Railway Group D Special | General Science, General awareness and Current Affairs RRB Group D.. Download PDF- Click Here
Like Share & Support
· निम्नलिखित राज्यों में से किस में “एयरो इंडिया 2019″ का आयोजन किया जाएगा.?
(a) बिहार (b) असम
(c) कर्नाटक (d) झारखण्ड
· (2) “नोमाडिक एलीफैंट” सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित किया जाता है.?
(a) भारत और मंगोलिया (b) चीन और भारत
(c) नेपाल और चीन (d) भारत और नेपाल
· (3) जी–20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक किस देश में हुई थी.?
(a) भारत (b) चीन
(c) अर्जेंटीना (d) नेपाल
· (4) हिंदी दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 12 सितंबर (b) 13 सितंबर
(c) 14 सितंबर (d) 15 सितंबर
· (5) IAAF कॉन्टिनेंटल कप में कांस्य पदक जीतने वाले अरपिंदर सिंह किस खेल से संबंधित है.?
(a) हॉकी (b) क्रिकेट
(c) वेटलिफ्टिंग (d) ट्रिपल जंप
· (6) US ओपन टेनिस 2018 में महिला एकल का खिताब किसने जीता.?
(a) सेरेना विलियम (b) एंडी मरे
(c) नाओमी ओसाका (d) ओसका विलियम
· (7) टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं.?
(a) विराट कोहली (b) जेम्स एंडरसन
(c) क्रिस गेल (d) कोई नहीं
· (8) एक्सिस बैंक के MD और CEO किसे नियुक्त किए गए हैं.?
(a) आलोक कुमार (b) आसफा खान
(c) अमिताभ चौधरी (d) कोई नहीं
· (9) नेपाल के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है.?
(a) ओम प्रकाश मिश्रा (b) दीपक मिश्रा
(c) ओपी कोहली (d) रोमन बोहरा
· (10) 15 सितंबर 2018 को स्वच्छता ही सेवा आंदोलन किसने शुरू किया है.?
(a) अमीत साह (b) योगी आदित्य नाथ
(c) पीयूष गोयल (d) नरेंद्र मोदी
· (11) दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 15 सितंबर (b) 15 मार्च
(c) 15 दिसम्बर (d) 15 अगस्त
· (12) निम्नलिखित में से कौन सा एक सबसे कम ऊष्मा परिचालक है.?
(a) तांबा (b) चांदी
(c) शीशा (d) ऐल्यूमिनियम
· (13) एनालॉग और डिजिटल कम्पयूटर के संयोजन का नाम क्या है.?
(a) हाईब्रिड (b) क्रे
(c) परम (d) डीप ब्लू
· (14) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल कितना होता है.?
(a) 6 वर्ष (b) 5 वर्ष
(c) 8 वर्ष (d) 9 वर्ष
· (15) पौधे किसकी अधिकता के कारण मुरझाने लगते हैं.?
(a) श्वसन (b) वाष्पोत्सर्जन
(c) चित्तीकरण (d) कोई नहीं
· (16) टेटनस नामक बीमारी से मानव शरीर का कौन सा भाग प्रभावित होता है.?
(a) आंत (b) फेफड़े
(c) तंत्रिका तंत्र (d) कोई नहीं
· (17) अर्जुन पुरस्कार को किस वर्ष में संस्थापित किया गया था.?
(a) 1961 (b) 1968
(c) 1948 (d) 1583
· (18) पृथ्वी के किस बिंदु पर कोई अभिकेन्द्रीय बल नहीं होता है.?
(a) कर्क रेखा (b) मकर रेखा
(c) ध्रुव (d) कोई नहीं
· (19) कोलंबिया की राजधानी क्या है.?
(a) क्विटो (b) बोगोटा
(c) कराकस (d) कोई नहीं
· (20) कौन सा राज्य हरियाणा के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है.?
(a) उत्तरप्रदेश (b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश (d) कोई नहीं
· (21) स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे.?
(a) जॉन मथाई (b) आसफ अली
(c) स्वर्ण सिंह (d) कोई नहीं
· (22) विश्व शांति दिवस किस तारीख को मनाया जाता है.?
(a) 21 सितंबर (b) 21 जून
(c) 21 मई (d) 21 अगस्त
· (23) मोतीझरा (Typhoid) में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है.?
(a) उदर (b) वृक्क
(c) फेफड़ा (d) आँत
· (24) 0°C ताप पर निम्नलिखित में से किसकी वर्ग माध्य चाल सबसे अधिक होगी.?
(a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन (d) कार्बन डाईऑक्साइड
· (25) वह ताप जिसके नीचे दाब बढ़ाकर गैस को द्रवीभूत किया जा सकता है, कहलाता है—
(a) बॉयल ताप (b) क्रान्तिक ताप
(c) उदासीन ताप (d) कोई नहीं
· (26) डूबते हुए सूर्य का रंग लाल किसके कारण होता है.?
(a) परावर्तन (b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन (d) विवर्तन
· (27) स्टॉर्च को माल्टोज में परिवर्तन करने वाला एन्जाइम है—
(a) जाइमेज (b) एमाइलेज
(c) माल्टोज (d) इन्वर्टेज
· (28) टेलीफोन के तारों में होकर संचरित होने वाली ऊर्जा है—
(a) ध्वनि ऊर्जा (b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) रेडियो ऊर्जा (d) विधुत् ऊर्जा
· (29) शुष्क सेल है—
(a) प्राथमिक सेल (b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल (d) चतुर्थक सेल
· (30) सेब का खाने योग्य भाग है—
(a) भ्रूणकोष (b) बीजपत्र
(c) रसदार थैलामस (d) बाह्रा फलभित्ति
· (31) एक वर्णान्ध व्यक्ति में किस रंग की पहचान करने की क्षमता नहीं होती है.?
(a) नीले–हरे (b) काले–नीले
(c) नीले–लाल (d) हरे–लाल
· (32) निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीनहाउस गैस नहीं है.?
(a) मिथेन (b) ऑर्गन
(c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड
· (33) अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किया जाता है, जब एक रोगी को गंभीर तकलीफ होती है, उसके—
(a) ह्रदय में (b) फेफड़े में
(c) जिगर में (d) गुर्दे में
· (34) भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है, निम्नलिखित प्रक्रिया में—
(a) पाचन (b) स्वांगीकरण
(c) श्वसन (d) उत्सर्जन
· (35) टीवी सेट को चलाने के लिए टीवी रिमोट कंट्रोल यूनिट किसका प्रयोग करता है.?
(a) प्रकाश तरंगें (b) ध्वनि तरंगें
(c) सूक्ष्म तरंगें (d) रेडियो तरंगें
· (36) जीवित कोशिका के किस भाग में क्रेब का चक्र कार्य करता है.?
(a) क्लोरोप्लास्ट (b) ल्यूकोप्लास्ट
(c) माइटोकांड्रियल मैट्रिक्स (d) न्यूक्लियोसोम
· (37) निम्नलिखित में कौन सी ताजे पानी की मछली है.?
(a) पौमफ्रेट (b) रोहू
(c) सारडाइन (d) सालमन
· (38) ट्रांसफॉर्मर की क्रोड किसकी बनी होती है.?
(a) मृदु लोहा (b) इस्पात
(c) ताँबा (d) ऐल्युमिनियम
· (39) निम्नलिखित किस विटामिन में कोबाल्ट होता है.?
(a) विटामिन–B1 (b) विटामिन–B2
(c) विटामिन–B6 (d) विटामिन–B12
· (40) कौन सा अम्ल अंगूर में पाया जाता है.?
(a) लैक्टिक अम्ल (b) साइट्रिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल (d) सैलीसिलिक अम्ल
· (41) निम्नलिखित में कौन पादप हॉर्मोन है.?
(a) इंसुलिन (b) एण्डोजन
(c) जिबरेलिन (d) एस्ट्रोजन
· (42) निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है.?
(a) रबर (b) काँच
(c) इस्पात (d) हाथी दाँत
· (43) सूर्य के प्रकाश में हमें कौन सा विटामिन मिलता है.?
(a) विटामिन–A (b) विटामिन–B
(c) विटामिन–C (d) विटामिन–D
· (44) निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन बी कॉम्प्लेक्स ग्रुप से संबंधित नहीं है.?
(a) थायमिन (b) रेटिनॉल
(c) फॉलिक अम्ल (d) राइबोफ्लेविन
· (45) वह कौन प्रथम भारतीय है जिसने पृथ्वी को अपनी धुरी पर घूमना बताया था.?
(a) आर्यभट्ट (b) वराहमिहिर
(c) ब्रहागुपत (d) भोज
· (46) टिटनेस बीमारी निम्नलिखित के कारण होती है.?
(a) फंगस (b) विषाणु
(c) जीवाणु (d) धूल एवं गोबर से
· (47) अग्निशामक से निकलती है—
(a) हाइड्रोजन (b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन मोनोऑक्साइड
· (48) निम्नलिखित अणुओं में से सिग्मा तथा पाई दोनों बन्ध बनाते है—
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन (d) क्लोरीन
· (49) वायुमंडल का दाब मापते हैं—
(a) स्फेयरो मीटर से (b) बैरोमीटर से
(c) वायुमीटर से (d) वोल्ट मीटर से
· (50) फाइलेरिया रोग का कारण है—
(a) विषाणु (b) गोलकृमि
(c) जीवाणु (d) चपटे कृमि
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel