· PART- 15 Most Important GK GS GA questions for railway /RRB/ALP/Technician CBT Test Live..
मध्यवर्ती तरल अवस्था से गुजरे बिना एक पदार्थ का ठोस अवस्था से गैस अवस्था में परिवर्तन क्या होता है.?
(a) उधर्वपातन (b) वाष्पीकरण
(c) संघनन (d) परिसमापन
· (2) पहले पेट्रोल से चलने वाली का का इंजन किसके द्वारा बनाया गया था.?
(a) हेनरी फोर्ड (b) कार्ल बेंज
(c) ह्राूग कैलमरस (d) होरेस एल्गिन डोड्ज
· (3) एक बहुत पुराने मॉडल पेंडुलम घड़ी की कार्य पद्धति पूरी तरह से कैसी थी.?
(a) मैकेनिकल (b) मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल
(c) विधुत (d) बैटरी संचालित
· (4) अंतरिक्ष यान के अंदर अंतरिक्ष यात्री अपना वजन महसूस करते है,–
(a) ज्यादा (b) कम
(c) शून्य (d) कोई नहीं
· (5) एक विकार जिसमें एक व्यक्ति दूर की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता है उसे क्या कहा जाता है.?
(a) हाइपरमेट्रोपिया (b) नाईट ब्लाइंडनेस
(c) मायोपिया (d) स्ट्राबिसमस
· (6) प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है, साबित करती हुई एकमात्र घटना कौन सी है.?
(a) प्रकाश का फैलना (b) हस्तक्षेप
(c) विसरण (d) ध्रुवीकरण
· (7) निम्न में से कौन सी एक वेक्टर मात्रा नहीं है.?
(a) गति/आवेग (b) बल का गुरुत्व
(c) विधुत प्रवाह (d) विस्थापन
· (8) हीरा निम्नलिखित का सख्त रूप है—
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन
(c) मरकरी (d) कार्बन
· (9) बाईफोकल लेंस का आविष्कार किसने किया था.?
(a) थॉमस एल्वा एडीसन (b) बेन्जामिन फ्रैंकलिन
(c) इवैंजलिस्टा (d) इसैक न्यूटन
· (10) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, एक पृष्ठ पर मुद्रित प्रति इंच, पिक्सलों की संख्या का धोतक है.?
(a) प्रिंट मार्जिन (b) रिसोल्यूशन
(c) फिल्टर (d) कलर मोड़
· (11) गरम शीशे को धीमे धीमे ठंडा करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं.?
(a) एन्नीलिंग (b) ह्यूमिडिफाइंग
(c) कंडन्सेशन (d) डीकैंटेशन
· (12) सेंटीग्रेड, जो तापमान के माप का यूनिट है, निम्नलिखित में से किस पर नामित है.?
(a) केल्विन (b) जीन पीयर क्रिस्टिन
(c) मार्टेन स्ट्रोमर (d) एन्डर्स सेल्सियस
· (13) पेंडुलम घड़ी का आविष्कार किसने किया था.?
(a) गेलिलियो गेलिली (b) एडीसन
(c) फ्रेड रिक जोन्स (d) कोई नहीं
· (14) मुक्त रूप से निलंबित चुंबक किस दिशा की ओर संकेत करता है.?
(a) पूर्व पश्चिम (b) उत्तर दक्षिण
(c) पूर्व उत्तर (d) पश्चिम दक्षिण
· (15) उष्णता से संबंधित भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं.?
(a) ऑप्टिक्स (b) अकॉउस्टिटक्स
(c) थर्मोडाइनामिक्स (d) रिलेटिविटी
· (16) रिवॉल्वर का आविष्कार किसने किया था.?
(a) विलियम हंट (b) रॉबर्ट एच गोडार्ड
(c) हेनरी ओग्ले (d) सैमुअल कोल्ट
· (17) फाउंटेन पेन का आविष्कार किसने किया था.?
(a) बर्ड्सआइस (b) लूइस ई वॉटरमैन
(c) डॉ ली डी फॉरेस्ट (d) कोई नहीं
· (18) बल की SI यूनिट क्या है.?
(a) केल्विन (b) न्यूटन
(c) पास्कल (d) वोल्ट
· (19) एक चम्मच जो टेढ़ा दिखता है, किसका उदाहरण है.?
(a) प्रतिबिंबन (b) अपवर्तन
(c) धारण (d) केन्द्र बिन्दु
· (20) मास प्रति यूनिट वॉल्यूम क्या है.?
(a) बल (b) कार्य
(c) घनत्व (d) दबाव
· (21) रेडियोसक्रियता का आविष्कार किसने किया था.?
(a) मैक्स प्लैंक (b) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल
(c) हेनरी बेक्कयूरल (d) हीनरिच हर्ट्ज
· (22) निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विधुतीय ऊर्जा में परिवर्तित करता है.?
(a) ट्रांसफॉर्मर (b) बैटरी
(c) इलेक्ट्रिक जनरेटर (d) पहिया
· (23) भोजन से प्राप्त ऊर्जा को कैसे मापा जाता है.?
(a) केलोरीज (b) केल्विन
(c) फैट (d) कोई नहीं
· (24) निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प उष्णता का कुचालक है.?
(a) लकड़ी (b) हीरा
(c) पानी (d) माइका
· (25) उत्तल दर्पण का प्रयोग किस में किया जाता है.?
(a) वाहनों में रियरव्यू मिरर (b) शीशे की खिड़कियां
(c) मेकअप दर्पण (d) केलीडोस्कोप
· (26) डाइनामाइट का आविष्कार किसने किया.?
(a) अल्फ्रेड नोबेल (b) फिलिप्पस पारसेल्सस
(c) लुई पाशचर (d) सर हम्फ्री डेवी
· (27) जेट जैसे बड़े हवाई जहाज वायुमंडल के निम्नलिखित भागों में से किस एक में प्राय: उड़ते हैं.?
(a) ट्रोपोस्फियर (b) स्ट्रेटोस्फियर
(c) आइनोस्फियर (d) एकसोस्फियर
· (28) जब आर्थिक विकास होता है, तो राष्ट्रीय आय में तृतीय श्रेणी क्षेत्र का योगदान—
(a) बढ़ता है (b) घटता है
(c) स्थायी रहता है (d) सर्वप्रथम बढ़ता है फिर गिरता है
· (29) दिसम्बर 1984 में भोपाल में निम्न लिखित में से किस गैस के रिसाव से मृत्यु का तांडव हुआ था.?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) मिथाइल आइसोसाइनेट
(c) अमोनिया (d) कोई नहीं
· (30) दो रुपये के नोट निम्न में से किसके द्वारा जारी किए जाते हैं.?
(a) वित्त मंत्रालय (b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक (d) राष्ट्रपति
· (31) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सुगर टेक्नोलॉजी कहाँ स्थित है.?
(a) चेन्नई (b) कानपुर
(c) वैशाली (d) दुर्गापुर
· (32) प्याज का खाने योग्य भाग क्या है.?
(a) रूपान्तरित जड़ (b) रूपान्तरित तना
(c) पत्ती (d) जड़
· (33) सितारा देवी निम्नलिखित में से किससे संबंधित है.?
(a) कत्थक (b) कत्थकली
(c) मणिपुरी (d) ओडिसी
· (34) तेल और प्राकृतिक गैस आयोग का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है.?
(a) हैदराबाद (b) असम
(c) देहरादून (d) मथुरा
· (35) मकराना किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध है.?
(a) ग्रेनाइट (b) परतदार चट्टानों
(c) संगमरमर (d) लौह
· (36) निम्नलिखित में से कौन सा कर केन्द्रीय सरकार एकत्रित करती है.?
(a) भू राजस्व (b) मनोरंजन कर
(c) बिक्री कर (d) सीमा कर
· (37) बाउल गायकों के साथ कौन सा भारतीय प्रदेश संबद्ध है.?
(a) गोवा (b) कश्मीर
(c) पश्चिम बंगाल (d) मेघालय
· (38) निम्नलिखित में से कौन सा आन्ध्र प्रदेश का एक शास्त्रीय नृत्य है.?
(a) कथकली (b) भरतनाट्यम
(c) ओडिसी (d) कुचिपुड़ी
· (39) विधुत ऊर्जा का व्यावसायिक मात्रक क्या है.?
(a) वाट प्रति घंटा (b) ओम
(c) किलोवाट घंटा (d) कुलम्ब
· (40) ऐमीटर का कार्य है—
(a) विधुत मापने में (b) वोल्ट मापनें में
(c) प्रतिरोध मापने में (d) ऊर्जा मापने में
· (41) मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मूल रूप से किस राज्य में विकसित हुई.?
(a) तमिलनाडु (b) ओड़िशा
(c) केरल (d) कर्नाटक
· (42) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहाँ पर स्थित है.?
(a) पुणे (b) अहमदाबाद
(c) श्रीहरिकोटा (d) तिरुवनंतपुरम
· (43) भारतीय अर्थव्यवस्था को किस रूप में सबसे अच्छा परिभाषित किया जा सकता है.?
(a) विकसित अर्थव्यवस्था (b) ग्रामीण अर्थव्यवस्था
(c) विकासशील अर्थव्यवस्था (d) पिछड़ी अर्थव्यवस्था
· (44) भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है.?
(a) मुंबई (b) दिल्ली
(c) चेन्नई (d) कोलकाता
· (45) वॉईमैक्स (WI-MAX) निम्न में से किस एक से संबंधित है.?
(a) जैव प्रौद्योगिकी (b) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(c) मिसाइल प्रौद्योगिकी (d) संचार प्रौद्योगिकी
· (46) चारमीनार निम्न में से किस शहर में स्थित है.?
(a) मैसूर (b) राजकोट
(c) हैदराबाद (d) लखनऊ
· (47) बेरी–बेरी किसकी कमी के कारण होता है.?
(a) विटामिन ए (b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी (d) विटामिन डी
· (48) पक्षी चुनें जो कि साईबेरिया से भरतपुर प्रवास करता है.?
(a) साइबेरियाई क्रेन (b) साइबेरियाई सील
(c) फ्लामिन्गो (d) पेंगुइन
· (49) अलग अलग भौतिक गुणों और अलग अलग रूपों का प्रदर्शन करने वाले परन्तु एक समान रासायनिक गुणों वाले तत्व की क्षमता को कहा जाता है—
(a) अपरूपता (b) अनुनाद
(c) नम्यता (d) चालकता
· (50) निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाश्म ईंधन नहीं है.?
(a) कोयला (b) लाइट पेट्रोलियम गैस
(c) पेट्रोल (d) बायोडीजल
Download PDF- Click Here