PART- 08 Most Important Gk/Gs/Ga questions for railway/ALP/Tech/RPF/RPSF/SI/Others CBT Test Live…
· सुगर से ऐल्कोहॉल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है.?
(a) किण्वन (b) श्वसन
(c) प्रकाश संश्लेषण (d) उत्सर्जन
· (2) शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है—
(a) एथानॉल (b) एथानल
(c) मेथैनॉल (d) मेथैनल
· (3) एंजाइम, मूलतः होते हैं—
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा
(c) प्रोटीन (d) विटामिन
· (4) निम्नलिखित में कौनसा मानव यकृत का कार्य नहीं है.?
(a) ग्लाइकोजन का संग्रह (b) पित्त निर्माण
(c) टाकसिनों का निर्विषिकरण (d) हॉर्मोन का निर्माण
· (5) केन्द्रीय सरकार का कर प्राप्ति का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है—
(a) कॉर्पोरेशन कर (b) आय कर
(c) कस्टम ड्यूटी (d) सेंट्रल एक्साइज
· (6) भारत में कौनसा राज्य सर्वाधिक मात्रा में सागवान लकड़ी का उत्पादक है.?
(a) उत्तर प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
· (7) BHP का पूरा नाम है—
(a) बाइसेक्टेड हॉर्स पावर (b) बेंचमाकर्स हॉर्स पावर
(c) ब्रेk हॉर्स पावर (d) बेंचमाकर्ड हाइऐस्ट परफॉर्मेंस
· (8) आवेशित परमाणु कहलाता है—
(a) अणु (b) आयन
(c) विधुत धारा (d) कक्षा
· (9) ट्रांसफॉर्मर एक—
(a) प्रवर्धक है (b) गतिज मशीन है
(c) स्थैतिक मशीन है (d) रोटरी कनवर्टर है
· (10) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें कहाँ स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर राष्ट्र को समर्पित किया.?
(a) नागपुर (b) नई दिल्ली
(c) मुंबई (d) भोपाल
· (11) पनडुब्बियाँ पानी में चलती है । उनके इंजनों में निम्नलिखित में से किस ईंधन का प्रयोग किया जाता है.?
(a) पेट्रोल तथा ऑक्सीजन (b) डीजल
(c) बैटरी (d) भाप
· (12) किसी रेडियो सक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है। उसका तीन चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है.?
(a) 6 महीने (b) 8 महीने
(c) 12 महीने (d) 4 महीने
· (13) निम्नलिखित में से वह अंग कौन सा है जिससे पानी वसा तथा विभिन्न अपचय (कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं.?
(a) वृक्क (b) त्वचा
(c) प्लीहा (d) लाल ग्रंथ
· (14) हाल ही में भारत के किस धार्मिक पर्व को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता प्रदान की.?
(a) कुंभ मेला (b) दीपावली
(c) होली (d) ईद
· (15) निम्न में से किस देश की एविओर एयरलाइंस को यूरोपीय संघ के आसमान में उड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.?
(a) वेनेज़ुएला (b) रूस
(c) डेनमार्क (d) कोई नहीं
· (16) उष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है.?
(a) चालन (b) संवहन
(c) विकिरण (d) कोई नहीं
· (17) समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है—
(a) आभासी प्रतिबिंब (b) वास्तविक प्रतिबिंब
(c) कभी ए कभी बी (d) कोई नहीं
· (18) किसी पदार्थ का सबसे छोटा कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, कहलाता है—
(a) परमाणु (b) अणु
(c) प्रोटॉन (d) इलेक्ट्रॉन
· (19) स्टील की कार्बन प्रतिशतता का प्रभाव निम्नलिखित में से किस पर नहीं पड़ता है.?
(a) लोअर क्रिटिकल प्वाइंट (b) अपर क्रिटिकल प्वाइंट
(c) फ्लैश प्वाइंट (d) हार्डनेस
· (20) निम्नलिखित में से कौन सा पौधा रेगिस्तान में आसानी से उग जाता है.?
(a) कमल (b) आम
(c) केला (d) कैक्टस
· (21) किसी पिण्ड का 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा कहलाती है—
(a) गुप्त ऊष्मा (b) ऊष्मा धारिता
(c) विशिष्ट ऊष्मा (d) कोई नहीं
· (22) ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति में जब कार्बन को जलाया जाता है, तो कौन सा यौगिक बनता है.?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) कार्बोनिक अम्ल (d) कार्बोहाइड्रेट
· (23) वे पदार्थ जो अपने में से विधुत धारा प्रवाहित नहीं होने देते, कहलाते हैं—
(a) प्रतिरोधक (b) चालक
(c) विधुत अपघट्य (d) विधुतरोधी
· (24) शरीर के साथ संपर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि वह—
(a) एक द्रव है (b) पारदर्शी है
(c) अत्यंत वाष्पशील है (d) एक सुचालक है
· (25) फिनिक्स फॉर्म कहाँ है.?
(a) एसेक्स (इंग्लैंड) (b) डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
(c) कम्पाला (d) सूरतगढ़
· (26) भारतीय मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति किस वर्ष से लागू की गई.?
(a) 1947 (b) 1957
(c) 1935 (d) कोई नहीं
· (27) किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निम्नलिखित में से किसे मार्ग बनाना चाहिए—
(a) समुद्री धारा (b) समुद्री हवा
(c) देशांतर (d) अक्षांश
· (28) मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में संपन्न होता है.?
(a) बड़ी आँत (b) छोटी आँत
(c) पैंक्रियाज (d) आमाशय
· (29) डॉ रवीन्द्रनाथ टैगोर को अपने किस कृति के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ.?
(a) शांति निकेतन (b) मॉर्निंग सॉन्ग
(c) गीतांजलि (d) गोरा
· (30) सोडियम का गलनांक बिंदु कितना होता है.?
(a) 98°C (b) 80°C
(c) 70°C (d) 95°C
· (31) एंग्लो–नूबियन किसकी नस्ल है.?
(a) भेड़ (b) बकरी
(c) कुक्कुट (d) पशु
· (32) पेनिसिलिन किससे निकाला जाता है.?
(a) खुम्ब (b) खमीर
(c) फफूंदी (d) शैवाल
· (33) हमारे दाँत और अस्थियाँ आमतौर पर किससे बनते हैं.?
(a) ट्राइकैल्सियम फॉस्फेट (b) फ्लूरोपेटाइट
(c) क्लोरोपेटाइट (d) हाइड्रोलिक
· (34) साइलेंट वैली में दुर्लभ और नष्टप्राय: पशु कौन सा है.?
(a) कस्तूरी मृग (b) चीता
(c) शेर की पूँछ जैसा मैकाक्यू (d) गैंडा
· (35) स्पंज क्या होता है.?
(a) कवक (b) जीवाश्म
(c) पादप (d) पशु
· (36) निम्नलिखित में कौन सा तत्व पौधों में पानी और कैल्सियम के अवशोषण को बढ़ाता है.?
(a) मैंगनीज (b) बोरोन
(c) ताँबा (d) मोलिब्डेनम
· (37) मानव शरीर में डीहाइड्रेशन निम्न पदार्थों की कमी के कारण हो जाता है.?
(a) विटामिन (b) लवण
(c) हार्मोन (d) जल
· (38) निम्नलिखित में वह जानवर कौन सा है जो भारत से हाल ही में लुप्त हो गया है.?
(a) सुनहरी बिल्ली (b) चीता
(c) वूली वुल्फ (d) गैंडा
· (39) केकड़े के कितने पैर होते हैं.?
(a) 12 (b) 10
(c) 8 (d) 6
· (40) ऐस्बेस्टॉस द्वारा फैला रोग क्या होता है.?
(a) वातस्फीति (b) लकवा
(c) अतिसार (d) पेचिश
· (41) वानस्पतिक प्रजनन द्वारा एक ही पौधे से प्राप्त संपूर्ण संतति को क्या कहा जाता है.?
(a) क्लोन (b) शुद्ध वंशक्रम
(c) अंत:प्रजात वंशक्रम (d) वंशावली क्रम
· (42) टॉक्सिकोलॉजी का संम्बन्ध किसके अध्ययन से है.?
(a) वाइरसों के (b) बैक्टीरिया के
(c) रोगों के (d) विषों के
· (43) निम्नलिखित में से वह प्राणी कौन सा है जिसका स्नायु तन्त्र तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता.?
(a) केकड़ा (b) स्टार फिश
(c) जोंक (d) सिल्वर फिश
· (44) निम्नलिखित में से कौन विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक है.?
(a) पैरासिटामोल (b) पेनिसिलिन
(c) एम्पीसिलीन (d) क्लोरैम्फेनिकॉल
· (45) निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की जन्म के समय जीवन प्रत्याशा सबसे अधिक है.?
(a) पंजाब (b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र (d) केरल
· (46) निम्नलिखित में से किसने वस्तु और सेवा कर कौंसिल की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की थी.?
(a)नरेन्द्र मोदी (b) निर्मला सीतारमण
(c) पियुष गोयल (d) अरूण जेटली
· (47) भारत में निम्नलिखित में से किसमें प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है.?
(a)गुजरात (b) सिक्किम
(c) केरल (d) गोवा
· (48) मई 2018 में निम्नलिखित देशों में से किस देश ने संचार उपग्रह APSTAR-6C लॉन्च किया था.?
(a) जापान (b) चीन
(c) सोवियत संघ (d) भारत
· (49) वर्ष 2017 में विश्व के शीर्ष सैन्य व्यय करने वाले देशों की सूची में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ था.?
(a) सातवाँ (b) तीसरा
(c) पाँचवाँ (d) नौवाँ
· (50) पाइरूवेट का ऑक्सीकरण कहाँ होता है.?
(a) नाभिक (b) माइटोकांड्रिया
(c) अग्न्याशय (d) यकृत
Daily Live Test @09pm
Download PDF- Click Here