NCERT Science Most Important Question Answer With PDF For All Exams Like SSC UPSC RRB And Others… Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· किलोवाट घंटा मात्रक है—
(a) ऊर्जा का (b) शक्ति का
(c) विधुत आवेश का (d) विधुत धारा का
· (2) घरेलू प्रकाश के लिए प्रयुक्त लैम्प किस क्रम में जोड़े जाते हैं.?
(a) श्रेणी क्रम में (b) समानान्तर क्रम में
(c) मिश्रित क्रम में (d) कोई नहीं
· (3) प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिणत किया जाता है—
(a) दिष्टकारी द्वारा (b) डायनेमो द्वारा
(c) ट्रांसफॉर्मर द्वारा (d) विधुत मोटर द्वारा
· (4) ऊर्जा का क्षय कम होता है—
(a) दिष्ट धारा में (b) प्रत्यावर्ती धारा में
(c) दोनों धारा में (d) कोई नहीं
· (5) फ्यूज के पदार्थ में होना चाहिए—
(a) उच्च प्रतिरोध (b) निम्न गलनांक
(c) उच्च नम्यता (d) उच्च गलनांक
· (6) एमीटर हमेशा संयोजित किया जाता है—
(a) श्रेणी क्रम में (b) समांतर क्रम में
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (7) संयोजक तार निर्मित होता है—
(a) एलुमिनियम से (b) ताँबा से
(c) जर्मेनियम से (d) कोई नहीं
· (8) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का pH मान है—
(a) 7 (b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम (d) 10
· (9) आसुत जल है—
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) उदासीन (d) प्रबल अम्लीय
· (10) NaOH घोल का pH मान है—
(a) 7 (b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम (d) 4
· (11) NaOH घोल है—
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) उदासीन (d) प्रबल अम्लीय
· (12) नींबू का रस है—
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) प्रबल अम्लीय (d) प्रबल क्षारीय
· (13) साबुन का घोल है—
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) उदासीन (d) प्रबल अम्लीय
· (14) चाय और कॉफी है—
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) उदासीन (d) प्रबल अम्लीय
· (15) निम्नलिखित में से किस विलयन में लाल लिटमस पत्र नीला हो जाएगा.?
(a) नींबू के रस में (b) एसिटिक अम्ल में
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में (d) सोडियम हाइड्रोक्साइड में
· (16) यदि अम्ल के घोल में नीला लिटमस डाला जाता है, तो—
(a) लाल हो जाता है (b) नीला रहता है
(c) यह रंगहीन हो जाता है (d) यह काला हो जाता है
· (17) यदि लाल लिटमस HCL घोल में डाला जाता है, तो—
(a) यह नीला हो जाता है (b) लाल रहता है
(c) यह रंगहीन हो जाता है (d) यह पीला हो जाता है
· (18) निम्नलिखित में कौन क्षार है.?
(a) HCL (b) H2SO4
(c) H2CO3 (d) NaOH
· (19) यदि नीला लिटमस क्षार में डाला जाए तो—
(a) यह लाल हो जाता है (b) यह नीला रहता है
(c) यह सफेद हो जाता है (d) यह हरा हो जाता है
· (20) जस्ता धातु का रंग है—
(a) भूरा (b) काला
(c) लाल (d) हरा
· (21) जस्ते की तनु HCL अम्ल के साथ अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन सी गैस विमुक्त होती है.?
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन (d) हाइड्रोजन
· (22) जस्ते की सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ अभिक्रिया में निम्नलिखित में से कौन सी गैस विमुक्त होती है.?
(a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) फॉस्जीन
· (23) सिरका में कौन सा अम्ल उपस्थित रहता है.?
(a) ऐसीटिक अम्ल (b) बूटानोइक अम्ल
(c) प्रोपीनोयिक अम्ल (d) साइट्रिक अम्ल
· (24) एसीटिक अम्ल है—
(a) दुर्बल अम्ल (b) सबल अम्ल
(c) दुर्बल क्षार (d) सबल क्षार
· (25) 10°C ताप पर निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ द्रव अवस्था में नहीं रहता.?
(a) एसीटिक अम्ल (b) एथिल ऐलकोहल
(c) जल (d) एसीटोन
· (26) जिंक किस रंग का होता है.?
(a) धूसर (b) सफेद
(c) काला (d) भूरा
· (27) ZnSO4 किस रंग का होता है.?
(a) रंगहीन (b) नीला
(c) हरा (d) भूरा
· (28) आम्लिक ऑक्साइड के विलयन का pH होगा—
(a) 7 से अधिक (b) 7 से कम
(c) 7 के बराबर (d) कोई नहीं
· (29) एक विलयन लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है। विलयन का pH होगा—
(a) 7 से कम (b) 7 से ज्यादा होगा
(c) 7 के बराबर होगा (d) कोई नहीं
· (30) शुद्ध जल का pH होगा—
(a) 7 से कम (b) 7 से अधिक
(c) 7 के बराबर (d) कोई नहीं
· (31) अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होगा—
(a) अम्लीय (b) क्षारकीय
(c) उदासीन (d) कोई नहीं
· (32) सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन होगा—
(a) उदासीन (b) अम्लीय
(c) क्षारकीय (d) कोई नहीं
· (33) नींबू का रस होगा—
(a) अम्लीय (b) क्षारकीय
(c) उदासीन (d) कोई नहीं
· (34) सोडियम कार्बोनेट तनु HCL से अभिक्रिया कर देता है—
(a) Cl2 गैस (b) O2 गैस
(c) CO गैस (d) CO2 गैस
· (35) एसीटिक अम्ल एक आवश्यक अवयव है—
(a) लेमन का (b) भीनेगर का
(c) तेल का (d) कोई नहीं