RRB ALP/GROUP D/RPF | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS… Download PDF- Click Here
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Buy Onlilne Test Serice By TestBook – Click Here
Like Share& Support
· मुद्रा का अवमूल्यन किसको बढ़ाने में सहायक होता है.?
(a) आयात (b) निर्यात
(c) पर्यटन (d) राष्ट्रीय आय
· (2) वह प्रत्यावर्ती राशि जो दूसरी प्रत्यावर्ती राशि की अपेक्षा बाद में अपने शिखर मान पर पहुँचे, क्या कहलाती है.?
(a) लैगिंग राशि (b) इनफेज राशि
(c) लीडिंग राशि (d) सदिश राशि
· (3) वैधुत मापक यंत्र विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करते हैं.?
(a) ऊष्मीय प्रभाव (b) चुम्बकीय प्रभाव
(c) प्रकाशीय प्रभाव (d) उपरोक्त सभी
· (4) देश के स्टॉक एक्सचेंज को कौन नियमित रखता है.?
(a) BSE (b) RBI
(c) ISE (d) SEBI
· (5) दक्षिणी कमान का युद्धाभ्यास “हमेशा विजयी” किस राज्य में जारी है.?
(a) उत्तराखण्ड (b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार (d) राजस्थान
· (6) सल्फर ने अपना नाम किस भाषा से लिया है.?
(a) लैटिन (b) संस्कृत
(c) यूनानी (d) मंडेरिन
· (7) एक प्रकार की वर्षा जो हवा के पहाड़ियों की पट्टी के साथ ऊपर उठने के कारण होती है, कहलाती है—
(a) प्रति चक्रवाती (b) संवहनीय
(c) चक्रवाती (d) पर्वतीय
· (8) लाहकेन (Lichen) और झिल्ली (Mucosa) वनस्पति मुख्यतः किस क्षेत्र की है.?
(a) गर्म रेगिस्तानी क्षेत्र (b) मेडिटेरेनियन क्षेत्र
(c) शीतोष्ण क्षेत्र (d) टुन्ड्रा क्षेत्र
· (9) निम्नलिखित में से कौन सा आम तौर पर कंप्यूटर का एक पैरिफरल नहीं माना जाता है.?
(a) माउस (b) कीबोर्ड
(c) प्रिंटर (d) हार्ड ड्राइव
· (10) शुद्ध पानी किस प्रकार का विधुतीय चालक है.?
(a) औसत (b) अच्छा
(c) खराब (d) सुपर
· (11) ना चिपकने वाले बर्तन पर किसका लेप लगा होता है.?
(a) वेल्क्रो (b) तेल
(c) टेफलोन (d) पोलीस्टाइरीन
· (12) जल जनित रोगों को इससे नियंत्रित किया जा सकता है—
(a)पानी के कीटाणुशोधन (b) पानी के कीटाणुनाशन
(c) पानी के विखनिजीकरण (d) पानी के अलवणीकरण
· (13) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 जोड़ता है—
(a) मुंबई – नागपुर (b) मुंबई – चेन्नई
(c) नागपुर – हैदराबाद (d) बैंगलोर – मैसूर
· (14) कुचीपुड़ी नृत्य शैली का उदगम हुआ है—
(a) तमिलनाडु में (b) केरल में
(c) आंध्र प्रदेश में (d) उत्तर प्रदेश में
· (15) त्रिपुरा की राजधानी है—
(a) गंगटोक (b) कोहिमा
(c) अगरतला (d) ईटानगर
· (16) बारूद में मुख्य रूप से क्या शामिल होता है.?
(a) कैल्शियम सल्फेट (b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) लीड सल्फाइड (d) जिंक सल्फाइड
· (17) लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें है—
(a) अवरक्त किरणें (b) पराबैंगनी किरणें
(c) रेडियो–तरंगें (d) सूक्ष्म तरंगे
· (18) प्रमुख वायु प्रदूषक का एक उदाहरण है—
(a) ऑक्सीजन (b) हीलियम
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) कार्बन डाईऑक्साइड
· (19) पानी के छोते छोते बुलबुलों के गोल होने का कारण है—
(a) गुरुत्व (b) दाब
(c) श्यानता (d) पृष्ठ तनाव
· (20) कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है—
(a) हीरा (b) ग्रेफाइट
(c) कोक (d) काजल
· (21) ओजोन परत के अवक्षय का कारण है—
(a) क्लोरो फ्लोरो कार्बन (b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) सल्फर डाईऑक्साइड (d) ईथेन
· (22) कांसा किसकी मिश्र धातु है.?
(a) ताँबा और टिन (b) ताँबा और जिंक
(c) ताँबा और निकेल (d) ताँबा और लोहा
· (23) कान की कितनी हड्डियाँ होती है.?
