Railway Group D Special | General Science, General awareness and Current Affairs RRB Group D…Download PDF- Click Here
Like Share & Support
· निम्नलिखित में से कौन सा रबर के वल्कनाइजेशन में प्रयोग किया जाता है.?
(a) SO2 (b) CS2
(c) S (d) C
· (2) आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिंब बनता है.?
(a) तारा (b) कोर्निया
(c) आयरिस (d) दृष्टिपटल
· (3) पेनीसिलीन किससे प्राप्त होता है.?
(a) काई (b) कवक
(c) प्रोटोज़ोआ (d) संश्लिष्ट पदार्थ
· (4) फिटकरी का रासायनिक सूत्र क्या है.?
(a) K2SO4.Al2(SO4)3.2H2O
(b) K2SO4.Al2(SO4)3.24H2O
(c) K2SO4.Al2(SO3)4.24H2O
(d) K2SO4.Al2(SO3)4.2H2O
· (5) डिप्लोपिया नामक बीमारी मानव के किस अंग से संबंधित है.?
(a) आँत (b) ह्रदय
(c) आँख (d) मस्तिष्क
· (6) स्याही बनाने में कौन सा अम्ल काम में लाया जाता है.?
(a) क्रोमिक अम्ल (b) साइट्रिक अम्ल
(c) क्लोरोनिलिक अम्ल (d) फ्यूमेरिक अम्ल
· (7) बिना शल्क वाली मछली कौन सी है.?
(a) कार्प (b) कैटफिश
(c) डॉगफिस (d) मलेट
· (8) किस विटामिन का अणुसूत्र C6H8O6 है.?
(a) विटामिन ए (b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी (d) विटामिन डी
· (9) घेंघा (Goitre) किस ग्रंथि के बढ़ने के कारण होता है.?
(a) अवटु (Thyroid) (b) परावटू (Parathyroid)
(c) अधिवृक्क (Adrenal) (d) पीयूषिका (Pituitary)
· (10) सेरेबेलम (Cerebellum) निम्नलिखित में से किसका भाग है.?
(a) श्वसन नलिका का (b) ह्रदय का
(c) मस्तिष्क का (d) पेट का
· (11) इन्सुलिन हॉर्मोन की खोज किसने की थी.?
(a) बैटिंग एण्ड बेस्ट (b) सैंगर
(c) पॉउलिंग (d) बिडले एण्ड टटॉम
· (12) प्रिज्म द्वारा विक्षेपण में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है.?
(a) लाल (b) बैंगनी
(c) नीला (d) पीला
· (13) हैजे के टीके की खोज किसने की थी.?
(a) रॉबर्ट कोच (b) रोनाल्ड राय
(c) क्रिश्चियन बर्नार्ड (d) कोई नहीं
· (14) खैरा रोग किस फसल में होता है.?
(a) आलू (b) गन्ना
(c) धान (d) मूँगफली
· (15) रानीखेत बीमारी संबंधित है.?
(a) मुर्गियों से (b) गायों से
(c) बकरियों से (d) घोड़ों से
· (16) पृथ्वी से निकटतम दूरी पर स्थित ग्रह है.?
(a) मंगल (b) बुध
(c) बृहस्पति (d) शुक्र
· (17) सिन्कोना पौधे के किस भाग से कुनैन प्राप्त किया जाता है.?
(a) तने की छाल से (b) फूल से
(c) फल से (d) पत्ती से
· (18) निम्न में से किसमें विटामिन सी की मात्रा सर्वाधिक होती है.?
(a) गाजर (b) अमरूद
(c) आम (d) संतरा
· (19) उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है.?
(a) जे जी मेन्डल (b) हेकल
(c) सर रोनाल्ड रॉस (d) डार्विन
· (20) यीस्ट और मशरूम है—
(a) शैवाल (b) विकृत बीज
(c) फफूंद (d) गांठदार जड़ें
· (21) पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को प्रस्तावित किया था.?
(a) जी टेलर ने (b) ई हंटिंगटन ने
(c) डी आर स्टोडर्ट ने (d) टान्सले ने
· (22) थैलेसीमिया के रोगों में शरीर निम्न में संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता.?
(a) विटामिन डी (b) हार्मोन
(c) हिमोग्लोबिन (d) प्रोटीन
· (23) निम्न में से कौन सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है.?
(a) सोना (b) चाँदी
(c) ताँबा (d) जस्ता
· (24) अग्निशमन (Fire extinguisher) में कौन सी गैस काम आती है.?
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड (b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन (d) सल्फर डाई ऑक्साइड
· (25) कौन सी परिस्थिति में चंद्रग्रहण होता है.?
(a) अर्द्ध चन्द्र (b) नव चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र (d) कोई नहीं
· (26) हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन सा है.?
(a) जड़ (b) प्रकन्द
(c) फल (d) कंद
· (27) मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं.?
(a) 12 (b) 10
(c) 14 (d) 11
· (28) निम्नलिखित में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है.?
(a) स्टील (b) पीतल
(c) ब्रॉन्ज (d) ताँबा
· (29) क्लोरोफिल प्रकाश के किस घटक को परावर्तित करता है.?
(a) बैंगनी और रक्त (b) इंडिगो और नारंगी
(c) नीला और रक्त (d) हरा
· (30) काँच की कौन सी किस्म तापरोधी है.?
(a) हार्ड काँच (b) फ्लिंट काँच
(c) पाइरेक्स काँच (d) बोतली काँच
· (31) निम्नलिखित विलायकों में से कौन सा आयनिक मिश्रण को विलीन करेगा.?
(a) बेन्जीन (b) साइक्लोहेक्सेन
(c) जल (d) ईथर
· (32) निम्नलिखित मिश्रणों में से कौन सा Cl2 को खोता है, यदि उसे वायु में छोड़ दिया जाए.?
(a) HCL (b) NaCl
(c) CaCl2 (d) CaOCl2
· (33) कच्ची गाजर किसका अच्छा स्रोत है.?
(a) विटामिन ए (b) विटामिन सी
(c) विटामिन डी (d) विटामिन के
· (34) लाल रक्त कण किसमें उत्पन्न होते हैं.?
(a) तिल्ली (b) हड्डी
(c) मज्जा (d) यकृत
· (35) दो वस्तुओं के मध्य कोणीय दूरी मापन के लिए कौन सा यंत्र प्रयुक्त होता है.?
(a) सेक्सेन्ट (b) टेलस्टार
(c) स्फीरोमीटर (d) रीफैक्ट्रोमीटर
· (36) प्लास्टर ऑफ पेरिस प्राप्त किया जाता है—
(a) लाइम स्टोन से (b) सिलिका से
(c) बॉक्साइट से (d) जिप्सम से
· (37) तमिलनाडु में सर्वाधिक लोकप्रिय त्यौहार कौनसा है.?
(a) ओनम (b) बिहू
(c) पोंगल (d) गुडीपडवा
· (38) अनिवासी भारतीय दिवस अंकित किया जाता है.?
(a) 9 जनवरी को (b) 17 जनवरी को
(c) 19 फरवरी को (d) 7 जनवरी को
· (39) दक्षिण सूडान की राजधानी है.?
(a) सूवा (b) जूबा
(c) खरतूम (d) टाइचुंग
· (40) राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने हाल ही में किसे मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया है.?
(a) मेजर सुनील चौधरी (b) मेजर सतीश दहिया
(c) मेजर संजय सिंह (d) मेजर इकबाल अहमद
· (41) कौन व्यक्ति हाल ही में NGT के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं.?
(a) नरेश खुराना (b) जवाद रहीम
(c) आशीष खतुमरिया (d) मंगलनाथ मौर्य
· (42) किस देश की सरकार ने हाल ही में फर्जी खबरें छापने पर 10 साल की सजा का निर्णय लिया है.?
(a) सऊदी अरब (b) ईरान
(c) मलेशिया (d) फ्रांस
· (43) किस राज्य की सरकार ने हाल ही में हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र आरंभ करने की घोषणा की है.?
(a) पंजाब (b) हरियाणा
(c) राजस्थान (d) उत्तरप्रदेश
· (44) हाल ही में, जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौन सा देश विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा कंज्यूमर बना है.?
(a) चीन (b) अमेरिका
(c) भारत (d) सऊदी अरब
· (45) कौन गणितज्ञ हाल ही में वर्ष 2018 के अबेल पुरस्कार के विजेता बने हैं.?
(a) एडम जॉय (b) लेम्पिन वीजा
(c) रॉबर्ट लांगलैंड्स (d) पिन टेरेस्टर
· (46) कौन व्यक्ति हाल ही में यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर नामित किये गये हैं.?
(a) जे एस राजपूत (b) एम एल शर्मा
(c) दिवेंद्र चौधरी (d) नरेश अग्रवाल
· (47) किस टीम ने हाल ही में, आठवीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता है.?
(a) उत्तरप्रदेश (b) पंजाब
(c) ओडिशा (d) भोपाल
· (48) कौन व्यक्ति हाल ही में पेरु के नए राष्ट्रपति बने हैं.?
(a) पेड्रो पाब्लो कुजिंस्की (b) ऐलन नूर किम
(c) मार्टिन विजकार्रा (d) विन जिन इयानो
· (49) हाल ही में मोर्ने मोर्कल ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है, वह किस देश से संबंधित है.?
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड (d) न्यूजीलैंड
· (50) भारत ने हाल ही में 25 फरवरी 2018 को किस स्वदेश निर्मित ड्रोन का सफल परीक्षण किया है.?
(a) रुस्तम–1 (b) रुस्तम–2
(c) लक्ष्य–1 (d) लक्ष्य–2
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel