Most Important Science Question With Answer Must read

Share With Friends or Family

सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है–

(a) नाभिकीय विखण्डन द्वारा (b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा (d) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है–


(a) आयनन द्वारा (b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) नाभिकीय विखण्डन द्वारा (d) ऑक्सीजन द्वारा
जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है–
(a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा
(c) संचित ऊर्जा (d) विखण्डन ऊर्जा
निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है.?
(a) चली हुई गोली (b) बहता हुआ पानी
(c) चलता हथौड़ा (d) खींचा हुआ धनुष
जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा–
(a) दुगुनी हो जाती है (b) चौगुनी हो जाती है
(c) समान रहती है (d) तीन गुनी बढ़ जाती है
स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है.?
(a) पास्कल का नियम (b) टॉरिसेली का नियम
(c) आर्कमिडीज का सिद्धान्त (d) न्यूटन का नियम
कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह–
(a) बाहर की ओर झुकता है (b) अंदर की ओर झुकता है
(c) आगे की ओर झुकता है (d) बिलकुल नहीं झुकता है
जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है.?
(a) अपकेन्द्री बल (b) अभिकेन्द्री बल
(c) गुरूत्व बल (d) घर्षण बल
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है–
(a) उपकेन्द्रण (b) अपोहन
(c) अपकेन्द्रण (d) विसरण
निम्नलिखित में से क्या रैखिक बल के संरक्षण के आधार पर कार्य करता है.?
(a) रॉकेट (b) हेलीकाप्टर
(c) जेट (d) विमान
भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल होता है–
(a) 9 घण्टे  (b) 12 घण्टे
(c) 24 घण्टे (d) 28 घण्टे
एक लिफ्ट में किसी वयक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो–
(a) त्वरण के साथ ऊपर (b) त्वरण के साथ नीचे
(c) समान गति के साथ ऊपर (d) समान गति से नीचे
किसी सरल लोकल की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल–
(a) 8% बढ़ जाएगा (b) 2% बढ़ जाएगा
(c) 4% बढ़ जाएगा (d) कोई नहीं


यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झुलने का समय–
(a) घटता है (b) दुगुना होता है
(c) एक चौथाई हो जाता है (d) चार गुना हो जाता है
पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि–
(a) उतनी ही रहेगी (b) घटेगी
(c) शून्य हो जाएगी (d) बढ़ेगी
हुक का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किससे संबंधित है.?
(a) द्रव दाब से (b) प्रत्यास्थता से
(c) रेडियोधर्मीता से (d) कोई नहीं
साबुन द्वारा निर्मलन का क्या सिद्धांत है.?
(a) पृष्ठ-तनाव (b) प्लवन
(c) श्यानता (d) प्रत्यास्थता
वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है.?
(a) श्यानता (b) पृष्ठ-तनाव
(c) प्रत्यास्थता (d) गुरूत्व
एक द्रव बूंद गोलीय आकार धारण कर लेती है–
(a) पृष्ठ तनाव के कारण (b) श्यानता के कारण
(c) ऊधर्वमुखी प्रणोद के कारण (d) गुरुत्वाकर्षण के कारण
पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं। इसका कारण है–
(a) पृष्ठ तनाव (b) श्यानता
(c) प्रत्यास्थता (d) घर्षण
स्थित गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे ऊपर फेंकता है। गेंद गिरती है–
(a) उसके पीछे (b) उसके सामने
(c) उसके हाथ में (d) उसके बगल में
कपूर के छोटे छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं.?
 (a) पृष्ठ तनाव के कारण (b) श्यानता के कारण
(c) कपूर का यह गुण है (d) जल के घनत्व के कारण
जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्ठ तनाव–
(a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है (d) अपरिमित हो जाता है
साबुन को जल में घोलने पर पृष्ठ तनाव–
(a) घट जाता है (b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है (d) पहले घटता फिर बढ़ता है
यदि केशनली का व्यास दुगुना कर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल सतह की ऊँचाई–
(a) दुगुनी हो जाती है (b) आधी रह जाता है
(c) वही रहती है (d) शून्य हो जाती है
श्यानता की इकाई है–
(a) प्वाइज (b) पास्कल
(c) प्वाइजुली (d) कोई नहीं
लैंप की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है.?
(a) दाब अंतर (b) केशिकीय घटना
(c) तेल की कम श्यानता (d) कोई नहीं
पानी में लोहे की सूई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है। यह किस सिद्धान्त पर आधारित है.?
(a) पास्कल का सिद्धान्त (b) आर्कमिडीज का सिद्धान्त
(c) केप्लर का सिद्धान्त (d) गुरुत्वाकर्षण का नियम
आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे संबन्धित है.?
(a) प्लवन का नियम (b) समकोण त्रिभुज का नियम
(c) गुरुत्वाकर्षण का नियम (d) करेन्ट व वोल्टेज में सम्बन्ध
उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक है–
(a) आर्किमिडीज (b) न्यूटन
(c) लुई पाश्चर (d) कोई नहीं
कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने–
(a) आयतन के बराबर (b) भार के बराबर
(c) पृष्ठ भाग के बराबर (d) घनत्व के बराबर
महान् वैज्ञानिक आर्कमिडीज किस देश से संबन्धित थे.?
(a) ब्रिटेन (b) जर्मनी
(c) सं. रा. अ. (d) ग्रीस


पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है–
(a) आसंजक बल का अभाव (b) पृष्ठ तनाव
(c) आपस में मिल नहीं सकते (d) तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है
तुल्यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्वी के गिर्द–
(a) पूर्व से पश्चिम (b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण (d) दक्षिण से उत्तर
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा.?
(a) बढ़ेगा (b) कम होगा
(c) उतना ही रहेगा (d) कोई नहीं
भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार हो जाएगा–
(a) अधिक लम्बा (b) अधिक छोटा
(c) गोलाकार (d) वही रहेगा
गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया.?
(a) न्यूटन (b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस (d) आइन्स्टीन
पास्कल इकाई है–
(a) आर्द्रता की (b) दाब की
(c) वर्षा की (d) तापमान की
क्यूसेक से क्या मापा जाता है.?
(a) जल की शुद्धता (b) जल की गहराई
(c) जल का बहाव (d) जल की मात्रा
निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है.?
(a) रबड़ (b) गीली मिट्टी
(c) स्टील (d) प्लास्टिक
घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा–
(a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा
(c) ऊष्मा ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा
न्यूटन मीटर मात्रक है–
(a) त्वरण का (b) बल का
(c) शक्ति का (d) ऊर्जा का
दूध से क्रीम निकाल लेने पर–
(a) दूध का घनत्व बढ़ता है (b) दूध का घनत्व घटता है
(c) दूध का घनत्व अपरिवर्तित रहता है (d) उपयुक्त में से कोई नहीं
इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होता है.?
(a) वजन (b) द्रव्यमान
(c) घनत्व (d) आयतन
निम्नलिखित में से किस स्थान पर गुरुत्वाकर्षण का मान सर्वाधिक होगा.?
(a) माउण्ट एवरेस्ट की चोटी पर (b) कुतुबमीनार के ऊपर
(c) भूमध्य रेखा पर (d) अंटार्कटिका के कैम्प में
द्रवचालित ब्रेक किसके नियम पर कार्य करता है.?
(a) पास्कल नियम (b) बर्नोली प्रमेय
(c) थॉमसन नियम (d) न्यूटन नियम
निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन मीटर नहीं है.?
(a) बल (b) गतिज ऊर्जा
(c) कार्य (d) ऊर्जा
बर्नोली का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसके संरक्षण का प्रकथन है.?
(a) द्रव्यमान (b) ऊर्जा
(c) रैखिक संवेग (d) दाब
किसी वस्तु का भार उस समय न्यूनतम होता है, जब उसे रखा जाता है–
(a) उत्तरी ध्रुव पर (b) दक्षिणी ध्रुव पर
(c) विषुवत रेखा पर (d) पृथ्वी के केन्द्र पर
निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है.?
(a) आर्यभट (b) वराहमिहिर
(c) बुद्ध गुप्त (d) ब्रहा्गुप्त
यदि एक पेंडुलम से दोलन करने वाली घड़ी को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाए, तो घड़ी होगी–
(a) सुस्त (b) तेज
(c) पृथ्वी के समान समय देगी (d) बंद हो जाएगी


5/5 - (1 vote)

Share With Friends or Family

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!