PHYSICS: Physical Quantities and Measurement | भौतिक राशियाँ और मापन | MCQs Wit PDF…. Download PDF- Click Here
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Like Share & Support
· सूर्य की फोटोग्राफी के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है.?
(a) स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ (b) सोनार
(c) साइक्लोट्रॉन (d) सिस्मोग्राफ
· (2) किलोवाट घंटा एक यूनिट है—
(a)ऊर्जा का (b) शक्ति का
(c) बल का (d) संवेग का
· (3) थर्म किसका यूनिट है—
(a) शक्ति का (b) ऊष्मा का
(c) प्रकाश का (d) दूरी का
· (4) बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते हैं–
(a) मर्करी तापमापी (b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी का
(c) ताप वैधुत उत्तापमापी (d) कोई नहीं
· (5) एक्स किरणों के तरंगदैर्ध्य को मापने के लिए कौन से उपकरण का प्रयोग किया जाता है.?
(a) ब्रैग स्पेक्ट्रोमापी (b) द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमापी
(c) जी.एम. काउंटर (d) साइक्लोट्रॉन
· (6) हर्ट्ज क्या मापने की यूनिट है.?
(a) तरंगों की आवृत्ति (b) तरंगदैर्ध्य
(c) तरंगों की तीव्रता (d) तरंगों की स्पष्टता
· (7) बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है.?
(a) आवृत्ति (b) तापमान
(c) वेग (d) तरंगदैर्ध्य
· (8) एक्स रे की खोज किसने की थी.?
(a) बैकेरल (b) रोएंटजन
(c) मैरी क्यूरी (d) वान लू
· (9) प्रकाश वर्ष होता है—
(a) वह वर्ष जिसमें सूर्य का प्रकाश अधिकतम रहा हो
(b) वह वर्ष जिसमें कार्यभार हल्का रहा हो
(c) प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी
(d) सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की औसत दूरी
· (10) पारसेक मात्रक है—
(a) दूरी का (b) समय का
(c) प्रकाश की चमक का (d) चुम्बकीय बल का
· (11) रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है—
(a) टैकोमीटर (b) सिफ्ग्नोमैनोमीटर
(c) ऐक्टीमीटर (d) बैरीमीटर
· (12) शक्ति का मात्रक है—
(a) हर्ट्ज (b) वोल्ट
(c) वॉट (d) न्यूट्रॉन
· (13) बल का मात्रक है—
(a) फैराडे (b) फर्मी
(c) न्यूटन (d) रदरफोर्ड
· (14) कार्य का मात्रक है—
(a) जूल (b) न्यूट्रॉन
(c) वॉट (d) डाइन
· (15) दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है.?
(a) लैक्टोमीटर (b) हाइड्रोमीटर
(c) बैरोमीटर (d) हाइग्रोमीटर
· (16) प्रकाश वर्ष इकाई है—
(a) दूरी की (b) समय की
(c) आयु की (d) प्रकाश की तीव्रता की
· (17) एक हॉर्स पावर में कितने वॉट होते हैं.?
(a) 1000 (b) 750
(c) 746 (d) 748
· (18) जूल ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे पास्कल संबंधित है—
(a) मात्रक (b) दबाव
(c) घनत्व (d) शुद्धता
· (19) वायुमंडलीय दबाव की इकाई क्या है.?
(a) बार (b) नॉट
(c) जूल (d) ओम
· (20) तेल का एक बैरल निम्न में से लगभग कितना होता है.?
(a) 131 लीटर (b) 159 लीटर
(c) 179 लीटर (d) 201 लीटर
· (21) लंबाई की न्यूनतम इकाई है—
(a) माइक्रॉन (b) नैनोमीटर
(c) एंग्स्ट्रॉम (d) फर्मीमीटर
· (22) पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है.?
(a) सन स्पॉट को (b) सोलर रेडिएशन को
(c) हवा ताप को (d) पौधों के ताप को
· (23) मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है.?
(a) वायु दाब (b) गैसों का दाब
(c) द्रवों का घनत्व (d) सतह पर तेल का दबाव
· (24) निम्न तापमान किसके द्वारा मापा जाता है.?
(a) ऐल्कोहॉल थर्मामीटर (b) पारदथर्मामीटर
(c) अधिकतम पठन थर्मामीटर (d) निम्नतम पठन थर्मामीटर
· (25) क्यूसेक में क्या मापा जाता है.?
(a) जल की शुद्धता (b) जल की गहराई
(c) जल का बहाव (d) जल की मात्रा
· (26) डॉब्सन इकाई का प्रयोग किया जाता है—
(a) पृथ्वी की मोटाई मापने में (b) हीरे की मोटाई मापने में
(c) ओजोन परत की मोटाई मापने में (d) शोर के मापन में
· (27) महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है.?
(a) आडियोमीटर (b) गैलवेनोमीटर
(c) सैक्सटैट (d) सोनार
· (28) ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र है—
(a) क्रोनोमीटर (b) एनीमोमीटर
(c) ऑडियोफोन (d) ऑडियोमीटर
· (29) पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है.?
(a) वायुमंडलीय दाब (b) आद्रर्ता
(c) उच्च ताप (d) घनत्व
· (30) एनीमोमीटर से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है.?
(a) पानी के बहाव की गति का (b) पानी की गहराई
(c) पवन वेग (d) प्रकाश की तीव्रता
· (31) निम्नलिखित एस.आई यूनिटों में कौन सी सही सुमेलित नहीं है.?
(a) कार्य–जूल (b) बल–न्यूटन
(c) द्रव्यमान–किग्रा (d) दाब–डाईन
· (32) झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है.?
(a) पॉलीग्राफ (b) पाइरोमीटर
(c) गाइरोस्कोप (d) काइमोग्राफ