Part 18 SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTION | ALP Loco Pilot | Railway Group D | RPF | Police…
· विधुत आवेश का SI मात्रक क्या है.?
(a) वोल्ट (b) कुलंब
(c) केल्विन (d) किलोग्राम
· (2) पानी के अंदर की वस्तुओं का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है.?
(a) लेजर (b) राडार
(c) सोनार (d) स्कूबा
· (3) सूर्य की ऊर्जा किस माध्यम से उत्पन्न होती है.?
(a) परमाणु संलयन (b) सौर ऊर्जा
(c) ऊष्मा विधुत (d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा
· (4) चंद्रशेखर सीमा किस पर लागू होती है.?
(a) सितारों पर (b) ज्वालामुखी पर
(c) प्रकाश की गति पर (d) वनस्पति जीवन पर
· (5) एक गतिशील वस्तु अनिवार्य रूप से क्या प्राप्त करती है.?
(a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा
(c) यांत्रिक ऊर्जा (d) ताप ऊर्जा
· (6) ऊँचाई पर उड़ते हुए विमान के केविन के अंदर का दबाव कैसा होता है.?
(a) बाहर के समान (b) बाहर से कम
(c) बाहर की तुलना में अधिक
(d) समुद्र तल पर सामान्य वायुमंडलीय दबाव
· (7) दबाव को किससे नापा जाता है.?
(a) द्रव्यमान एवं घनत्व (b) किये गए कार्य
(c) बल एवं क्षेत्रफल (d) बल एवं दूरी
· (8) सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी है.?
(a) 15 सेमी (b) 20 सेमी
(c) 25 सेमी (d) 30 सेमी
· (9) सूर्य को देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है.?
(a) स्ट्रोबोस्कोप (b) टेलीस्कोप
(c) हेलियोस्कोप (d) सन मीटर
· (10) निम्नलिखित में से कौन सा विधुत आवेश का सुचालक है.?
(a) कांच (b) कागज
(c) ताँबा (d) पानी
· (11) निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन नहीं है.?
(a) याहू (b) बिंग
(c) फ्लिपकार्ट (d) गुगल
· (12) पास की और दूर की वस्तुओं को देखनें के लिए मानव आंखों की अनुकूलन की विशेषता को क्या कहते हैं.?
(a) निकट दृष्टि (b) सामंजस्य
(c) वयोवृद्ध (d) सुधार
· (13) NUSTAR अंतरिक्ष आधारित एक्स रे टेलीस्कोप की मदद से किसका गहन सर्वेक्षण किया जाता है.?
(a) धूमकेतु (b) कृष्ण विवर
(c) ग्रह (d) छोटे तारे
· (14) एक शाफ्ट की आवर्तन गति को निर्धारित करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है.?
(a) स्पीडोमीटर (b) टैकोमीटर
(c) एनीमोमीटर (d) क्रोनोमीटर
· (15) आईस्टीन का विशेष सापेक्षता का सिद्धांत सबसे पहले किस साल में प्रस्तावित किया गया था.?
(a) 1915 (b) 1905
(c) 1947 (d) 1906
· (16) जिन उप परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं उन्हें किस नाम से जाना जाता है.?
(a) पोजिट्रान (b) प्रतिकण
(c) फोटोन (d) न्यूट्रिनो
· (17) निम्न में से किस में स्थायी चुंबक की तरह चुंबकीय गुण नहीं है.?
(a) निकल (b) लोहा
(c) ऐल्युमिनियम (d) चुंबक पत्थर
· (18) पेनिसिलिन की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है.?
(a) अर्नेस्ट डूचेसने (b) विनसेंजो
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) कोई नहीं
· (19) भूगणित (Geodesy) क्या है.?
(a) वैमानिकी की एक प्रशाखा (b) हिम पर्वत का अध्ययन
(c) पहाड़ों का अध्ययन
(d) गणित की वह प्रशाखा जो पृथ्वी के आकार और क्षेत्रफल से संबंधित है
· (20) निम्नलिखित में से किस जर्मन वैज्ञानिक ने एक्स किरणों की खोज की.?
(a) विल्हेम रोएंटजेन (b) फिलिप लेनार्ड
(c) मैरी क्यूरी (d) विलियम क्रूक्स
· (21) यदि एक सर्किट का प्रतिरोध दोगुना किया जाता है तो वोल्टेज को समान रखने के लिए सर्किट में प्रवाहित विधुत धारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा.?
(a) आधी बढ़ जाएगी (b) आधी घट जाऐगी
(c) स्थिर रहेगी (d) शून्य हो जाएगी
· (22) निम्नलिखित में से कौन सा स्टेम सेल का एक प्रकार नहीं है.?
(a) नाभि रज्जू (b) भूण
(c) भ्रून मूलीय (d) मेद
· (23) निम्नलिखित में से कौन सा ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव नहीं है.?
(a) पशुओं की मौत (b) कर्णनाद
(c) उच्च रक्तचाप (d) ओजोन क्षय
· (24) एक लाईट बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है.?
(a) प्लैटिनम (b) टैंटलम
(c) टंगस्टन (d) एन्टीमनी
· (25) निम्नलिखित में से किस रंगीन प्रकाश की आवृत्ति सबसे कम है.?
(a) हरा (b) नीला
(c) लाल (d) बैंगनी
· (26) सन् 1902 में पहली बार बड़े पैमाने पर विधुतीय एयर कंडीशनिंग का आविष्कार और इसका प्रयोग किसके द्वारा किया गया था.?
(a) विलिस कैरियर (b) जॉन गोरी
(c) स्टुअर्ट कैमर (d) एच एच शुल्ज
· (27) निमेटोसिस्ट पाया जाता है—
(a) स्टारफिश में (b) एस्केरिस में
(c) सेंटीपेड में (d) सी एनीमोन में
· (28) जोड़ पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है—
(a) गठिया का (b) अस्थिसुषिरता का
(c) अस्थिमृदुता का (d) रिकेट्स
· (29) निम्नलिखित में से किसका ह्रदय शिरायुक्त होता है.?
(a) स्तनधारी (b) सरीसृप
(c) मत्स्य (d) उभयचर
· (30) पत्ता गोभी खाद्य पदार्थ का संग्रह कहाँ करता है.?
(a) पत्तियाँ (b) तना
(c) फल (d) जड़
· (31) प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थायी उत्पाद है—
(a) स्टार्च (b) सुक्रोस
(c) फॉस्फोग्लिसेरिक अम्ल (d) कोई नहीं
· (32) मनुष्य के मध्य कान की गुहा में कर्ण अस्थियों के अतिरिक्त और क्या होता है.?
(a) वायु (b) एनडोलिम्फ
(c) पेरीलिम्फ (d) ओटोकोनिया
· (33) वे पादप जो केवल प्रकाश में भलीभाँति बढ़ते हैं, कहलाते हैं—
(a) छायारागी (b) मरूद्भिद्
(c) आतपोद्भिद् (d) अधिपादप
· (34) अधिकांश क्रस्टेशिया की बाहरी त्वचा किस कार्बोहाइड्रेट से बनी होती है.?
(a) सेलुलोस (b) गैलैक्टोस
(c) काइटिन (d) स्टार्च
· (35) जुकाम का कारण क्या है.?
(a) बैक्टीरिया (b) कवक
(c) विषाणु (d) प्रोटोज़ोआ
· (36) पशुपालन के साथ खेती को क्या कहा जाता है.?
(a) मिश्रित खेती (b) मिश्रित कृषि
(c) डेरी फार्मिंग (d) ट्रक कृषि
· (37) निम्नलिखित में से किस पशु में पाश्र्व रेखा संवेदी अंग नहीं होता.?
(a) लेबिओ (b) कैटला
(c) सी हॉर्स (d) मागुर
· (38) मेनिन्जाइटिस रोग किसको प्रभावित करता है.?
(a) वृक्क (b) यकृत
(c) ह्रदय (d) मस्तिष्क
· (39) वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है.?
(a) फंगस (b) बैक्टीरिया
(c) कृमि (d) पशु
· (40) निम्नलिखित में जल जनित रोग कौन सा है.?
(a) मधुमेह (b) हैजा
(c) चेचक (d) मलेरिया
· (41) शार्क में किस प्रकार की पूँछ पाई जाती है.?
(a) आद्यपालि पूँछ (b) समपालि पूँछ
(c) विषमपालि पूँछ (d) कोई नहीं
· (42) उपत्वचा किसमें नहीं होती.?
(a) पत्ती (b) तना
(c) जड़ (d) फल
· (43) चूना पत्थर के ढाँचे बनाने वाले छोटे छोटे समुद्री जीवों को क्या कहते हैं.?
(a) क्लेमिटोमोनस (b) फोरामिनिफेरा
(c) मूँगा चट्टान (d) डायटम
· (44) अंतर्वेशी विभज्योतक किसमें पाए जाते हैं.?
(a) नोड (b) पार्श्विक कली
(c) अंत्यक कली (d) आंतरिक नोड
· (45) हीमोग्लोबिन क्या होता है.?
(a) प्रोटीन (b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा (d) विटामिन
· (46) किस कारण से स्टोन कैंसर होता है.?
(a) अम्ल बर्षा (b) विश्व व्यापी तापन
(c) रेडियोधर्मीता (d) जीवाण्विक क्रिया
· (47) पक्षियों के पंख क्या होते हैं.?
(a) रूपांतरित पश्च अंग (b) नई संरचना
(c) अधयावरणी अपवृद्धि (d) रूपांतरित अग्र अंग
· (48) किस रूप के पौधे से कोका और चॉकलेट प्राप्त किया जाता है.?
(a) शाक (b) झाड़ी
(c) छोटा वृक्ष (d) बहुत बड़ा वृक्ष
· (49) उपास्थि तथा हड्डियों के निर्माण और समपोषण में आवश्यक तत्व होता है—
(a) मैग्नेशियम (b) कैल्शियम
(c) जिंक (d) सिलिकॉन
· (50) निम्न में से कौन अन्य तीनों को समाहित करता है.?
(a) पारितंत्र (b) कम्युनिटी
(c) आबादी (d) प्रजाति
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel