PART- 11 Most Important Gk/Gs/Ga questions for railway/ALP/Tech/RPF/RPSF/SI/Others CBT Test Live…
·
(1) कान की हड्डियां कितनी होती है.?
(a) 2 (b) 4
(c) 6 (d) 8
· (2) अमरबेल (कस्कुटा) क्या है.?
(a) पूर्तिजीवी (b) अधिपादप
(c) मरुद्भिद (d) परजीवी
· (3) सपाट अस्थियाँ कहाँ होती है.?
(a) टांगों में (b) छाती में
(c) खोपड़ी में (d) गर्दन में
· (4) सूक्ष्मजीवीय किस्म के संवर्धन का संग्रहण केंद्र यहाँ स्थित है—
(a) बैंगलोर (b) चंडीगढ़
(c) नई दिल्ली (d) हैदराबाद
· (5) उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते हैं.?
(a) हाइपोकोटाइल (b) एम्ब्रियो
(c) एन्डोस्पर्म (d) न्यूसेलस
· (6) मूलरोम कहाँ से निकलते हैं.?
(a) वल्कुट (b) परिरंभ
(c) बाह्रात्वचा (d) अंतशचर्म
· (7) प्लेग किससे फैलता है.?
(a) जीवाणु (b) प्रोटोज़ोआ
(c) विषाणु (d) कोई नहीं
· (8) मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है—
(a) फाइकस (b) सैन्टेलम
(c) कस्कुटा (d) यूफोर्बिया
· (9) निम्नोक्त में से कौन सी एक ग्रंथि नहीं है.?
(a) थाइरायड (b) जठर (आमाशय)
(c) यकृत (जिगर) (d) अग्न्याशय
· (10) कालाजार किससे संचारित होता है.?
(a) ट्रेटसी मक्खी (b) घरेलू मक्खी
(c) एनोफेलीजी मक्खी (d) सिकता मक्खी
· (11) रक्त में प्रतिस्कंदक पदार्थ कौन सा है.?
(a) फाइब्रिनोजन (b) हिपैरिन
(c) थ्राम्बिन (d) ग्लोबिन
· (12) वाइरस द्वारा पैदा किया जाने वाला रोग है—
(a) टाइफायड (b) हैजा
(c) जुकाम (d) टिटेनस
· (13) फूलगोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौन सा होता है.?
(a) भूमिगत डंठल (b) जड़
(c) ताजा पुष्प समूह (d) पत्ते
· (14) छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन सा विटामिन निकल जाता है.?
(a) A (b) C
(c) D (d) E
· (15) विटामिन डी की कमी से होने वाले रोग रिकेट्स में, शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है.?
(a) त्वचा (b) केश
(c) अस्थि (d) रुधिर
· (16) निम्नलिखित में से किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता.?
(a) जोंक (b) टेप वर्म
(c) अमीबा (d) घोंघा
· (17) पके हुए टमाटरों का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होती है.?
(a) क्लोरोफिल (b) कैरोटिनॉइड
(c) हॉरमोन (d) विटामिन
· (18) मानव ह्रदय में कक्षों की संख्या है—
(a) चार (b) दो
(c) तीन (d) पाँच
· (19) कैन्सर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है—
(a) हीलियम (b) आर्गन
(c) क्रिप्टॉन (d) रेडॉन
· (20) विश्व में सबसे लंबा पौधा कौन सा है.?
(a) यूकेलिप्टस (b) टेरोकार्पस
(c) पॉलीऐल्थिया (d) टेक्टोना
· (21) कुपोत दुग्ध कौन उत्पन्न करता है.?
(a) फसल (b) पक्षी
(c) स्तनधारी (d) कोई नहीं
· (22) आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है.?
(a) ज्वररोधी (b) पीड़ाहारी
(c) पूर्तिरोधी (d) निश्चेतक
· (23) सीमापार प्रदूषण या अम्ल वर्षा का कारण है—
(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोकार्बन
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
· (24) निम्न में से किसमें वाताशय नहीं होता.?
(a) कटल – मछली (b) अस्थिल – मछली
(c) उपास्थिसम – मछली (d) रजत – मछली
· (25) यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं तो सभी पशु भी इसकी कमी के कारण मर जाएँगे—
(a) शीतल वायु (b) भोजन
(c) ऑक्सीजन (d) आश्रय स्थान
· (26) रेलवे ब्रॉड गेज की दो पटरियों के बीच की चौड़ाई क्या होती है.?
(a) 1.674 मी (b) 1.676 मी
(c) 1.376 मी (d) 1.677 मी
· (27) भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है—
(a) भास्कर (b) वरूण
(c) अग्नि (d) आर्यभट
· (28) निम्नलिखित में से किसे विश्व का अपरिवर्तनीय शहर कहते हैं.?
(a) रोम (b) कायरो
(c) बर्लिन (d) एथेंस
· (29) जापान की राजधानी टोक्यो को किस उपनाम से जाना जाता है.?
(a) ओपेक (b) ओसाका
(c) यूनेस्को (d) होंशू
· (30) कीकली नामक लोकनृत्य किस राज्य में प्रसिद्ध है.?
(a) हरियाणा (b) बिहार
(c) झारखण्ड (d) छत्तीसगढ़
· (31) चारमीनार कहाँ अवस्थित है.?
(a) हैदराबाद (b) जम्मू कश्मीर
(c) देहरादून (d) श्रीहरिकोटा
· (32) स्वर्ण मंदिर भारत के किस शहर में अवस्थित है.?
(a) चंडीगढ़ (b) मुंबई
(c) दिल्ली (d) अमृतसर
· (33) शिलिंग किस देश की मुद्रा है.?
(a) केन्या (b) दक्षिण कोरिया
(c) इज़रायल (d) घाना
· (34) निम्न में से क्या दुनिया का सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम है.?
(a) विम्बलडन (b) फ्रेंच ओपन
(c) ऑस्ट्रेलिया ओपन (d) यूएस ओपन
· (35) खेल के कोच के लिए द्रोणाचार्य सम्मान किस वर्ष में आरंभ किया गया था.?
(a) 1984 (b) 1985
(c) 1987 (d) 1988
· (36) निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक ऊर्जा वैधुत ऊर्जा में बदल जाती है.?
(a) परमाणु बम (b) डायनेमो
(c) बैटरी (d) बिजली का हीटर
· (37) कुचीपुड़ी कहाँ का नृत्य है.?
(a) गुजरात (b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश (d) केरल
· (38) चेरापूँजी तथा जैतिया जनजाति किस राज्य में संबंधित है.?
(a) मणिपुर (b) नागालैंड
(c) मेघालय (d) मिज़ोरम
· (39) जल की कठोरता किसकी उपस्थिति से होता है.?
(a) मेग्नेशियम कार्बोनेट (b) विरंजक चूर्ण
(c) सोडियम (d) कोई नहीं
· (40) डिप्थीरिया रोग से ग्रस्त होता है—
(a) गला (b) आँख
(c) यकृत (d) अग्नाशय
· (41) डूरण्ड कप किस खेल से संबन्धित है.?
(a) हॉकी (b) क्रिकेट
(c) टेनिस (d) फुटबॉल
· (42) निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है.?
(a) गेहूँ (b) चावल
(c) मटर (d) सरसों
· (43) निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है.?
(a) कार्बन (b) सल्फर
(c) एल्युमिनियम (d) नाइट्रोजन
· (44) एनीमिया रोग शरीर में निम्नलिखित में से किस पदार्थ की कमी से होता है.?
(a) ताँबा (b) कैल्सियम
(c) जिंक (d) लोहा
· (45) एक ताबें की छड़ है और दूसरी इस्पात की। दोनों को पानी में डालने पर एक जैसा उत्क्षेप होता है। इस प्रकार दोनों का—
(a) आयतन समान है (b) भार समान है
(c) घनत्व समान है (d) द्रव्यमान समान है
· (46) हाल ही में केन्द्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग का गठन किया.?
(a) डॉ अनुप सिंह (b) डॉ रमेश चंद
(c) डॉ रघुराम राजन (d) एन के सिंह
· (47) जल्ली कट्टू किस प्रदेश का एक प्रमुख खेलोत्सव है.?
(a) तमिलनाडु (b) उत्तरप्रदेश
(c) बिहार (d) ओडिशा
· (48) घरेलू रेफ्रीजरेटर में सामान्यतः कौन सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं.?
(a) नियॉन (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) फ्रेयॉन
· (49) हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है—
(a) फ्लूओरीन (b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन (d) आयोडीन
· (50) पादपों और प्राणियों में यह अन्तर है कि पादपों मे—
(a) चलन होता है (b) उपपाचय होता है
(c) स्थानगत वृद्धि होती है (d) अपचय होता है
Daily Live Test @09pm
Download PDF- Click Here