· PART- 16 Most Important GK GS GA questions for railway /RRB/ALP/Technician CBT Test Live…
1831 में, विधुत का प्रौधोगिकी के क्षेत्र में उपयोग तब व्यवहार्य हो गया, जब किस ने विधुत डायनेमो की खोज की.?
(a) बेंजामिन फ्रैंकलिन (b) अलेसैंड्रो वोल्टा
(c) माइकल फैराडे (d) थॉमस एडिसन
· (2) निम्नलिखित तकनीकी आविष्कार में से कौन सबसे पहले हुआ था.?
(a) टेलीग्राफ (b) दूरबीन
(c) टेलीफोन (d) टेलीटाइप
· (3) शून्य डिग्री सेंटीग्रेड कितने डिग्री फारेनहाइट के बराबर होता है.?
(a) 100°F (b) 30°F
(c) 34°F (d) 32°F
· (4) फ्रेम के संदर्भ में जो समय का फंक्शन है, एक वस्तु की स्थिति में परिवर्तन की दर क्या है, उसे क्या कहा जाता है.?
(a) यांत्रिकी (b) वेक्टर
(c) वेग (d) परिमाण
· (5) एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है.?
(a) तनाव (b) जड़ता
(c) वजन (d) काम
· (6) निम्नलिखित में से किस विधुत चुंबकीय तरंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है.?
(a) रेडियो तरंग (b) इन्फ्रारेड तरंग
(c) एक्स किरणें (d) गामा किरण
· (7) कॉमिक स्ट्रिप केल्विन और होब्स किसने बनाये थे.?
(a) बॉब मार्ले (b) टेक्स एवरी
(c) चक जोन्स (d) विधेयक वाटरसन
· (8) अनौपचारिक रूप से खगोलीय दूरी को व्यक्त करने के लिए लंबाई की कौन सी इकाई का प्रयोग किया जाता है.?
(a) पेटामीटर (b) पारसेक
(c) प्रकाश वर्ष (d) कोई नहीं
· (9) आधुनिक पेंसिल का आविष्कार पहले कहाँ हुआ था.?
(a) चीन (b) यूरोप
(c) भारत (d) अमेरिका
· (10) गर्मी और तापमान और उसके ऊर्जा और काम से संबंध से संबंधित भौतिकी की प्रशाखा को क्या कहा जाता है.?
(a) क्वांटम भौतिकी (b). ऊष्मप्रवैगिकी
(c) खगोल भौतिकी (d) कण भौतिकी
· (11) शुद्ध पानी किस प्रकार का विधुतीय चालक है.?
(a) औसत (b) अच्छा
(c) खराब (d) सुपर
· (12) तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में रूपांतरण को क्या कहा जाता है.?
(a) ऑक्सीकरण (b) ऊधर्वपातन
(c) वाष्पीकरण (d) संघनन
· (13) जड़त्व का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था.?
(a) आइजैक न्यूटन (b) अलबर्ट आइंस्टीन
(c) जॉन डाल्टन (d) स्टीफन हॉकिंग
· (14) चलती लिफ्ट में व्यक्ति के वजन पर क्या असर होगा.?
(a) बढ़ जाएगा (b) घट जाएगा
(c) भार नहीं बदलेगा (d) बढ़ या घट सकता है
· (15) निम्नलिखित में से कौन सा विधुत का सुचालक नहीं है.?
(a) चीनी मिट्टी के बर्तन (b) अल्युमीनियम
(c) टंगस्टन (d) निकेल
· (16) इंफ्रा रेड किरणें क्या है.?
(a) अनुदैर्ध्य तरंगें (b) अनुप्रस्थ तरंगें
(c) यांत्रिक तरंगें (d) विधुत चुंबकीय तरंगें
· (17) माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना कब की गई थी.?
(a) 1979 (b) 1981
(c) 1975 (d) 1965
· (18) जब कार एक मोड़ लेती है, तो वह कौन सा बल है जो हमें बाहर की ओर धक्का देता है.?
(a) केन्द्राभिमुख बल (b) अपकेंद्री बल
(c) घर्षण बल (d) तनाव बल
· (19) जिस तापमान पर तरल के वाष्प का दबाव ठोस के वाष्प के बराबर होता है उसे क्या कहा जाता है.?
(a) गलनांक (b) हिमांक बिन्दु
(c) क्वथनांक (d) उधर्वपातन बिन्दु
· (20) इनमें से कौन सी एक रासायनिक प्रतिक्रिया नहीं है.?
(a) अपघटन (b) ऑक्सीकरण
(c) गुरुत्वाकर्षण (d) हाइड्रोलिसिसिस
· (21) लोहे की जंग कौन सी प्रक्रिया होती है.?
(a) भौतिक प्रक्रिया (b) रासायनिक प्रक्रिया
(c) प्रतिवर्ती प्रक्रिया (d) मिश्रण
· (22) इनमें से कौन सा गर्मी के प्रवाह से संबंधित नहीं है.?
(a) कंडक्टिव (b) रेफ्रेक्टिव
(c) रेडीएटिव (d) क्नवेक्टिव
· (23) किस कचरे में एक कार्बनिक अपशिष्ट होता है.?
(a) प्लास्टिक बैग (b) धातु
(c) सब्जी के छिलके (d) ग्लास
· (24) पावर ट्रांसफॉर्मर की कार्यप्रणाली का सिद्धांत किसपर आधारित है.?
(a) हूक का नियम (b) न्यूटन का नियम
(c) आइंस्टीन का सिद्धांत (d) फैराडे का नियम
· (25) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्रयोग किया जाता है जैसे टेलीविजन क्या छोड़ता है.?
(a) पराबैंगनी किरण (b) एक्स रे
(c) रेडियो तरंगे (d) दृश्य प्रकाश
· (26) निम्नलिखित में से कौन सी एक वेक्टर मात्रा है.?
(a) समय (b) तापमान
(c) दूरी (d) वेग
· (27) कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी मे प्रयोग किया जाता है.?
(a) पाईरोमीटर (b) एपीडियास्कोप
(c) पेरिस्कोप (d) ओडोमीटर
· (28) फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देने हेतु निम्न में से किस प्रदेश सरकार ने 1000 फुटबॉल क्लब खोलने की घोषणा की.?
(a) गुजरात (b) हरियाणा
(c) केरल (d) राजस्थान
· (29) उर्दू के जाने माने साहित्यकार और आलोचक शमीम अहमद का हाल ही में पटना में निधन हो गया, वह किस प्रदेश से संबंधित थे.?
(a) राजस्थान (b) आन्ध्र प्रदेश
(c) केरल (d) बिहार
· (30) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यात्रा अवधि में भारत ने किस देश के साथ व्यापार और संचार समझौते पर हस्ताक्षर किए.?
(a) जिबूती (b) अफ्रीका
(c) इथोपिया (d) सभी
· (31) जीएसटी काउंसिल ने कंपोजीशन स्कीम में पंजीकरण कराने की सीमा कब तक बढ़ा दी है.?
(a) 31 दिसम्बर 2017 (b) 31 मार्च 2018
(c) 31 अक्टूबर 2018 (d) 31 दिसम्बर 2018
· (32) जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में कितनी वस्तुओं पर टैक्स घटाया जाना तय किया गया.?
(a) 25 (b) 26
(c) 27 (d) 28
· (33) निम्नलिखित में से किसे हाल ही में वर्ष 2017 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.?
(a) रघुराम राजन (b) सैमुएल स्टेफिंस
(c) डेविड आर प्रेसित्न (d) रिचर्ड एच थैलर
· (34) ग्रीन पार्क स्टेडियम है—
(a) बेंगलुरु (b) देहरादून
(c) चंडीगढ़ (d) कानपुर
· (35) भारत का केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है.?
(a) मद्रास (b) लखनऊ
(c) दिल्ली (d) बेंगलुरु
· (36) जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 29 दिसम्बर (b) 22 May
(c) 28 फरवरी (d) 30 जनवरी
· (37) विश्व स्वास्थय संगठन ने कांगो में किस बीमारी का अंत घोषित किया है.?
(a) इबोला (b) मलेरिया
(c) एड्स (d) कोई नहीं
· (38) प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है.?
(a) वेग (b) काल
(c) खगोलीय दूरी (d) प्रकाश की तीव्रता
· (39) निम्नलिखित में से केवल अदिश मात्रा चुनिए—
(a) ऊर्जा (b) संवेग
(c) बल (d) आघूर्ण
· (40) पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति लगभग कितनी होती है.?
(a) 15,000 Hz से कम (b) 15,000 Hz से अधिक
(c) 20,000 Hz से कम (d) 20,000 Hz से अधिक
· (41) निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी कौन सा है.?
(a) लकड़ी (b) कपड़ा
(c) काँच (d) कागज
· (42) ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है—
(a) कैल्शियम क्लोरेट (b) कैल्शियम हाइपाक्लोराइड
(c) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट (d) कैल्शियम बाइक्लोराइड
· (43) LPG का प्रमुख घटक है—
(a) मीथेन (b) ब्यूटेन
(c) ईथेन (d) प्रोपेन
· (44) मानव की लाल रुधिर कणिकाओं की आयु निम्नलिखित में से कितनी होती है.?
(a) अनिश्चित (b) 120 दिन
(c) 180 दिन (d) कोई नहीं
· (45) निम्नलिखित में से सार्वत्रिक आदाता रूधिरवर्ग कौन सा है.?
(a) A (b) B
(c) AB (d) O
· (46) सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए योजनाओं पर निगरानी के लिए बनाई गई एप्प का क्या नाम है.?
(a) ग्राम संवाद एप्प (b) निगरानी एप्प
(c) प्रतिवाद एप्प (d) ग्रामीण भारत एप्प
· (47) भारत के कितने राज्यों में बासमती चावल की खेती पर रोक लगाई गयी.?
(a) 19 (b) 20
(c) 22 (d) 25
· (48) किस देश ने पहली बार फिफा विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया.?
(a) आइसलैंड (b) इटली
(c) रूस (d) कोई नहीं
· (49) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही मे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 50 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को मुख्यमंत्री ने क्या नाम दिया है.?
(a) जन सेवा (b) संकल्प सेवा
(c) ग्रामीण जन सेवा (d) गांव शहर सेवा
· (50) पेप्सिको इंडिया के चेयरमैन का नाम क्या है, जिन्होने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया.?
(a) आर केशवकुमार (b) डी शिवकुमार
(c) एस मणिरत्नम (d) डी वाई प्रजापति
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel