PART- 13 Most Important Gk/Gs/Ga questions for railway/ALP/Tech/RPF/RPSF/SI/Others CBT Test Live…
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, हवा की मात्रा एवं दबाव के बीच संबंध के सिद्धांत पर आधारित नहीं है.?
(a) फाउंटेन पेन (b) बाइसिकल पंप
(c) हैंड पंप (d) पुली
· (2) पेरिस्कोप किसके सिद्धांत पर कार्य करता है.?
(a) प्रतिबिंब (b) अपवर्तन
(c) विकिरण (d) प्रतिध्वनि
· (3) रेसिस्टेंस की यूनिट क्या है.?
(a) एम्पियर (b) वाट
(c) ओम (d) वोल्ट
· (4) किस साल में ओले रोमर ने इतिहास में पहली बार प्रकाश की गति को मापा था.?
(a) 1776 (b) 1676
(c) 1876 (d) 1867
· (5) आटोन वैन लीवन होक किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध है.?
(a) माइक्रोस्कोप (b) नायलॉन
(c) लेजर (d) रेडियो वाल्व
· (6) पेरिस्कोप में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है.?
(a) साधारण शीशा (b) प्रिज्म
(c) अवतल लेंस (d) उत्तल लेंस
· (7) दो प्राथमिक रंग, लाल और नीले के मिश्रण से कौन सा सेकेंडरी रंग प्राप्त होता है.?
(a) सफेद (b) पीला
(c) मैजेंटा (d) श्याम
· (8) निम्नलिखित में से पूर्ण द्वैध संचार चैनल का एक उदाहरण कौन सा है.?
(a) रेडियो प्रसारण (b) टेलीविजन प्रसारण
(c) वॉकी टॉकी (d) टेलीफोन की बातचीत
· (9) वेक्टर राशि का उदाहरण क्या है.?
(a) वजन (b) तापमान
(c) वेग (d) लंबाई
· (10) रोलरकोस्टर की सवारी में कौन सा बल कार्य करता है.?
(a) अपकेंद्री (b) अभिकेंद्री
(c) गुरुत्वीय (d) अभिलंब
· (11) सूर्य के फोटोस्फियर से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के संक्षिप्त विस्फोटों को क्या कहते हैं.?
(a) सौर ऊर्जा (b) सौर प्रज्वाल
(c) सूर्य का धब्बा (d) सौर वायु
· (12) पौधों के विकास को नापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण, क्रेस्कौग्राफ का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था.?
(a) हैदर अली (b) सत्येंद्र बोस
(c) सुब्रमण्यम चंद्रशेखर (d) जगदीश चंद्र बोस
· (13) वोल्टेज को स्थिर रखते हुए, यदि अधिक लैंपों को एक श्रेणी परिपथ में जोड़ा जाता है, तो परिपथ में कुल धारा—
(a) बढ़ती है (b) घट जाती है
(c) समान रहती है (d) अनंत हो जाती है
· (14) एंटोनियो मेउशी किसके आविष्कार से संबंधित है.?
(a) टेलीफोन (b) ऑटोमोबाइल
(c) एलईडी (d) औधोगिक रोबोट
· (15) निम्नलिखित कारणों में से किसके कारण, बादल आकाश में तैरते हैं.?
(a) निम्न तापमान (b) निम्न गति
(c) निम्न दाब (d) निम्न घनत्व
· (16) ध्वनि तरंगें किसमे यात्रा नहीं कर सकती है.?
(a) वायु (b) पानी
(c) खाली स्थान (d) स्टील
· (17) रेफ्रिजरेटर निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर काम करता है.?
(a) ओस्मोसिस (b) केन्द्रापसारण
(c) फैलाव (d) वाष्पीकरण
· (18) 5 ओम प्रतिरोध वाले एक परिपथ में यदि धारा में वृद्धि होती है तो वोल्टेज—
(a) घट जाएगा (b) बढ़ जाएगा
(c) समान रहेगा (d) शून्य हो जाएगा
· (19) वे मेटल डिटेक्टर, जिनसे होकर हवाई अड्डों पर लोग गुजरते हैं, वह किसके द्वारा संचालित होते है.?
(a) सिविल लों (b)न्यूटन का नियम
(c) फैराडे का नियम (d) कूलंब का नियम
· (20) किस रंग की तरंग दैधर्य (wavelength) सबसे कम होती है.?
(a) लाल (b) नारंगी
(c) नीला (d) बैंगनी
· (21) एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है.?
(a) स्याही सुखा कर (b) केशिका क्रिया
(c) ठोसकरण क्रिया (d) वाष्पीकरण
· (22) डायोड को किस रूप में प्रयोग किया जाता है.?
(a) रेक्टीफायर (b) एम्पलीफायर
(c) मैग्नीफायर (d) प्यूरीफायर
· (23) वाहनों में अपनी व्यापक दृष्टि क्षेत्र के लिए कौन सा दर्पण पीछे देखने के रूप में प्रयोग किया जाता है.?
(a) कन्वेक्स (b) प्लेन
(c) कोन्केव (d) कोन्केव कन्वेक्स
· (24) निम्नलिखित में से एलेक्जेंडर ग्राहम बेल द्वारा किसका आविष्कार किया गया था.?
(a) टेलीफोन (b) बल्ब
(c) रडार (d) रेल इंजन
· (25) उछाल (Buoyancy) सिद्धांत के आधार पर जहाज पानी में तैरते हैं। सर्वप्रथम इस सिद्धांत की पहचान करने का श्रेय किस वैज्ञानिक को दिया गया.?
(a) नील्स बोह (b) केप्लर
(c) आर्किमिडीज (d) केन रूथरफोर्ड
· (26) इनमें से कौन सी ताजे जल की मछली नहीं है.?
(a) कॉड (b) ईल
(c) सामन (d) ट्राउट
· (27) भारत में जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारण कौन सा है.?
(a) नगरीकरण (b) जन्म दर का बढ़ना
(c) मृत्यु दर का घटना (d) स्वास्थय सुविधाओं में सुधार
· (28) बढ़े व्यास के लोकेशन के लिए किस लोकेटर्स का प्रयोग किया जाता है.?
(a) सॉलिड स्पोर्ट्स (b) शैंक टाइप लोकेटर्स
(c) पिन टाइप लोकेटर्स (d) नेस्ट लोकेटर्स
· (29) किस लेथ का प्रयोग छोटे जॉब को बनाने के लिए किया जाता है.?
(a) बैच लेथ (b) इंजन लेथ
(c) स्पीड लेथ (d) कोई नहीं
· (30) गाड़ी चलाते समय, मोड़ते समय तथा ब्रेक लगाते समय पहियों की पकड़ सड़क से बनाये रखने का कार्य कौन करता है.?
(a) ब्रेक (b) टायर
(c) क्लच (d) सस्पेंशन सिस्टम
· (31) किसी वैधुत प्रभाव से किसी वैधुतिक राशि को मापने के लिए यंत्र में जो युक्ति लगी होती है, उसे क्या कहते हैं.?
(a) सूचक (b) सेन्सर
(c) चुम्बक (d) स्केल
· (32) रिकेट्स बीमारी किस विटामिन की कमी के कारण होता है.?
(a) Vitamin A (b) Vitamin B
(c) Vitamin C (d) Vitamin D
· (33) हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली का रैडिक्स है—
(a) 6 (b) 8
(c) 16 (d) 10
· (34) 14 नवंबर 2017 को 15वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया.?
(a) सिंगापुर (b) मनीला
(c) लाओस (d) ढाका
· (35) एन्जाइम मुख्य रूप से किससे बने होते हैं.?
(a) वसा (b) प्रोटीन
(c) कार्बनिक अम्ल (d) कार्बोहाइड्रेट
· (36) हाल ही में कौन लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुई.?
(a) रामा देवी (b) वी एन सरना
(c) स्नेहलता श्रीवास्तव (d) डॉ दीपा माथुर
· (37) अधिकेन्द्र शब्द किससे संबंधित है.?
(a) भूकंप (b) तूफान
(c) चक्रवात (d) कोई नहीं
· (38) कोरापट निम्नलिखित में से किस उद्योग से संबंधित है.?
(a) वायुयान (b) जहाज निर्माण
(c) लोहा और इस्पात (d) विधुत रेल इंजन
· (39) 17 नवंबर से 7 दिसम्बर 2017 के मध्य अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017 का आयोजन कहाँ किया गया.?
(a) जालंधर (b) कुरूक्षेत्र
(c) मथुरा (d) द्वारिका
· (40) भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन सा है.?
(a) अशोक चक्र (b) परमवीर चक्र
(c) महावीर चक्र (d) परम विशिष्ट चक्र
· (41) साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे.?
(a) मदर टेरेसा (b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) सरोजिनी नायडू (d) सी वी रमण
· (42) खट्टे दूध में कौन सा अम्ल पाया जाता है.?
(a) ऐसीटिक अम्ल (b) टार्टरिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल (d) कोई नहीं
· (43) शक्ति की इकाई क्या है.?
(a) जूल (b) वाट
(c) लक्स (d) हर्ट्ज
· (44) आवेग का मात्रक क्या है.?
(a) न्यूटन–सेकण्ड (b) न्यूटन–मीटर
(c) न्यूटन प्रति मीटर (d) केल्विन
· (45) कौन सा जंतु में रक्त नहीं होता है, फिर भी सांस लेता है.?
(a) तिलचट्टा (b) सूअर
(c) अमीवा (d) कोई नहीं
· (46) टाइफायड बुखार होने को कारण है—
(a) परजीवी (b) विषाणु
(c) जीवाणु (d) कोई नहीं
· (47) निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग होता है.?
(a) मिट्टी तेल का लैंप (b) मोमबत्ती
(c) सौर लालटेन (d) टॉर्च
· (48) निम्न यंत्र से विधुत धारा का मापन करते हैं.?
(a) वोल्टमीटर (b) एनीमोमीटर
(c) कम्यूटेटर (d) अमीटर
· (49) गैल्वनीकृत लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है.?
(a) टिन (b) सीसा
(c) जस्ता (d) क्रोमियम
· (50) ऐन्टी टॉक्सिन का इंजेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है.?
(a) टिटेनस (b) ट्यूबरकुलॉसिस
(c) टाइफायड (d) फिलेरिएसिस
Daily Live Test @09:00 pm
Download PDF- Click Here
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel