· जायकवाड़ी परियोजना किस नदी पर है.?
(a) कृष्णा (b) गोदावरी
(c) नर्मदा (d) कावेरी
· मौलिक अधिकार को प्रवृत्त कराने के लिए कौन सी रिट जारी की जा सकती है.?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (b) परमादेश
(c) निषेध (d) उत्प्रेषण लेख
· निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार थे.?
(a) एम. सी. शीतलवाड़ (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) के. एम. मुंशी (d) बी. एन. राव
· जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किसका सबसे जनसंख्या घनत्व अधिकतम है.?
(a) केरल (b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश (d) बिहार
· मूरिस यात्री इब्नबतूता किसके समय में भारत आया था.?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोजशाह तुगलक
(c) बलबन (d) मुहम्मद बिन तुगलक
· महाबलीपुरम् मन्दिर किस राजवंश के बादशाह द्वारा बनवाये गये.?
(a) गुप्त (b) चोल
(c) पल्लव (d) कुषाण
· सारनाथ में बुद्ध द्वारा दिया गया प्ररथम प्रवचन कहलाता है–
(a) महाभिनिष्क्र्क्रमण (b) महापरिनिर्वाण
(c) महामस्तकाभिषेक (d) धर्मचक्रप्रवर्तन
· पाण्ड्यों का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक केन्द्र था–
(a) वेंगी (b) मदुराई
(c) कांचीपुरम् (d) महाबलीपुरम्
· मगध में शाही मौर्यों के ठीक बाद उत्तराधिकारी कौन थे.?
(a) कुषाण (b) पाण्ड्य
(c) सातवाहन (d) शुंग
· महावीर एवं बुद्ध दोनों नें किसके शासनकाल में उपदेश दिया.?
(a) अजातशत्रु (b) बिम्बिसार
(c) नन्दीवर्धन (d) उदय
· जहाँगीरी महल स्थित है–
(a) देहली मैं (b) सिकन्दरा में
(c) फतेहपुर सीकरी में (d) आगरा किला में
· बाबर ने प्रथम बार पश्चिम से कहाँ से होकर भारत में प्रवेश किया.?
(a) कश्मीर (b) सिन्धु
(c) पंजाब (d) राजस्थान
· भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गयी थी–
(a) डचों द्वारा (b) अग्रेजों द्वारा
(c) पुर्तगीज द्वारा (d) फ्रेंच द्वारा
· रौलेट अधिनियम किस वर्ष मे पारित किया गया.?
(a) 1917 में (b) 1919 में
(c) 1921 में (d) 1923 में
· निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचक मण्डल लागू किया गया.?
(a) 1909 ई. (b) 1919 ई.
(c) 1935 ई (d) इनमें से कोई नहीं
· पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन किसके द्वारा किया गया था.?
(a) बलवंत राय समिति (b) अशोक मेहता समिति
(c) विश्वेश्वरैय्या (d) सिंधवी समिति
· भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई.?
(a) 1857 में (b) 1895 में
(c) 1885 में (d) 1875 में
· गाँधीजी ने अपना पहला सत्याग्रह आन्दोदोलन शुरू किया–
(a) गाँधीनगर में (b) बारदोली में
(c) दांडी में (d) चम्पारण में
· तालिकोटा का युद्ध किस वर्ष हुआ था.?
(a) 1526 में (b) 1565 में
(c) 1563 में (d) 1576 में
· बिम्बिसार के समय मगध की राजधानी थी–
(a) तक्षशिला (b) पाटलिपुत्र
(c) राजगृह (d) नालंदा
· सिन्धु घाटी सभ्यता में महान स्नानागार किस स्थान पर मिला था.?
(a) कालीबंगा में (b) मोहनजोदड़ो में
(c) लोथल में (d) हड़प्पा में
· भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है.?
(a) अनुच्छेद 17 (b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 15 (d) अनुच्छेद 16
· भारत के योजना आयोग के अध्यक्ष कौन है.?
(a) संघीय वित्तमंत्री (b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री (d) लोकसभा का अध्यक्ष
· किसकी मृत्यु के बाद से शहीद दिवस मनाया जाता है.?
(a) लालबहादुर शास्त्री (b) इन्दिरा गाँधी
(c) जे.एल.नेहरू (d) महात्मा गाँधी
· राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है–
(a) 18 सितंबर को (b) 3 जनवरी को
(c) 12 जनवरी को (d) 12 अगस्त को
· श्री मोहनदास करमचन्द गाँधी की माता कौन थी.?
(a) पुतलीबाई (b) कौशल्या बेन
(c) शांति बेन (d) मीराबाई
· 1906 ई. में स्वराज शब्द का प्रयोग करने वाला प्रथम भारतीय कौन था.?
(a) महात्मा गाँधी (b) दादाभाई नौरोजी
(c) मोतीलाल नेहरू (d) बी जी तिलक
· भारतीय संविधान के अनुसार हमें कितने मूल अधिकार प्राप्त है.?
(a) छ: (b) नौ
(c) आठ (d) सात
· लोकसभा का प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुआ था.?
(a) 1955 में (b) 1950 में
(c) 1952 में (d) 1954 में
· विधान परिषद् की उम्मीदवारी के लिए न्यूनतम आयु आवश्यक है–
(a) 20 वर्ष (b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष (d) 30 वर्ष
· काँसा एक मिश्रधातु है–
(a) ताँबा और जिंक का (b) ताँबा, जिंक और टिन का
(c) ताँबा और टिन का (d) कोई नहीं
· शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है–
(a) ऑक्सीजन का परिवहन (b) जीवाणुओं का नाश
(c) रक्ताल्पता का निवारण (d) लौह का उपयोजन
· निम्नलिखित फसलों में से किसमें नाइट्रोजन का जैविक स्थिरीकरण सबसे अधिक होता है.?
(a) दालें (b) चावल
(c) गेहूँ (d) कोई नहीं
· निम्न में से कौन पेड़ के नीचे उगता है.?
(a) पत्ता गोभी (b) बंगाली चना
(c) मूंगफली (d) रेंडी
· निम्नलिखित में से कौन सा किसी ऐसे पौधे का उदाहरण है जो बीज तो लाते हैं पर फल नहीं देते.?
(a) पीपल वृक्ष (b) चीड़ वृक्ष
(c) यूकेलिप्ट्स (d) कपास का पौधा
· रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भण्डार पाया गया है, है–
(a) यूरेनियम (b) थोरियम
(c) रेडियम (d) प्लूटोनियम
· किसी मानव आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है–
(a) वास्तविक एवं सीधा (b) वास्तविक एवं उल्टा
(c) काल्पनिक एवं सीधा (d) काल्पनिक एवं उल्टा
· फोटोग्राफी में उपयोग किया गया प्रकाश संवेदी यौगिक है–
(a) सिल्वर क्लोराइड (b) सिल्वर सल्फाइड
(c) सिल्वर ब्रोमाइड (d) सिल्वर ऑक्साइड
· हमारे भोजन में संरक्षात्मक खाध पदार्थ है–
(a) वसा एवं विटामिन (b) कार्बोहाइड्रेट एवं खनिज
(c) विटामिन एवं खनिज (d) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट
· विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया–
(a) हेनरी द्वारा (b) ओस्टेंड द्वारा
(c) फैराडे द्वारा (d) वोल्टा द्वारा
· एस्टिगमेत्जिम एक बीमारी है–
(a) कानों की (b) आँखों की
(c) नाक की (d) गले की
· निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ विधुत का सबसे कम सुचालक है.?
(a) एल्यूमीनियम (b) कॉपर
(c) आयरन (d) कार्बन
· मेलाकाइट किस धातु का खनिज है.?
(a) ताँबा (b) चाँदी
(c) मैग्नीशियम (d) लोहा
· किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है.?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल (d) एसीटिक अम्ल
· निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ो से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन B
(c) विटामिन C (d) विटामिन D
· अच्छे स्वास्थ्य के लिए निम्न में से किसकी छोटी मात्रा में आवश्यकता होती है.?
(a) रेशा (b) प्रोटीन
(c) खनिज (d) वसा
· हमारे आहार का कौन सा भाग हड्डियों और दाँतों की संरचना के लिए आवश्यक है.?
(a) पोटैशियम (b) लौह
(c) कैल्सियम (d) विटामिन C
· वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं–
(a) परासरण (b) श्वसन
(c) दहन (d) प्रकाश संश्लेषण
· दूध में होते है–
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन
(c) कैल्सियम (d) उपरोक्त सभी
· माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है.?
(a) डॉ केबिन कार्मोन (b) डॉ जोइल एन्जेल
(c) ग्राहम बेल (d) स्टीफन हॉकिंग
· नैनों एक तकनीक है, जो सम्बन्धित है–
(a) ध्वनि से (b) प्रकाश से
(c) अंतरिक्ष अनुसंधान से (d) लधुकरण से
· नदियों तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधे को कहा जाता है–
(a) प्रवाल (b) शैवाल
(c) फंगस (d) अमीबा
· वह अंग जो कि मानव शरीर में पित्त उत्पन्न करता है–
(a) पित्ताशय (b) यकृत
(c) गुर्दे (d) ग्रासनली