RRB GROUP D/RPF/RPSF/ SI | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS MCQs… Download PDF- Click Here
Like Share& Support
· 4 सितंबर 2018 को आरिफ अलवी को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है.?
(a) मिस्र (b) जापान
(c) इराक (d) पाकिस्तान
· (2) पहली सर्व व्यापी शार्क प्रजातियों का नाम क्या है.?
(a) वोब्बेगोगं (b) हैमरहेड शार्क
(c) बोनेटहेड शार्क (d) कोई नहीं
· (3) चेक गणराज्य के साथ भारत ने कितने समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.?
(a) 2 (b) 5
(c) 6 (d) 4
· (4) निम्न में कौन एक प्राकृतिक बहुलक का उदाहरण नहीं है.?
(a) ऊन (b) सिल्क
(c) चमड़ा (d) नायलॉन
· (5) भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है.?
(a) 12 (b) 15
(c) 18 (d) 10
· (6) रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट क्या है.?
(a) परमाणु (b) इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन (d) अणु
· (7) नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया निम्न के जड़ में पाया जाता है.?
(a) घास (b) सिट्रस पौधे
(c) शिबी पौधे (d) नीम का पेड़
· (8) टेट्राएथिल लेड पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है.?
(a) हिमीकरण रोकने (b) क्वथनांक बढ़ाने
(c) स्फरांक बढ़ाने (d) अपस्फोटकरोधी दर बढ़ाने
· (9) प्रतिबल और विकृति का अनुपात कहलाता है—
(a) प्रत्यास्थता नियतांक (b) गुरुत्वाकर्षण नियतांक
(c) जड़त्व आधुर्ण (d) प्लांक का नियतांक
· (10) गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की होती है.?
(a) आधी (b) दुगुनी
(c) तिगुनी (d) चौथाई
· (11) चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं—
(a) चुम्बकीय गति (b) चुम्बकीय आधुर्ण
(c) चुम्बकीय दिक्पात (d) चुम्बकीय क्षेत्र की शक्ति
· (12) जीवमण्डल बनता है—
(a) जलमण्डल से (b) भूमण्डल से
(c) वायुमंडल से (d) उपरोक्त सभी से
· (13) मांसपेशियों में कौन सा प्रमुख प्रोटीन पाया जाता है.?
(a) केरोटिन (b) मायोसिन
(c) ग्लुटेन (d) कोई नहीं
· (14) फफूंदी में संचित खाद्य पदार्थ है—
(a) श्वेतसार (b) लिग्नीन
(c) ग्लाइकोजन (d) ग्लाइकोजन एवं तेल की गोलिका
· (15) आंखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश का नियमन करती है—
(a) दृष्टि पटल (b) रंगापट
(c) श्वेत पटल (d) कनीनिका
· (16) हैबर की प्रक्रिया जिसके विनिर्माण में प्रयुक्त होती है—
(a) सलफ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोजन क्लोराइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) अमोनिया
· (17) ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग अजीब सी दुर्गंध देता है। इस गंध का कारण है—
(a) क्लोरीन (b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) ब्रोमीन (d) अमोनिया
· (18) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 जून 2017 को किस राज्य की कोच्चि मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया गया.?
(a) गोवा (b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) केरल
· (19) वर्ष 2017 में प्रदर्शित फिल्मों के लिए (65वें) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है.?
(a) विलेज रॉकस्टार्स (b) भयानकम
(c) नगर कीर्तन (d) इरादा
· (20) वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं.?
(a) अचल कुमार ज्योति (b) दीपक मिश्रा
(c) ओपी रावत (d) रंजन गोगोई (3 Oct 2018 se D Answer Sahi Hoga)
· (21) घेंघा कोसको प्रभावित करने वाली बीमारी है.?
(a) अश्रु ग्रंथि (b) यकृत
(c) थाइरॉइड ग्रंथि (d) मसूड़े
· (22) मछली की विशेष संरचना जो उसे श्वाँस लेने मे मदद करती है.?
(a) नथुना (b) स्पेरिकल
(c) फेफड़ा (d) गिल्स
· (23) भारत का डी.एन.ए. अंगुली छाप केन्द्र स्थित है.?
(a) नई दिल्ली में (b) बंगलूरू में
(c) पुणे में (d) हैदराबाद में
· (24) नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श भोजन निम्नलिखित में से क्या है.?
(a) पानी (b) चीनी
(c) शहद (d) दूध
· (25) ताँबा किसके द्वारा शुद्ध होता है.?
(a) तपाने से (b) ऑक्सीकरण से
(c) विधुत् अपघटन से (d) मण्डल परिष्करण से
· (26) तंबाकू का धुआँ स्वास्थय के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है—
(a) कार्बन मोनोक्साइड (b) निकोटीन
(c) मेलाथीन (d) कोई नहीं
· (27) कंप्यूटर के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन थे.?
(a) फैराडे (b) मैक्सवेल
(c) चालर्स बैबेज (d) बिल–गेट्स
· (28) भारत में निर्मित कौन सा मध्यवर्ती परास परमाणु क्षमता योग्य प्रक्षेपास्त्र है.?
(a) अग्नि (b) पृथ्वी
(c) नाग (d) त्रिशूल
· (29) नवम्बर 2017 में संपन्न डेविस कप का खिताब किस देश ने जीता.?
(a) जर्मनी (b) जापान
(c) फ्रांस ने (d) अमेरिका
· (30) हाल ही में, कौन शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी बनी है.?
(a) जोहन्स अलीजा (b) ओले ईनर बोर्यन्वेल
(c) मैरिट बोयरगेन (d) मरीना एस. शोय
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel