· PART- 14 Most Important GK GS GA questions for railway /RRB/ALP/Technician CBT Test Live…
डरबन में आयोजित तीसरे BRICS फिल्म फेस्टिवल 2018 में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता.?
(a) पैडमैन (b) रेस थ्री
(c) न्यूटन (d) अक्टूबर
· (2) मुन्नार के पास अनमालाई पहाड़ियों में कौन सा फूल 12 वर्षों बाद खिलेगा.?
(a) पूया रैमोडी (b) मेलोकाना बक्किफेरा
(c) तालिपोट पाम (d). कोई नहीं
· (3) अंतरराष्ट्रीय सेना खेल 2018 का आयोजन कहाँ किया गया था.?
(a) बर्लिन (b) मॉस्को
(c) बीजिंग (d) कोई नहीं
· (4) किस राज्य ने 28 जुलाई, 2018 को दूध मिशन और पहला बैल मेला शुरू किया था.?
(a) त्रिपुरा (b) असम
(c) मेघालय (d) मिजोरम
· (5) दक्षिणी नौसेना कमान का अगला फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग–इन–चीफ किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) बिक्रम सिंह (b) दलबीर सिंह
(c) अनिल कुमार चावला (d) निराला चावला
· (6) फिनलैंड में सावो गेम्स 2018 में किसने स्वर्ण जीता.?
(a) नीरज चोपड़ा (b) आनंद मोहन
(c) वाल्कोट (d) कोई नहीं
· (7) भारत में प्रत्यावर्ती मुख्य धारा की आवृत्ति होती है—
(a) 50 चक्र/सेकंड (b) 60 चक्र/सेकंड
(c) 100 चक्र/सेकंड (d) कोई नहीं
· (8) किस वैज्ञानिक ने DDT की खोज की थी.?
(a) डॉ पाल मुलर (b) डॉ रॉबर्ट कोच
(c) हार्वे (d) कोई नहीं
· (9) पौधों के हरे रंग के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है.?
(a) प्रकाश संश्लेषण (b) पर्णहरित
(c) परासरण (d) कोई नहीं
· (10) भारत में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है.?
(a) यूरेनियम (b) प्लेटिनम
(c) थोरियम (d) रेडियम
· (11) अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 16 दिसंबर (b) 5 दिसंबर
(c) 8 दिसंबर (d) 18 दिसंबर
· (12) इनमें से कौन सी अदिश राशि है.?
(a) विभव (b) कोणीय संवेग
(c) धारा घनत्व (d) कोई नहीं
· (13) पैरालैक्टिक सेकण्ड किसका मात्रक है.?
(a) समय (b) द्रव्यमान
(c) दूरी (d) कोई नहीं
· (14) इनमें से कौन ऊर्जा की इकाई नहीं है.?
(a) जूल (b) इलेक्ट्रॉन–वोल्ट
(c) जूल (d) वाट
· (15) निम्न में से कौन सी अदिश राशि है.?
(a) बल (b) वेग
(c) विस्थापन (d) आयतन
· (16) भार का मात्रक है—
(a) किलोग्राम (b) न्यूटन
(c) जूल (d) क्विंटल
· (17) सदिश राशि है—
(a) दूरी (b) चाल
(c) वेग (d) द्रव्यमान
· (18) कोणीय वेग का मात्रक होता है—
(a) रेडियन (b) मीटर/सेकण्ड
(c) मीटर/सेकण्ड ² (d) रेडियन/सेकण्ड
· (19) पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है.?
(a) वेग (b) त्वरण
(c) द्रव्यमान (d) बल
· (20) एक सिंगल ट्रांजिस्टर को इनमें से किस लॉजिक गेट के निर्माण में प्रयोग किया जा सकता है—
(a) OR (b) AND
(c) NOR (d) NOT
· (21) वह कौन सा गेट यूनीवर्सल गेट है, जो अन्य लॉजिक गेटों से मिलकर बनता है.?
(a) OR गेट (b) AND गेट
(c) NAND गेट (d) NOT गेट
· (22) एक हाइड्रोजन एटम में कितने न्यूट्रॉन होते हैं.?
(a) एक (b) दो
(c) तीन (d) कुछ नहीं
· (23) बिजली के एक सेल में कितने टर्मिनल होते हैं.?
(a) तीन (b) चार
(c) एक (d) दो
· (24) सर जगदीश चंद्र बोस द्वारा पौधों में वृद्धि को मापने हेतु निर्मित उपकरण का नाम क्या है.?
(a) केस्कोग्राफ (b) कार्डियोग्राफ
(c) पॉलीग्राफ (d) टेलीग्राफ
· (25) ब्रेक लगाने पर एक कार मुख्य रूप से किस बल के कारण रूक जाती है.?
(a) गुरुत्वाकर्षण (b) केन्द्राभिमुखी
(c) घर्षण (d) केन्द्रापसारक
· (26) घन वस्तु में ऊष्मा चालन का दर किसपर निर्भर नहीं करता है.?
(a) सामग्री का घनता (b) सामग्री के आयाम
(c) घर्षण (d) कोई नहीं
· (27) घड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला क्वार्ट्ज क्या है.?
(a) नाइट्रोजन सिलिकेट (b) सिलिकॉन डाईऑक्साइड
(c) सोडियम सिलिकेट (d) कैल्शियम सिलिकेट
· (28) समुद्र के पानी के अलवणीकरण के इस्तेमाल किये जाने वाली तकनीकों में से एक है—
(a) निस्पंदन (b) आसवन
(c) वाष्पीकरण (d) संघनन
· (29) एक कार की गति किस पर निर्भर नहीं करती.?
(a) स्पीडोमीटर (b) दिशा में बदलाव
(c) गति में बदलाव (d) गतिवर्द्धन में बदलाव
· (30) क्रायोजेनिक क्या दर्शाता है.?
(a) कम तापमान (b) उच्च तापमान
(c) कम दबाव (d) उच्च दबाव
· (31) कॉन्टेक्ट लेंस सामान्य रूप से किससे बनते हैं.?
(a) टेफलोन (b) हाइड्रोजेल
(c) नायलॉन (d) माइका
· (32) मोस्ट स्पेस टेलेस्कोप किस देश का है.?
(a) भारत (b) कनाडा
(c) रूस (d) अमेरिका
· (33) ध्वनि को मापने के लिए कौन से यूनिट का उपयोग किया जाता है.?
(a) डेसिबल (b) हर्ट्ज
(c) ओम (d) वोल्ट
· (34) रक्त हीन सर्जरी किसके माध्यम से की जाती है.?
(a) लेजर (b) माइक्रोनीडल
(c) स्कैलपल (d) बारीक कैचियाँ
· (35) सर्वप्रथम पूर्वानुमानित सुपरनोवा विस्फोट की तस्वीर लेने वाला हब्बल अंतरिम दूरबीन किस देश से संबन्ध रखता है.?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) ब्रिटेन
(c) कनाडा (d) रूस
· (36) इलेक्ट्रिकल वायर हेतु अंतर्राष्ट्रीय रंग कोड के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प न्यूट्रल वायर दर्शाता है.?
(a) लाल (b) हरा
(c) नीला (d) पीला
· (37) लेजर के प्रयोग से की जाने वाली 3 डी इमेजिंग प्रक्रिया क्या कहलाती है.?
(a) होलोग्राफी (b) सोनोग्राफी
(c) रेडियोग्राफी (d) कार्डियोग्राफी
· (38) धारा प्रवाह को सुचालक के प्रतिरोध से संबंद्ध करने वाले नियम को क्या कहते हैं.?
(a) केप्लर नियम (b) लैम्बर्ट नियम
(c) जूल नियम (d) लेंज नियम
· (39) सर्किट में बिजली के प्रवाह का पता लगाने हेतु निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है.?
(a) गैल्वनोमीटर (b) एनिमोमीटर
(c) बैरोमीटर (d) लैक्टोमीटर
· (40) शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की.?
(a) देबेन्द्रनाथ टैगोर (b) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(c) राजा राममोहन राय (d) मानवेन्द्रनाथ राय
· (41) आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ.?
(a) 1876 (b) 1987
(c) 1895 (d) 1896
· (42) पौधों के पत्ते में हरा रंग किसके कारण होता है.?
(a) लोहा (b) क्लोरोफिल
(c) इटियोलिन (d) कोई नहीं
· (43) दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है.?
(a) हाइड्रोमीटर (b) मैनोमीटर
(c) लैक्टोमीटर (d) थर्मोमीटर
· (44) क्यात किस देश की मुद्रा है.?
(a) थाइलैंड (b) मलेशिया
(c) म्यांमार (d) इजरायल
· (45) सलीम अली किस क्षेत्र से संबंधित थे.?
(a) होरोलॉजी (b) कीट विज्ञान
(c) पक्षी विज्ञान (d) पैरासिटोलॉजी
· (46) कम भार के लिए किस बियरिंग का प्रयोग किया जाता है.?
(a) सिंगल रॉ बियरिंग (b) डबल रॉ बियरिंग
(c) दोनों (d) बुश बियरिंग
· (47) सोडा वाटर बनाने में कौन सी गैस काम में ली जाती है.?
(a) कार्बन मोनोक्साइड (b) क्लोरीन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन
· (48) वायरस में नहीं होता है—
(a) प्रोटीन्स (b) एन्जाइम्स
(c) न्यूक्लिक ऐसिड (d) टेन्टाकिल्स
· (49) किस प्रकार गियर बॉक्स में साईड थ्रस्ट बॉल बियरिंग या टेपर बियरिंग का प्रयोग किया जाता है.?
(a) रबर (b) हैलीकल
(c) हेरिंगबोन (d) केवल गियर
· (50) ब्यूनस आर्यस किस देश की राजधानी है.?
(a) कजाकिस्तान (b) उज्वेकिस्तान
(c) अर्जेन्टीना (d) ब्राजील
Daily Live Test @09:00 pm
Download PDF- Click Here
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel