(c) चैडविक ने (d) आइन्स्टीन ने
· (28) निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस नहीं है.?
(a) भोप अंगार गैस (b) प्रोड्यूसर गैस
(c) ह्रास गैस (d) मार्श गैस
· (29) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है.?
(a) फास्फोरस (b) सोडियम
(c) लोहा (d) गंधक
· (30) ऐल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है.?
(a) मोनानाइट (b) एन्थ्रासाइट
(c) बॉक्साइट (d) थोरियम
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
nice qustions &
pdf