ncert history question answer NCERT Solutions for Class 10 Social Science History Chapter… Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· अकबर के शासनकाल के इतिहास से संबंधित विवरण निम्न में से किस पुस्तक में मिलता है—
(a) तबकात ए अकबरी (b) अकबरनामा
(c) तारीख ए अलफी (d) मज्म उल बहरीन
· (2) अकबर के सुलह ए कुल के विचार पर आधारित शासन दृष्टि बनाने में अकबर की मदद किसने की.?
(a) अबुल फजल (b) फैजी
(c) हरिविजय सूरी (d) बदायूँनी
· (3) कुतुबमीनार में स्थित छज्जे के नीचे स्थित अभिलेख किस भाषा में लिखे गए हैं—
(a) फारसी (b) अरबी
(c) संस्कृत (d) तुर्की
· (4) मध्य काल में वास्तुकला के निर्माण से संबंधित अनुप्रस्थ टोडा निर्माण शैली का प्रयोग किसके निर्माण में प्रयुक्त होता था.?
(a) मस्जिद (b) मंदिर
(c)मकबरों (d) सभी के लिए
· (5) किस मुगल बादशाह ने अपनी राजधानी शाहजहाँनाबाद को बनाया.?
(a) जहाँगीर (b) शाहजहाँ
(c) दारा शिकोह (d) औरंगजेब
· (6) दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था.?
(a) हुमायूँ (b) अकबर
(c) जहाँगीर (d) शाहजहाँ
· (7) शाहजहाँ के शासनकाल में चिहिल सुतुन अथवा चालीस खंभों का सभा भवन किसे कहा जाता था.?
(a) लाल किला (b) दीवान ए आम और दीवान ए खास
(c) मोती महल (d) हीरा महल
· (8) मुगलों के द्वारा वास्तुकला के क्षेत्र में छत निर्माण के लिए बांग्ला गुंबद तकनीक का प्रयोग किया गया। यह किस क्षेत्र की स्थानीय शैली थी.?
(a) ईरान (b) अरब
(c) बंगाल (d) दक्कन
· (9) निम्नलिखित में से कौन मंदिर नगर नहीं है.?
(a) तंजावुर (b) कांचीपुरम
(c) मसूलीपट्टनम (d) तिरुपति
· (10) मुस्लिम वोहरा समुदाय का संबंध किस वर्ग से था.?
(a) व्यापारी (b) योद्धा
(c) शिल्पकार (d) किसान
· (11) मध्यकाल में पांचाल अर्थात् विश्वकर्मा समुदाय में कौन सा समूह शामिल नहीं था.?
(a) लोहार (b) बढ़ई
(c) सुनार (d) बुनकर
· (12) विजय नगर साम्राज्य का वह कौन सा नगर है जो कृष्णा और तुंगभद्रा नदियों की घाटी में स्थित है तथा इस स्थान के खंडहर विजय नगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं.?
(a) हम्पी (b) बीजापुर
(c) गोलकुंडा (d) अहमदनगर
· (13) प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर कहाँ अवस्थित है.?
(a) हम्पी (b) बेलूर
(c) श्रीरंगम (d) भद्राचलम
· (14) प्रसिद्ध विरूपाक्ष (शिव) मंदिर कहाँ स्थित है.?
(a) बेलूर (b) श्रीरंगम
(c) हम्पी (d) भद्राचलम
· (15) किस स्थान को मक्का का प्रस्थान द्वार कहा जाता था.?
(a) अहमदाबाद (b) सूरत
(c) कराची (d) मसूलीपट्टनम
· (16) 17वीं सदी का वह कौन सा महत्वपूर्ण पत्तन था जिस पर नियंत्रण के लिए हॉलैंड एवं इंग्लैंड दोनों देशों की ईस्ट इंडिया कंपनियों ने काफी प्रयत्न किया.?
(a) कलकत्ता (b) बंबई
(c) मसूलीपट्टनम (d) सूरत
· (17) 18वीं सदी में बंबई, कलकत्ता और मद्रास नगर में बने ब्लैक टाउन्स में कौन लोग रहते थे.?
(a) भारतीय कारीगर (b) भारतीय सौदागर
(c) भारतीय कारीगर एवं सौदागर दोनों (d) अंग्रेज व्यापारी
· (18) बंजारे कौन थे.?
(a) व्यापारी (b) किसान
(c) योद्धा (d) शिल्पकार
· (19) गोंड राज्य गढ़ कटंगा का उल्लेख किस पुस्तक में किया गया है.?
(a) तबकात ए अकबरी (b) अकबरनामा
(c) तुजुक ए जहाँगीरी (d) पदशाहनामा
· (20) अकबर के शासनकाल में 1565 में आसिफ खाँ के नेतृत्व में जब मुगल सेना ने गढ़ कटंगा पर हमला किया तब उनका सामना किससे हुआ.?
(a) दलपत (b) चंदरशाह
(c) रानी दुर्गावती (d) भारमल
· (21) गोंडवाना क्षेत्र के गढ़ कटंगा राज्य के द्वारा किस जानवर का निर्यात कर काफी मात्रा में धन कमाया गया.?
(a) घोड़ा (b) हाथी
(c) बैल (d) गाय
· (22) अहोम जनजाति के लोग मूल रूप से किस देश के निवासी थे.?
(a) चीन (b) मंगोलिया
(c) म्याँमार (d) जावा सुमात्रा द्वीप
· (23) अहोम राज्य के अंतर्गत पाइक किसे कहा जाता था.?
(a) श्रमिक (b) शिल्पकार
(c) बुनकर (d) सैनिक
· (24) अहोम समाज के अंतर्गत खेल किसे कहा जाता था.?
(a) गाँव (b) प्रांत
(c) कुल (d) राज्य
· (25) नयनार एवं अलवार संतो ने भारतीय उपमहाद्वीप में किस जगह धार्मिक आंदोलन का नेतृत्व किया.?
(a) उत्तर भारत (b) दक्षिण भारत
(c) पूर्वी भारत (d) उत्तर पश्चिम भारत
· (26) तेवरम् और तिरुवाचकम किनके गीतों के संकलन है.?
(a) अलवार संतों के (b) नयनार संतों के
(c) नाथपंथियों के (d) संत ज्ञानेश्वर के
· (27) अलवार संतों के गीत किसमें संकलित है.?
(a) दिव्य प्रबंधम् (b) तेवरम्
(c) साहित्य लहरी (d) पंचवाणी
· (28) प्रसिद्ध दार्शनिक शंकराचार्य किस सिद्धांत के समर्थक थे.?
(a) द्वैतवाद (b) विशिष्टाद्वैतवाद
(c) अद्वैतवाद (d) द्वैताद्वैतवाद
· (29) विशिष्टाद्वैत के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया.?
(a) माधवाचार्य (b) बल्लभाचार्य
(c) निम्बाकार्चार्य (d) रामानुजाचार्य
· (30) संत ज्ञानेश्वर, नामदेव, एकनाथ एवं तुकाराम तथा सखूबाई जैसी स्त्रियों ने किस क्षेत्र में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया.?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक (d) बंगाल