(a) दो (b) चार
(c) छ: (d) आठ
· (24) रुधिर वर्ग B वाला व्यक्ति, निरापद कौन से रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान दे सकता है.?
(a) A तथा O (b) B तथा O
(c) A तथा AB (d) B तथा AB
· (25) स्कर्वी रोग किस अंग में होता है.?
(a) केश (b) चर्म
(c) यकृत (d) नेत्र
· (26) विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है.?
(a) 5 अप्रैल (b) 15 मई
(c) 5 जून (d) 15 जुलाई
· (27) ऑपरेशन फ्लड संबन्धित है—
(a) बाढ़ नियंत्रण से (b) दुग्ध विकास से
(c) भीड़ पर नियंत्रण से (d) बाँध निर्माण से
· (28) रूक्षांश में अधिकता होती है—
(a) अन्न की (b) घास, भूसा एवं चारा की
(c) खनिज पदार्थों की (d) कोई नहीं
· (29) एक सामान्य गाय को प्रतिदिन पेयजल की आवश्यकता होती है.?
(a) दस से बीस लीटर (b) सत्ताईस से छत्तीस लीटर
(c) चालीस से पचास लीटर (d) साठ से नव्वे लीटर
· (30) अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है.?
(a) चतुर्थ (b) तृतीय
(c) सातवाँ (d) पाँचवाँ
· (31) हाथी का अधिकतम जीवनकाल होता है—
(a) 46 वर्ष (b) 49 वर्ष
(c) 70 वर्ष (d) 61 वर्ष
· (32) भारत में गाय की लगभग कितनी नस्लें पाई जाती है.?
(a) 8 (b) 11
(c) 23 (d) 32
· (33) लाल क्रांति का संबन्ध है—
(a) दुग्ध उत्पादन से (b) माँस उत्पादन से
(c) ऊन उत्पादन से (d) गेहूँ उत्पादन से
· (34) श्वेत क्रांति संबंधित है—
(a) दुग्ध उत्पादन से (b) उर्वरक उत्पादन से
(c) चूना उत्पादन से (d) नमक उत्पादन से
· (35) भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत हुई—
(a) 1960 में (b) 1950 में
(c) 1970 में (d) 1978 में
· (36) किस पशु के दुध में वसा की सबसे अधिक मात्रा पाई जाती है.?
(a) गाय (b) भैंस
(c) बकरी (d) ऊँट
· (37) किस देश की गाय को टी कप काऊ कहा जाता है.?
(a) भारत (b) आस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड (d) डेनमार्क
· (38) विश्व की दूध की रानी किस नस्ल की बकरी को कहा जाता है.?
(a) सानेन (b) मराडी
(c) अंगोरा (d) अल्जेरियम
· (39) मेरिनो क्या है.?
(a) बकरी (b) भेड़
(c) सूअर (d) घोड़ा
· (40) शहरी बकरी के नाम से जानी जाती है—
(a) बीकानेरी (b) बरबरी
(c) जमुनापारी (d) कोई नहीं
· (41) सरल आवर्त गति में त्वरण समानुपाती होता है.?
(a) वेग का (b) विस्थापन का
(c) आवर्तकाल का (d) आवृत्ति का
· (42) सर्वाधिक गर्म ग्रह हैं—
(a) बुध (b) शनि
(c) शुक्र (d) वरुण
· (43) स्पैक्ट्रम में किस रंग के प्रकाश का तरंगदैर्ध्य अधिकतम है.?
(a) बैंगनी (b) हरा
(c) पीला (d) लाल
· (44) लार ग्रंथियों के द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एन्ज़ाइम उत्पादित होता है.?
(a) पेप्सीन (b) टायलिन
(c) रेनीन (d) ट्रिप्सिन
· (45) बिजली घर से सफ्लाई की जाने वाली वोल्टेज को स्थिर करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है—
(a) डायनेमो (b) ट्रांसफॉर्मर
(c) एमीटर (d) जेनरेटर
· (46) सोडा वाटर क्या है.?
(a) एक निलंबन (b) एक परिक्षेपण
(c) एक कोलाइड (d) एक विलयन
· (47) नमक किस खनिज से उत्पन्न होता है.?
(a) एजुराइट (b) पाइराइट
(c) हेमाटाइट (d) हैलाइट
· (48) आवर्त सारणी में निम्न में से किसकी शून्य इलेक्ट्रॉन बन्धुता है.?
(a) रेडियम (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) रेडॉन
· (49) इन्द्रधनुष में लाल रंग किस क्रम में होता है.?
(a) अंतिम (b) चतुर्थ
(c) प्रथम (d) पाँचवाँ
· (50) किस वर्ष में सर्वप्रथम यूरी गागरिन ने अंतरिक्ष यात्रा की.?
(a) 1951 (b) 1956
(c) 1961 (d) 1965
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel