NCERT : भारत एवं विश्व का भूगोल | ncert geography most important 40 question…
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा एक उदाहरण है—
(a) अध्यारोपित सीमा का (b) अवशिष्ट सीमा का
(c) पूर्ववर्ती सीमा का (d) परवर्ती सीमा का
· (2) निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है.?
(a) असम (b) नागालैंड
(c) मेघालय (d) मिज़ोरम
· (3) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन सा स्थान है.?
(a) पाँचवा (b) छठा
(c) सातवाँ (d) आठवाँ
· (4) कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है.?
(a) 6 (b) 8
(c) 7 (d) 9
· (5) भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है—
(a) आंध्र प्रदेश से (b) छत्तीसगढ़ से
(c) महाराष्ट्र से (d) उत्तर प्रदेश से
· (6) भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिंदु है—
(a) कन्याकुमारी पर (b) रामेश्वरम पर
(c) इंदिरा पॉइंट पर (d) पॉइंट कॉलीमेर पर
· (7) निम्न में किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है.?
(a) मेघालय (b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर (d) मिज़ोरम
· (8) भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमश नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है.?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय
(c) पश्चिम बंगाल (d) सिक्किम
· (9) भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसके तीन तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं.?
(a) असम (b) नागालैंड
(c) त्रिपुरा (d) पश्चिम बंगाल
· (10) नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है—
(a) सिक्किम–भूटान (b) सिक्किम– बिहार
(c) असम – बिहार (d) उत्तर प्रदेश – हरियाणा
· (11) कौन सा राज्य उत्तर पूर्वी राज्यों की सात बहनों का भाग नहीं है.?
(a) मेघालय (b) पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) त्रिपुरा
· (12) असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केंद्रशासित क्षेत्रों से घिरा हुआ है.?
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
· (13) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है—
(a) हरियाणा का भाग (b) पंजाब का भाग
(c) राजस्थान का भाग (d) उत्तर प्रदेश का भाग
· (14) भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लंबा है.?
(a) आंध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) तमिलनाडु
· (15) भारत में तटीय राज्यों की संख्या है—
(a) 06 (b) 07
(c) 08 (d) 09
· (16) निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है.?
(a) विंध्यन (b) कुडप्पा
(c) धारवाड़ (d) गोंडवाना
· (17) भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक विशाल भूखंड का भाग था जिसे कहते हैं—
(a) जुरैसिक भूखंड (b) आर्यावर्त
(c) इंडियाना (d) गोंडवानालैंड
· (18) शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ—
(a) इयोजोइक में (b) पैलियोजोइक में
(c) मेसोजोइक में (d) सेनोजोइक में
· (19) भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है—
(a) क्रिटेशियस युग में (b) प्लीस्टोसीन युग में
(c) कार्बोनीफेरस युग में (d) मायोसीन युग में
· (20) भारत से उपबंध पुराचुंबकीय परिणामों के संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड सरका है—
(a) उत्तर को (b) दक्षिण को
(c) पूर्व को (d) पश्चिम को
· (21) गोंडवानालैंड के टूटने का क्रम प्रारंभ हुआ—
(a) परमियन युग में (b) जुरैसिक युग में
(c) क्रिटेशियस युग में (d) ट्रियासिक युग मे
· (22) निम्नलिखित में भारत में कोयला उत्पन्न करने वाला भौमिकीय समूह है—
(a) धारवाड़ (b) विन्ध्यन
(c) गोंडवाना (d) कुडप्पा
· (23) निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक रूप से ग्रेट निकोबार के सबसे निकट है.?
(a) सुमात्रा (b) बोर्नियो
(c) जावा (d) श्रीलंका
· (24) नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है.?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) सिक्किम
(c) जम्मू एवं कश्मीर (d) उत्तराखण्ड
· (25) निम्नलिखित दर्रों में से किस से होकर लेह जाने का रास्ता है.?
(a) जोजिला (b) शिपकी ला
(c) चुंबी घाटी (d) बनिहाल
· (26) भारत की निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है.?
(a) अरावली (b) सतपुड़ा
(c) अजंता (d) सह्याद्री
· (27) जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ अवस्थित हैं.?
(a) अन्नामलाई पहाड़ियाँ (b) कार्डमम पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ (d) शेवरॉय पहाड़ियाँ
· (28) एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर—
(a) पणजी है (b) रामेश्वरम है
(c) पोर्ट ब्लेयर है (d) मुंबई है
· (29) पाट अंचल अवस्थित है—
(a) बिहार में (b) झारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में (d) मेघालय में
· (30) नंदा देवी शिखर स्थित है—
(a) हिमाचल प्रदेश में (b) उत्तराखण्ड में
(c) उत्तर प्रदेश में (d) सिक्किम में
· (31) निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन सा एक भारत में अवस्थित नहीं हैं.?
(a) गोसाई थान (b) कामेत
(c) नंदा देवी (d) त्रिशूल
· (32) उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है—
(a) तराई (b) दून
(c) खादर (d) भाबर
· (33) निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है.?
(a) विंध्यन (b) कुडप्पा
(c) धारवाड़ (d) गोंडवाना
· (34) पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री–लाइन का ऊँचाई मान पश्चिमी हिमालय से होता है—
(a) अधिक (b) कम
(c) वैसा ही (d) असंबंधित परिवर्ती
· (35) गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन से राज्य में अवस्थित है.?
(a) राजस्थान (b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
· (36) कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है—
(a) कच्छ की खाड़ी में (b) खंभात की खाड़ी
(c) कच्छ के लिटिल रन में (d) कच्छ के रन में
· (37) भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है—
(a) माजुली (b) अंडमान
(c) लक्षद्वीप (d) सलसेट
· (38) निम्न में से कौन सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है.?
(a) भटकल (b) अरनाला
(c) मिनीकॉय (d) हैनरी
· (39) निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन सा एक दश अंश जलमार्ग द्वारा आपस में पृथक किया जाता है.?
(a) अंडमान एवं निकोबार (b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप (d) सुमात्रा एवं जावा
· (40) भारत के निम्न तटों में से कौन कृष्णा डेल्टा एवं केप कॉमोरिन के मध्य स्थित है.?
(a) कोरोमंडल तट (b) उत्तरी सरकार
(c) मालाबार तट (d) कोंकण तट
Download PDF- Click Here