NCERY: भारतिय इतिहास |PART-02 ncert history most important question… Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· चन्द्रगुप्त के दरबार में पश्चिम एशिया के यूनानी राजा सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था। उसका नाम क्या था.?
(a) मेगस्थनीज (b) डिमेकस
(c) फाहियान (d) हेन्सांग
· (2) अशोक ने जगह जगह जाकर लोगों को शिक्षा देने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की। इन अधिकारियों को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था.?
(a) धम्माधिकारी (b) धम्म गुरू
(c) धम्म महामात्त (d) धम्म अमात्य
· (3) आधुनिक भारत की ज्यादातर लिपियाँ पिछले सैकड़ो वर्षो में निम्नलिखित में से किस लिपि से उत्पन्न हुई है.?
(a) देवनागरी (b) तमिल
(c) ब्राही (d) बांग्ला
· (4) संगम साहित्य निम्नलिखित में से किससे संबंधित है.?
(a) संस्कृत (b) तमिल
(c) तेलुगू (d) कन्नड़
· (5) निम्नलिखित में से कौन कुषाणों की राजधानी रही है.?
(a) पाटलिपुत्र (b) मथुरा
(c) अमरावती (d) कंधार
· (6) अरिकामेडु नामक प्राचीन पत्तन निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है.?
(a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश
(c) पुदुचेरी (d) कर्नाटक
· (7) प्रारंभ में तमिल भाषा के लिए निम्नलिखित में से कौन सी लिपि का प्रयोग किया जाता था.?
(a) ब्राही (b) यूनानी
(c) संस्कृत (d) मलयालम
· (8) दक्षिण भारत में स्थित अरिकामेडु का रोमन नाम निम्नलिखित में से कौन सा था.?
(a) पोडुका (b) बेरिगाजा
(c) मसुलिपत्तनम् (d) मुजिरिम
· (9) संगम कविताओं में मुवेन्दार की चर्चा मिलती है। यह एक तमिल शब्द है। इसका अर्थ निम्नलिखित में से क्या है.?
(a) ग्राम प्रधान (b) गृहपति
(c) तीन मुखिया (d) सरदार
· (10) दक्षिणापथ के स्वामी निम्नलिखित में से कौन कहे जाते थे.?
(a) सातवाहन (b) कुषाण
(c) चोल (d) चेर
· (11) रेशम बनाने की तकनीक का अविष्कार सबसे पहले कहाँ हुआ.?
(a) भारत (b) यूनान
(c) यूरोप (d) चीन
· (12) बुद्ध की जीवनी बुद्धचरित के रचनाकार कवि निम्नलिखित में से कौन है.?
(a) अश्वघोष (b) पाश्र्व
(c) वसुमित्र (d) नागार्जुन
· (13) विष्णु के वराह रूप की मूर्ति निम्नलिखित में से कहाँ से प्राप्त हुई है.?
(a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश
(c) असम (d) तमिलनाडु
· (14) हरिषेण निम्नलिखित में से किसका दरबारी कवि था.?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) श्रीगुप्त
· (15) इलाहाबाद का अशोक स्तंभ अभिलेख निम्नलिखित में से किसके काल के बारे में सूचना प्रदान करता है.?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) समुद्रगुप्त
· (16) शक विजेता निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है.?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) समुद्र गुप्त (d) कुमारगुप्त
· (17) कालिदास निम्नलिखित में से किसके दरबार में थे.?
(a) समुद्र गुप्त (b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त प्रथम (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
· (18) बाणभट्ट निम्नलिखित में से किसके दरबारी कवि थे.?
(a) कुमारगुप्त (b) स्कंदगुप्त
(c) विष्णुगुप्त (d) हर्षवर्धन
· (19) निम्नलिखित में से कौन हर्ष के काल में भारत आया था.?
(a) फाह्यान (b) हेनसांग
(c) मेगस्थनीज (d) डियोनिसियस
· (20) नर्मदा नदी पर, सम्राट हर्ष के दक्षिण की ओर बढ़ने की कोशिश को किसने रोका.?
(a) पुलकेशिन प्रथम (b) पुलकेशिन द्वितीय
(c) विक्रमादित्य प्रथम (d) विक्रमादित्य द्वितीय
· (21) कांचीपुरम निम्नलिखित में से किसकी राजधानी थी.?
(a) सातवाहन (b) चालुक्य
(c) पल्लव (d) चोल
· (22) चालुक्यों की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी.?
(a) मदुरै (b) एहोल
(c) महाबलीपुरम (d) वल्लभी
· (23) रवि कीर्ति निम्नलिखित में से किसके दरबारी कवि थे.?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय (b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) पुलकेशिन प्रथम (d) पुलकेशिन द्वितीय
· (24) अभिज्ञान शाकुन्तलम् निम्नलिखित में से किसका प्रसिद्ध नाटक है.?
(a) हरिषेण (b) रवि कीर्ति
(c) कालिदास (d) बाणभट्ट
· (25) लगभग 1500 वर्ष पूर्व बने महरौली के लौह स्तंभ में आज तक जंग नहीं लगी है। यह अद्भुत लौह स्तंभ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है.?
(a) मध्य प्रदेश (b) बिहार
(c) दिल्ली (d) आंध्र प्रदेश
· (26) निम्नलिखित में से कौन पुराणों के संकलन से संबंधित नहीं है.?
(a) व्यास (b) उग्रश्रवा
(c) लोमहर्ष (d) मंखक
· (27) कागज का आविष्कार निम्नलिखित में से कहाँ हुआ था.?
(a) भारत (b) चीन
(c) अरब (d) यूरोप
· (28) मनुष्य के द्वारा खोजी गई सर्वप्रथम धातु कौन सी थी.?
(a) तांबा (b) लोहा
(c) सीसा (d) जस्ता
· (29) मनुष्य द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था.?
(a) मक्का (b) चावल
(c) जौ (d) बाजरा
· (30) सिंधु सभ्यता के सबसे पुराने जिस नगर की खोज हुई और जो रावी नदी तट पर स्थित था—
(a) हड़प्पा (b) मोहनजोदड़ो
(c) चन्हूदड़ो (d) लोथल
· (31) हड़प्पा निम्नलिखित में से किस सभ्यता से संबंद्ध है.?
(a) सुमेरियन सभ्यता (b) सिंधु घाटी सभ्यता
(c) वैदिक सभ्यता (d) मेसोपोटामिया सभ्यता
· (32) सिंधु सभ्यता का स्थल, जहाँ खुदाई में एक डॉक या नौका–गोदी मिली है, जहाँ से माल नौकाओं पर लादकर भेजा जाता था और बाहर से आने वाला माल यहाँ उतारा जाता था, वह स्थल है—
(a) लोथल (b) हड़प्पा
(c) चन्हूदड़ो (d) कोटदीजी
· (33) आर्यों ने सूक्तों की रचना की थी—
(a) देवताओं की स्तुति में (b) पुरोहित की स्तुति में
(c) राजा की स्तुति (d) समिति स्तुति में
· (34) प्रारंभिक वैदिक कालीन आर्यों का मुख्य व्यवसाय था—
(a) खेती (b) शिकार
(c) पशुपालन (d) मछली पकड़ना
· (35) मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिये अपने पिता की हत्या की एवं स्वयं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया.?
(a) बिंबिसार (b) अजातशत्रु
(c) उदयिन (d) नागदशक