RRB ALP/GROUP D/RPF | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS…
· डायस्टेस एन्जाइम का स्रोत है—
(a) लार ग्रंथि (b) आमाशय
(c) यकृत् (d) अग्न्याशय
· (2) मनुष्य की लार में पाया जाने वाला एन्जाइम है—
(a) पेप्सिन (b) रेनिन
(c) एमिलेस (d) ट्रिप्सिन
· (3) निम्नलिखित में से कौन सा रोग संक्रामक है.?
(a) मधुमेह (b) डिप्थीरिया
(c) गठिया (d) कैंसर
· (4) पादप द्वारा बड़ी मात्रा में अपेक्षित तत्व है—
(a) कैल्सियम (b) नाइट्रोजन
(c) फास्फोरस (d) सल्फर
· (5) निम्नलिखित में से कौन सा रोग प्राय: वायु के माध्यम से फैलता है.?
(a) प्लेग (b) टाइफाइड
(c) टीवी (d) हैजा
· (6) मच्छरों के जैविक नियंत्रण के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है.?
(a) डी डी टी (b) गमबुसिया
(c) तेल (d) विलेप
· (7) आनुवंशिक रूप से समान व्यक्तियों के बीच प्रत्यारोपण को क्या कहते हैं.?
(a) ऑटोग्राफ्ट (b) आइसोग्राफ्ट
(c) एलोग्राफ्ट (d) जीनोग्राफ्ट
· (8) एलोसोम होते हैं—
(a) कोशिकांग (b) पादप हार्मोन
(c) ऐलील (d) लिंग गुणसूत्र
· (9) निम्नलिखित में से कौन सा एक किसी भी पाचक एन्जाइम का स्रवण नहीं करता.?
(a) यकृत (b) लाल ग्रंथि
(c) क्षुद्रांत्र की ग्रंथियाँ (d) अग्न्याशय
· (10) दाद की बीमारी निम्नलिखित में से किस प्रकार की होती है.?
(a) बैक्टीरियल (b) प्रोटोजोन
(c) वायरस (d) फंगस
· (11) शैक (लाइकेन) है—
(a) परजीवी (b) रसायन स्वपोषी
(c) अपघटक (d) सहजीवी
· (12) मानव त्वचा का रंग बनता है—
(a) हीमोग्लोबिन से (b) इंसुलिन से
(c) ऐड्रिनलिन से (d) मेलानिन से
· (13) निम्नलिखित में से कौन सा वैक्सीन नहीं है.?
(a) बी सी जी (b) ऐन्टी रेबीज
(c) पोलियो वैक्सीन (d) प्रोजेस्टेरोन
· (14) जीवाणु (बैक्टीरिया) कौन सी बीमारी पैदा करने वाले जीव हैं.?
(a) मलेरिया (b) एड्स
(c) गलसुआ (d) तपेदिक
· (15) जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता.?
(a) कंकाल (b) तंत्रिका
(c) संयोजी (d) जनन
· (16) निम्नलिखित में से क्या तने का रूपांतरण नहीं है.?
(a) प्याज का बल्ब (b) अरबी का घनकंद
(c) शकरकंद का कंद (d) कोई नहीं
· (17) मुर्गी पालन यूनिट में, लागत को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक किसकी लागत है.?
(a) मुर्गीदाना (b) परिवहन
(c) चूजे (d) दवाइयाँ
· (18) विशालतम अकशेरूकी है—
(a) स्पंज (b) मोलस्क
(c) संधिपाद (d) शूलचर्मी
· (19) क्लाइटेलम किसमें पाया जाता है.?
(a) जोंक (b) घोंघा
(c) नेरीस (d) केंचुआ
· (20) मानव रुधिर रा pH है—
(a) 7.2 (b) 7.8
(c) 6.6 (d) 7.4
· (21) रूमैटिक ह्रदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता है.?
(a) एस्पिरिन (b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) मेथिल डोपा (d) पेनिसिलिन
· (22) जीवों के उनके पर्यावरण के संबंध में अध्ययन को क्या कहते हैं.?
(a) पारिस्थितिकी विज्ञान (b) प्राणि विज्ञान
(c) कीट विज्ञान (d) बहुपद विज्ञान
· (23) कौन से पादप मरुस्थल की जल दाब स्थितियों में विकसित होते हैं.?
(a) एपिफाइट (b) जीरोफाइट
(c) हीलियोफाइट (d) शियोफाइट
· (24) शरीर में सबसे बड़ी अन्त: स्रावी ग्रंथि निम्नलिखित में से कौन सी है.?
(a) अवटु (b) परावटु
(c) अधिवृक्क (d) पीयूष
· (25) निम्न में से कौन सा दर्द का निवारण करता है.?
(a) एंटीबायोटिक (b) ऐनलजैसिक
(c) ऐंटीपायरेटिक (d) डिसिन्फेक्टेंट
· (26) विनिमय किसके दौरान होता है.?
(a) तनुपटट् (b) युग्मपट्ट
(c) स्थूलपट्ट (d) द्विपट्ट
· (27) कान का परदा किस जीव में नहीं होता.?
(a) सांप (b) कछुआ
(c) टुऐट्रा (d) टोड
· (28) युग्मन और प्रतिकर्षण किसकी दो अवस्थाएं हैं.?
(a) सहलग्नता (b) काइऐज्मा
(c) उत्परिवर्तन (d) विनिमय
· (29) सार्विक ग्राही रुधिर किस वर्ग का होता है.?
(a) ए वर्ग (b) बी वर्ग
(c) ओ वर्ग (d) ए बी वर्ग
· (30) प्राकृतिक रबर एक बहुलक है—
(a) एथिलीन का (b) वाइनिल क्लोराइड का
(c) आइसोप्रीन का (d) ऐसेटीलीन का
· (31) जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है—
(a) सोनोमीटर (b) क्रोनोमीटर
(c) गैल्वेनोमीटर (d) बोलोमीटर
· (32) वैधुत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है—
(a) प्रेरक (b) संधारित्र
(c) परिणामित्र (d) ट्रांजिस्टर
· (33) स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर काम करता है.?
(a) धारा का ध्वनि में रूपांतरण (b) ध्वनि का धारा में रूपांतरण
(c) ध्वनि का परावर्तन (d) प्रकाश का परावर्तन
· (34) क्लोरोमाइस्टिन है—
(a) प्रतिरोधी (b) प्रति अवसादक
(c) पीड़ाहारी (d) प्रति जीवाणुक
· (35) फॉमेंलिन एक जलीय विलयन है—
(a) मीथेनल का (b) ईथेनल का
(c) फ्रक्टोस का (d) नाइट्रिक ऐसिड का
· (36) ऑक्टोपस, घोंघा, सीपिया और यूनियो को किस फाइलम में शामिल किया जाता है.?
(a) पेरीफेरा (b) ऐनेलिडा
(c) मोलस्का (d) आर्थोपोडा
· (37) सिलिन्डर ब्लॉक प्राय: बना होता है—
(a) ग्रे कास्ट आयरन (b) एल्यूमीनियम
(c) ताँबा (d) स्टील
· (38) विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 5 जून (b) 15 जून
(c) 29 जून (d) 14 जून
· (39) निम्न में से स्टीयरिंग का प्रकार कौन सा है.?
(a) वर्म एंड सेक्ट र (b) वर्म एंड व्हील
(c) रैक एंड पिनियन (d) उपरोक्त सभी
· (40) घरेलू ऊर्जामापी कैसा होता है.?
(a) समाकलन यंत्र (b) अभिलेखन यंत्र
(c) सूचक यंत्र (d) कोई नहीं
· (41) निम्न में से कौन एक ग्रीन हाउस गैस है.
(a) मीथेन (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन
· (42) सिरका में मौजूद एसिड है—
(a) फॉर्मिक एसिड (b) एसिटिक एसिड
(c) सलफ्यूरिक एसिड (d) नाइट्रिक एसिड
· (43) इनमें से कौन ताप का एक कुचालक है.?
(a) लकड़ी (b) सोना
(c) ताँबा (d) लोहा
· (44) फिलोलॉजी है—
(a) हड्डियों का अध्ययन (b) मांसपेशियों का अध्ययन
(c) वास्तुकला का अध्ययन (d) भाषाओं का अध्ययन
· (45) बिजली के बल्ब का फिलामेंट किससे बना है.?
(a) लोहा (b) नाइक्रोम
(c) टंगस्टन (d) सीसा
· (46) डेंगू संक्रमित होता है इसके द्वारा—
(a) क्यूलेक्स (b) नर एनोफिलिज
(c) मादा एडीज (d) मादा एनोफिलिज
· (47) हमें सौर ऊर्जा मिलती है—
(a) चांद से (b) समुद्र से
(c) सूरज से (d) हवा से
· (48) रक्त की कृत्रिम रूप से शुद्ध किया जाता है—
(a) डायलिसिस (b) होमोलिसिस
(c) ऑसमोसिस (d) पारालिसिस
· (49) विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है—
(a) 4 अगस्त (b) 1 अगस्त
(c) 29 जुलाई (d) 14 नवंबर
· (50) तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में रूपांतरण को क्या कहा जाता है.?
(a) ऑक्सीकरण (b) ऊधर्वपातन
(c) वाष्पीकरण (d) संघनन
Daily Live Test @09:00 pm
Download PDF- Click Here
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel