PART- 10 Most Important Gk/Gs/Ga questions for railway/ALP/Tech/RPF/RPSF/SI/Others CBT Test Live…
(1) कौन सी गैस लाल लिटमस पेपर को नीले रंग में परिवर्तित कर देती है.?
(a) अमोनिया (b) मीथेन
(c) ब्यूटेन (d) कोई नहीं
· (2) यूस्टोकी नलिका मानव शरीर के किस भाग में स्थित होती है.?
(a) नाक (b) कान
(c) आँख (d) गला
· (3) छठी भारत यूके विज्ञान और नवाचार परिषद (SIC) की बैठक कहाँ आयोजित की गई थी.?
(a) पुणे (b) नई दिल्ली
(c) पटना (d) रांची
· (4) भारतमाला परियोजना के तहत भारत सरकार द्वारा कितनी सड़कें–सह–हवाई पट्टियाँ विकसित की जा रही है.?
(a) 17 (b) 18
(c) 19 (d) 20
· (5) कौन सा हार्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है.?
(a) ग्लूकोजन (b) थायरोक्सिन
(c) ऑक्सीटोसिन (d) इंसुलिन
· (6) वील्स रोग में कौन सा अंग प्रभावित होता है.?
(a) लीवर (b) फेफड़ा
(c) ह्रदय (d) कोई नहीं
· (7) भारत में प्रथम जैवमंडल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी.?
(a) नीलगिरी (b) नंदा देवी
(c) हजारीबाग (d) कान्हा
· (8) उच्च तापमान के मापन में किस उपकरण का उपयोग किया जाता है.?
(a) मैचमीटर (b) फोटोमीटर
(c) पायरोमीटर (d) कोई नहीं
· (9) नवीनतम विश्व रैंकिंग में महिलाओं के कंपाउंड तीरंदाजी इवेंट में किस देश को नंबर वन टीम के रूप में स्थान दिया गया है.?
(a) जापान (b) USA
(c) भारत (d) चीन
· (10) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य ग्लोबल हैकयॉन सीरीज 2018 की मेजबानी करेगा.?
(a) कर्नाटक (b) केरल
(c) गुजरात (d) बिहार
· (11) दक्षिण ध्रुव तक पहुंचने वाले पहले कौन थे.?
(a) रियर एडमिरल (b) कैप्टन अमंडसन
(c) हिलेरी (d) कोई नही
· (12) दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है.?
(a) डोड्डाबेट्टा (b) अनाइमुडी
(c) महेंद्रगिरी (d) कोई नहीं
· (13) गैलीलियो ने किसका आविष्कार किया.?
(a) बैरोमीटर (b) पेंडुलम घड़ी
(c) थर्मामीटर (d) कोई नहीं
· (14) जर्मन ग्रैंड फ्रिक्स 2018 किसने जीती है.?
(a) लुईस हैमिल्टन (b) डेनियल
(c) एंडी मरे (d) कोई नहीं
· (15) चारमिनार का निर्माण किसने किया था.?
(a) मोहम्मद कुली कुतुब शाह (b) अशोक
(c) हुमायूँ (d) कोई नहीं
· (16) निम्नलिखित महाद्वीप में से किसका सबसे छोटा भूमि क्षेत्र है.?
(a) उत्तर अमेरिका (b) दक्षिण अमेरिका
(c) यूरोप (d) कोई नहीं
· (17) 2018 विश्व कप गोल ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार किसने जीता है.?
(a) बेंजामिन पावर्ड (b) रोनाल्डो
(c) ईडन (d) कोई नहीं
· (18) किस राज्य नें अपने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक अंतर जिला परिषद गठित की है.?
(a) हरियाणा (b) बिहार
(c) केरल (d) उत्तर प्रदेश
· (19) किस ग्रह पर पहली बार एक विशाल भूमिगत झील का पता चला है.?
(a) मंगल ग्रह (b) शुक्र
(c) शनि (d) कोई नहीं
· (20) वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है—
(a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) कोई नहीं
· (21) निम्न में से कहाँ 44वाँ G7 सम्मेलन हुआ.?
(a) जर्मनी (b) कनाडा
(c) जापान (d) भारत
· (22) लाइफ इंश्योरेंस का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था.?
(a) 1950 (b) 1953
(c) 1956 (d) 1960
· (23) घन विधेयक का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है.?
(a) 109 अनुच्छेद (b) 111 अनुच्छेद
(c) 110 अनुच्छेद (d) कोई नहीं
· (24) चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी.?
(a) दूसरी (b) तीसरी
(c) चौथी (d) पहली
· (25) नगर निगम का अध्यक्ष कौन होता है.?
(a) प्रधानमंत्री (b) सरपंच
(c) महापौर (d) राज्यपाल
· (26) निम्नलिखित में से कौन सा शुद्ध तत्व है.?
(a) कांच (b) सीमेंट
(c) सोडियम (d) इस्पात
· (27) ऑपरेशन पवन भारत द्वारा उसके किस पड़ोसी देश में किया गया एक शांति स्थापना का ऑपरेशन था.?
(a) म्यांमार (b) बंग्लादेश
(c) नेपाल (d) श्रीलंका
· (28) मानव शरीर में सबसे बड़ी रक्त वाहिका कौन सी है.?
(a) एओर्टा (b) एट्रियम
(c) एनाटोमाइसिस (d) केई नहीं
· (29) भारत में संचार क्रांति के लिए किसे जाना जाता है.?
(a) प्रणय रॉय (b) साम पित्रोदा
(c) एरिक्सन (d) कोई नहीं
· (30) डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी का संक्षिप्त नाम क्या है.?
(a) PH.D (b) B.E.D
(c) B.A.D (d) कोई नहीं
· (31) आस्वान बाँध किस नदी पर बना है.?
(a) पद्मा नदी पर (b) अमेज़न नदी पर
(c) दलजा नदी पर (d) नील नदी पर
· (32) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है.?
(a) आर्थिक जीवन (b) राजनीतिक नीतियाँ
(c) धार्मिक जीवन (d) सामाजिक जीवन
· (33) दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी.?
(a) 1910 (b) 1912
(c) 1916 (d) 1923
· (34) निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल आमाशय रस में रहता है.?
(a) हाइड्रोक्लोरिक (b) नाइट्रिक
(c) सलफ्यूरिक (d) एस्कॉर्बिक
· (35) सियाचिन है—
(a) हिमनद (b) पहाड़
(c) नदी (d) घाटी
· (36) कामसूत्र के लेखक कौन हैं.?
(a) विशाखादत्त (b) वात्स्यायन
(c) बसुबन्धु (d) कोई नहीं
· (37) मानव शरीर में रक्त के परिसंचरण की खोज किसने की.?
(a) एडवर्ड जेनर (b) जोसफ लिस्टर
(c) विलियम हार्वे (d) जोनों एसल्स
· (38) निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र के मामले में सबसे छोटा राज्य है.?
(a) पंजाब (b) सिक्किम
(c) गोवा (d) त्रिपुरा
· (39) कौन सी निष्क्रिय गैस फिलामेंट लैंप में भरी होती है.?
(a) ऑक्सीजन (b) ऑर्गन
(c) मिथेन (d) नाइट्रोजन या ऑर्गन
· (40) कौन सा भारतीय शहर विश्व फुटबॉल के लिए गेंद निर्मित करता है.?
(a) मेरठ (b) मुंबई
(c) जालंधर (d) चेन्नई
· (41) रेडिएटर बना होता है—
(a) ताँबा (b) पीतल
(c) लोहा (d) ए और बी दोनों
· (42) न्यूमिस्मेटिक्स किसका अध्ययन है.?
(a) सिक्के (b) संख्या
(c) टिकटों (d) अंतरिक्ष
· (43) भारत के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम जो एक असैन्य नागरिक को दिया जाता है.?
(a) भारत रत्न (b) परमवीर चक्र
(c) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (d) ज्ञानपीठ पुरस्कार
· (44) बर्ड फ्लू के वायरस के रूप में जाना जाता है—
(a) NH 5 1 (b) NH 15
(c) H 5 N 1 (d) N 5 H 1
· (45) विश्व एड्स दिवस दुनिया भर में कब मनाया जाता है.?
(a) 1 अक्टूबर (b) 12 दिसम्बर
(c) 1 दिसम्बर (d) 13 नवंबर
· (46) पहला एशियाई खेल किस शहर में हुआ.?
(a) बीजिंग (b) कुआलालंपुर
(c) टोक्यो (d) नई दिल्ली
· (47) निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर का इनपुट उपकरण है.?
(a) मॉनिटर (b) प्रिंटर
(c) प्लाटर (d) की बोर्ड
· (48) भारत का पहला परमाणु बिजलीघर कहाँ प्रारंभ हुआ.?
(a) नरौरा (b) तारापुर
(c) रावतभाटा (d) काकरापारा
· (49) ह्रदय की मर्मर निम्नलिखित में से किस कारण होती है.?
(a) निष्क्रिय परिकोष्ठ (b) च्यवन वाल्व
(c) कोरोनरी थ्रौबोसिस (d) लघु महाधमनी
· (50) हाल ही में किस देश की महिला फुटबॉल टीम पर प्रतिबंध लगाया गया है.?
(a) म्यांमार (b) स्विट्ज़रलैंड
(c) डेनमार्क (d) ब्राजील
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09pm