METALS AND THEIR COMPOUNDS RRB GROUP D/RPF/RPSF/ SI | Expected Questions |SCIENCE CHEMISTRY…
Like Share & Support
· चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है—
(a) ताँबा (b) लोहा
(c) सीसा (d) सोडियम
· (2) सोडियम धातु को रखा जाता है—
(a) जल में (b) पेट्रोल में
(c) मिट्टी के तेल में (d) ईथर में
· (3) सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह—
(a) डूब जाएगा (b) तैरता रहेगा
(c) तैरता हुआ जलने लगेगा (d) धुआँ देगा
· (4) बोरेक्स लवण का रासायनिक सूत्र है—
(a) Na2B4O7.10H2O (b) Na2SO4.10H2O
(c) Na2CO3.10H2O (d) NaHCO3
· (5) ग्लॉबर साल्ट का रासायनिक सूत्र है—
(a) CaSO4.2H2O (b) Na2SO4.10H2O
(c) MgSO4.7H2O (d) ZnSO4.7H2O
· (6) सोडालाइम किसका मिश्रण है.?
(a) KOH+CaO (b) NaOH+CaO
(c) Na2CO3+CaO (d) CaCO3+NaOH
· (7) धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है—
(a) NaOH (b) Na2CO3.10H2O
(c) NaHCO3 (d) Ca(OH)2
· (8) कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है—
(a) NaOH (b) NaCl
(c) NaHCO3 (d) Na2CO3
· (9) बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है—
(a) Na2CO3 (b) Na2CO3.H2O
(c) Na2CO3.10H2O (d) NaHCO3
· (10) हाइपो का रासायनिक सूत्र है—
(a) Na2S2O3.5H2O (b) Na2S2O3.3H2O
(c) Na2S2O3.2H2O (d) Na2SO4.10H2O
· (11) साधारण नमक का अणु सूत्र है—
(a) NaCl (b) NaNO3
(c) MgCl2 (d) CaCl2
· (12) साधारण नमक है—
(a) सोडियम नमक (b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट (d) सोडियम क्लोराइड
· (13) फोटोग्राफी में प्रयोग किये जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है—
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सोडियम थायोसल्फेट (d) हाइड्रोजन परॉक्साइड
· (14) बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है—
(a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड (d) पोटैशियम नाइट्रेट
· (15) धोवन सोडा का रासायनिक नाम है—
(a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) पोटैशियम कार्बोनेट (d) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
· (16) समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है—
(a) सोडियम क्लोराइड (b) जिंक ऑक्साइड
(c) सोडियम कार्बोनेट (d) मैगनीशियम क्लोराइड
· (17) NaOH सूत्र वाले रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम है.?
(a) कॉस्टिक सोडा (b) कॉस्टिक पोटाश
(c) सोडा एश (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
· (18) निम्नलिखित में से कौन सी धातु नाइट्रोजन में जलती है.?
(a) सोडियम (b) कैल्सियम
(c) मैगनीशियम (d) प्लेटिनम
· (19) इप्सम साल्ट का रासायनिक सूत्र है—
(a) ZnSO4.7H2O (b) Na2SO4.10H2O
(c) Na2CO3.10H2O (d) MgSO4.7H2O
· (20) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया होता है—
(a) मैगनीशियम कार्बोनेट (b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड (d) मैगनीशियम हाइड्रॉक्साइड
· (21) प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है—
(a) CaSO4.5H2O (b) 2CaSO4.H2O
(c) (CaSO4)2.2H2O (d) CaSO4.MgO
· (22) क्विक लाइम का रासायनिक सूत्र है—
(a) CaO (b) Ca(OH)2
(c) CaCO3 (d) CaCl2
· (23) संगमरमर का रासायनिक सूत्र है—
(a) CaCO3 (b) CaSO4
(c) MgCO3 (d) CaHCO3
· (24) विरंजक चूर्ण है—
(a) CaOCl (b) CaOCl2
(c) CaOCl3 (d) CaOCl4
· (25) डोलोमाइट का रासायनिक सूत्र है—
(a) CaCO3 (b) CaSO4
(c) MgCO3 (d) CaCO3.MgCO3
· (26) हाइड्रोलिथ का अणु सूत्र होता है—
(a) CaH (b) CaH2
(c) Ca(OH)2 (d) CaCN2
· (27) क्लोरीन बुझे चूने के साथ प्रतिक्रिया करके बनाती है—
(a) जिप्सम (b) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(c) कैल्सियम क्लोराइड (d) ब्लीचिंग पाउडर
· (28) लोहे में जंग लगने की क्रिया किसकी सहायता से होती है.?
(a) जल (b) जल एवं ऑक्सीजन
(c) जल एवं CO2 (d) जल एवं नाइट्रोजन
· (29) स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलाया जाता है—
(a) कार्बन की मात्रा (b) मैंगनीज़ की मात्रा
(c) सिलिकॉन की मात्रा (d) क्रोमियम की मात्रा
· (30) गैल्वेनीकृत लोहे पर किसका लेप रहता है.?
(a) ऐलुमिनियम (b) जस्ता
(c) सीसा (d) चाँदी
· (31) हरा कसीम (Green Vitriol) का रासायनिक सूत्र है—
(a) CaSO4.2H2O (b) CuSO4.5H2O
(c) FeSO4.7H2O (d) ZnSO4.7H2O
· (32) झूठा सोना के नाम से जाना जाता है—
(a) SnS2 (b) FeS2
(c) FeCl3 (d) Fe2O3
· (33) रक्त तप्त लौह पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है—
(a) CO+H2 (b) H2O2
(c) H2 (d) N2
· (34) नीला थोथा (Blue Vitriol) का रासायनिक सूत्र है—
(a) Na2S2O3.6H2O (b) Na2CO3.10H2O
(c) Na2SO4.10H2O (d) CuSO4.5H2O
· (35) सफेद कसीस (White Vitriol) है—
(a) CuSO4.5H2O (b) ZnSO4.7H2O
(c) FeSO4.7H2O (d) MgSO4.7H2O
· (36) लूनर कॉस्टिक का रासायनिक सूत्र है—
(a) AgBr (b) AgNO3
(c) Ag(NO3)3 (d) AgF
· (37) हॉर्न सिलवर है—
(a) AgCl (b) AgBr
(c) AgNO3 (d) Agl
· (38) निम्नलिखित में से कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पायी जाती है.?
(a) सोना (b) यूरेनियम
(c) पारा (d) नियॉन
· (39) क्विक सिल्वर के नाम से जाना जाता है—
(a) ऐलुमिनियम (b) मरकरी
(c) प्लेटिनम (d) पैलेडियम
· (40) सिन्दूर (Vermilion) का रासायनिक सूत्र है—
(a) HgS (b) HgO
(c) Hg2Cl2 (d) HgCl2
· (41) संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन सी धातु का प्रयोग किया जाता है.?
(a) ताँबा (b) सीसा
(c) ऐलुमिनियम (d) जस्ता
· (42) रेड लेड है—
(a) PbSO4 (b) PbO2
(c) Pb3O4 (d) PbCO3
· (43) निम्नलिखित में से किसे भविष्य का धातु कहते हैं.?
(a) स्टील (b) ताँबा
(c) लोहा (d) टाइटेनियम
· (44) नाभिकीय रिएक्टर की रचना के लिए अनिवार्य तत्व है—
(a) निकेल (b) कोबाल्ट
(c) जिरकोनियम (d) टंगस्टन
· (45) निम्न में से कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है.?
(a) सोडियम (b) रेडियम
(c) पारा (d) सिलिकॉन
· (46) विधुत बल्ब का तंतु किसका बना होता है.?
(a) ऐलुमिनियम (b) चाँदी
(c) लोहा (d) टंगस्टन
· (47) निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है.?
(a) रेडियम (b) स्ट्रॉन्शियम
(c) बेरियम (d) कोबाल्ट
· (48) आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है.?
(a) सोडियम (b) मैग्नीशियम
(c) बेरियम (d) स्ट्रॉन्शियम
· (49) आतिशबाजी में चटक लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है.?
(a) सोडियम (b) बेरियम
(c) मैग्नीशियम (d) स्ट्रॉन्शियम
· (50) निम्नलिखित में से कौन सा एक यशद पुष्प कहलाता है.?
(a) जिंक ब्रोमाइड (b) जिंक नाइट्रेट
(c) जिंक ऑक्साइड (d) जिंक क्लोराइड
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel