Railway Important Questions and Answers PDF – RRB ALP, Group-D Rpf SSC GD bihar police and others…Download PDF-Click Here
Like Share& Support
· मशीन को पावर प्राय: दी जाती है—
(a) अलग मोटर द्वारा (b) मेन शाफ्ट द्वारा
(c) काउंटर शाफ्ट द्वारा (d) ये सभी
· (2) पिस्टन की परिधि पर कितने रिंग लगे होते हैं.?
(a) 3 – 4 (b) 3 – 5
(c) 5 – 7 (d) 7 – 9
· (3) निकट दृष्टि दोष में किस लेन्स का प्रयोग किया जाता है.?
(a) अवतल (b) समतल
(c) उत्तल (d) उभयतल
· (4) गति को बदलता है—
(a) क्रैंकशाफ्ट (b) गियर बॉक्स द्वारा
(c) प्रोपेलर शाफ्ट (d) कोई नहीं
· (5) निम्न में से किस धातु की चालकता सबसे अधिक है.?
(a) ताँबा (b) सोना
(c) चाँदी (d) लोहा
· (6) दूध का घनत्व निम्न उपकरण के द्वारा मापा जाता है—
(a) सेलीनोमीटर (b) कैलोरीमीटर
(c) पायरोमीटर (d) लैक्टोमीटर
· (7) द्विबीजपत्रियों में परागकण में होते हैं—
(a) दो जनन छिद्र (b) तीन जनन छिद्र
(c) चार जनन छिद्र (d) एक जनन छिद्र
· (8) D.C जनित्र में फिल्ड पोल्स की न्यूनतम संख्या होती है—
(a) 1 (b) 2
(c) 4 (d) 8
· (9) शुष्क बर्फ किससे तैयार की जाती है.?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) नाइट्रोजन से
(c) ऑक्सीजन से (d) कोई नहीं
· (10) साबुन के साथ तत्परता के साथ झाग न बनने वाला जल होता है—
(a) मृदु जल (b) प्राकृतिक जल
(c) खनिज जल (d) कठोर जल
· (11) किसी मानव आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिंब है—
(a) वास्तविक एवं सीधा (b) वास्तविक एवं उल्टा
(c) काल्पनिक एवं सीधा (d) काल्पनिक एवं उलटा
· (12) मानव शरीर में रक्त की परिशुद्धि की जाती है—
(a) ह्रदय द्वारा (b) फेफड़ों द्वारा
(c) वृक्क द्वारा (d) आँत द्वारा
· (13) निम्नलिखित में से किसे कीट कहते है.?
(a) चींटी (b) तिलचट्टा
(c) खटमल (d) मक्खी
· (14) रेशम का रीड़ा अपने जीवन चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु पैदा करता है.?
(a) अण्डा (b) लार्वा
(c) प्यूपा (d) इमीगो
· (15) जबड़ा बन्दी रोग का कारक है—
(a) पास्चुरेला पेस्टिस (b) क्लोस्ट्रीडियम टिटैना
(c) ट्रिप्पेनीमा पैलिडम (d) कोरिने बैक्टीरिया डिप्थीरिया
· (16) किस रोग की संभावना होने पर विडाल जाँच की जाती है.?
(a) मलेरिया (b) टाइफायड
(c) हैजा (d) पीलाज्वर
· (17) टायफाइड और हैजा किस प्रकार के उदाहरण है.?
(a) संक्रामक रोगों के (b) वायु जनित रोगों के
(c) जल जनित रोगों के (d) कोई नहीं
· (18) वेल्डिंग के लिए तप्त ज्वाला निकालने के लिए किस गैस का उपयोग करते हैं.?
(a) एसिटिलीन (b) अमोनिया
(c) प्रोपेन (d) एथिलीन
· (19) कोयले का उच्चतम कार्बन युक्त प्रकार है—
(a) पीट (b) एन्थ्रासाइट
(c) बिटूमनी (d) लिग्नाइट
· (20) ल्यूकेमिया किसका रोग है.?
(a) फेफड़े (b) रक्त
(c) त्वचा (d) तंत्रिका
· (21) हीमोग्लोबिन का मुख्य घटक है.?
(a) क्लोरीन (b) आयरन
(c) कैल्शियम (d) कोई नहीं
· (22) डुओडिनम एक भाग है.?
(a) मस्तिष्क का (b) आँत का
(c) यकृत का (d) फेफड़े का
· (23) इनमें से कौन एक रासायनिक क्रिया नहीं है.?
(a) कोयले का जलना (b) जल का वाष्प में बदलना
(c) भोजन का पाचन (d) पेपर का जलना
· (24) इनमें से भारत की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल कौन सी है.?
(a) अग्नि (b) पृथ्वी
(c) त्रिशूल (d) नाग
· (25) एक बाइसाइकिल खुरदेर धरातल पर चलाने पर इसका वेग.?
(a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है
(c) वही रहता है (d) कोई नहीं
· (26) जन्तु कोशिका से पादप कोशिका किसकी उपस्थिति के कारण अलग की जा सकती है.?
(a) नाभिक (b) क्लोरोप्लास्ट
(c) कोशिका झिल्ली (d) कोशिका भित्ति
· (27) रेशम कोनून को प्राप्त करने के लिए रेशम कीड़े की परवरिश का विज्ञान कहा जाता है.?
(a) एपिकल्चर (b) फ्लोरीकल्चर
(c) सिल्विकल्चर (d) सेरीकल्चर
· (28) नृत्य गरबा किस राज्य से जुड़ा हुआ है.?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा (d) हिमाचल प्रदेश
· (29) यू.एन.ओ. मुख्यालय कहां स्थित है.?
(a) वाशिंगटन (b) न्यूयार्क
(c) फिलाडेल्फिया (d) शिकागो
· (30) हीराकुंड हाईड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर परियोजना कहां है.?
(a) मध्य प्रदेश (b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश (d) पंजाब
· (31) निम्न में से किसकी कैलसिनिंग से प्लास्टर ऑफ पेरिस प्राप्त किया जाता है.?
(a) जिप्सम की (b) बॉक्साइट की
(c) चूना पत्थर की (d) कंकर की
· (32) इनमें से कौन से उपकरण से प्रवाह की दर नहीं मापी जाती है.?
(a) वेंचुरिमीटर (b) पीटोट ट्यूब
(c) ओरीफिसमीटर (d) रोटामीटर
· (33) बजट 2018 के अनुसार भारत में कहाँ पर रेलवे यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा की गई है.?
(a) पटियाला (b) अगरतला
(c) विशाखापट्टनम (d) बड़ोदरा
· (34) निम्न में से किस बांग्लादेशी क्रिकेटर को एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में शामिल किया गया.?
(a) अनीस (b) शाकिब
(c) मदिउर्रहमान (d) हाफिज अंसारी
· (35) शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु गूगल ने अगले पांच वर्ष में गैर सरकारी संगठनों पर कितने अरब डॉलर खर्च करने की घोषणा की.?
(a) तीन (b) दो
(c) चार (d) एक
· (36) राज्यपालों और उपराज्यपालों का 48वां दो दिवसीय सम्मेलन हाल ही में किस स्थान पर आयोजित किया गया.?
(a) शिमला (b) जयपुर
(c) नई दिल्ली (d) गोवा
· (37) हाल ही में चीन ने किस देश की कंपनियों को बंद करने का आदेश दिया है.?
(a) भारत (b) पाकिस्तान
(c) उत्तर कोरिया (d) अमेरिका
· (38) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गई.?
(a) 1938 ई (b) 1942 ई
(c) 1952 ई (d) 1956 ई
· (39) परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना कब हुई.?
(a) 1944 ई (b) 1954 ई
(c) 1956 ई (d) 1958 ई
· (40) भारत में पहला परमाणु ऊर्जा संस्थान ट्रॉम्बे में कब स्थापित हुआ.?
(a) 1952 ई (b) 1954 ई
(c) 1956 ई (d) 1957 ई
· (41) किस वर्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति गठित हुई.?
(a) 1985 ई (b) 1960 ई
(c) 1962 ई (d) 1964 ई
· (42) स्वतंत्र रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग का गठन किया गया था—
(a) 1975 ई में (b) 1980 ई में
(c) 1958 ई में (d) कोई नहीं
· (43) 1948 ई में गठित परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे.?
(a) चन्द्रशेखर (b) सी वी रमन
(c) होमी जहाँगीर भाभा (d) हरगोविन्द खुराना
· (44) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है.?
(a) बंगलौर (b) अहमदाबाद
(c) त्रिवेन्द्रम (d) दिल्ली
· (45) विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर कहाँ स्थित है.?
(a) तिरुवनंतपुरम (b) लखनऊ
(c) बंगलौर (d) अहमदाबाद
· (46) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र कहाँ अवस्थित है.?
(a) ट्रॉम्बे में (b) कलपक्कम में
(c) नागपुर में (d) देहरादून में
· (47) हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है—
(a) नाभिकीय विखण्डन (b) नाभिकीय संलयन
(c) उत्परिवर्तन (d) संवेग संरक्षण
· (48) परमाणु बम किस अभिक्रिया पर आधारित है.?
(a) नाभिकीय संलयन (b) संचरण
(c) संवहन (d) नाभिकीय विखण्डन
· (49) प्रथम नाभिकीय रिएक्टर किसके निर्देशन में बनाया गया था.?
(a) पाउली (b) ऐनरिको फर्मी
(c) मोसले (d) रोजर बेकन
· (50) प्रथम हाइड्रोजन बम कब बनाया गया था.?
(a) 1955 में (b) 1855 में
(c) 1930 में (d) 1952 में
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel