MCQs For MACHINIST / DIESEL MECHANIC / AUTOMOBILE / TRACTOR MECHANIC / MACHANIC MOTOR VEHICLE… Download PDF- Click Here
Like Share& Support
· निम्न में से पिस्टन के किस भाग पर डिफ्लेक्टर होता है.?
(a) क्राउन (b) स्कर्ट
(c) निचले भाग में (d) A & B दोनों
· (2) किसके द्वारा पेट्रोल इंजन का वायु ईंधन अनुपात नियंत्रित किया जाता है.?
(a) फ्यूल पम्प द्वारा (b) गवरनर द्वारा
(c) इन्जेक्टर द्वारा (d) कारबुरेटर द्वारा
· (3) दो स्ट्रोक इंजन की तुलना में चार स्ट्रोक इंजन में लुब्रीकेटिंग आयल खर्च होता है—
(a) अधिक (b) समान
(c) कम (d) कोई नहीं
· (4) सबसे अधिक हल्का तथा वाष्पशील द्रव ईंधन निम्न में से कौन सा है.?
(a) पेट्रोल (b) डीजल
(c) गैसोलीन (d) कोई नहीं
· (5) निम्न में से पिस्टन द्वारा एक स्ट्रोक में खाली किया गया आयतन क्या कहलाता है.?
(a) कंप्रेशन रेशियो (b) पिस्टन डिस्प्लेसमेंट
(c) डिस्प्लेसमेंट आयतन (d) कोई नहीं
· (6) क्रूड ऑयल से बनाए जाते हैं—
(a) पेट्रोल (b) डीजल
(c) गियर ऑयल (d) सभी
· (7) इंजन के अधिक गर्म होने का क्या कारण है.?
(a) इंजन का जाम होना (b) वाल्व टाइमिंग गलत होना
(c) प्री इग्नीशन (d) उपरोक्त तीनों
· (8) निम्न में से किस कारण से तेल की खपत अधिक होती है.?
(a) बियरिंग खराब हो (b) बाहरी लिकेज हो
(c) मिश्रण रिच हो (d) सभी
· (9) किस इंजन की दक्षता कम होती है.?
(a) अंतर्दहन इंजन (b) बह्रिदहन इंजन
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (10) निम्न में से पिस्टन में सबसे पहले क्या लगा रहता है.?
(a)पिस्टन रिंग (b) कम्प्रेशन रिंग
(c) ऑयल रिंग (d) कोई नहीं
· (11) निम्न में से किस कारण से इंजन ऑयल जलने लगता है.?
(a) ऑयल रिंग घिस जाना (b) कम्प्रेशन रिंग घिस जाना
(c) पिस्टन पिन घिस जाना (d) ये सभी
· (12) निम्न में से किस कारण से इंजन ओवरहीट होता है.?
(a) तेल गाढ़ा होना (b) फ्यूल खराब होना
(c) पानी कम होना (d) कोई नहीं
· (13) इंजन ऑयल जलने से कौन सा धुआँ दिखाई देगा.?
(a) काला (b) सफेद
(c) अत्यधिक काला (d) कोई नहीं
· (14) समान आकार के लिए द्विघात स्ट्रोक इंजन द्वारा उत्पन्न शक्ति सैद्धांतिक रूप से चतुर्घात इंजन की तुलना में—
(a) बराबर होती है (b) दोगुनी होती है
(c) आधी होती है (d) चार गुनी होती है
· (15) वाल्व हमेशा बंद स्थिति में रखा जाता है—
(a) केमशाफ्ट द्वारा (b) क्रैंकशाफ्ट द्वारा
(c) स्प्रिंग द्वारा (d) रोकर आर्म
· (16) इंजन के बाहरी सतह को चिकना किया जाता है—
(a) लेपिंग (b) होनिंह
(c) गराइडिंग (d) ये सभी
· (17) क्रैंक पिन होता है—
(a) गोल (b) अंडाकार
(c) घनाकार (d) ये सभी
· (18) पेट्रोल को शुद्ध किया जाता है—
(a) आसवन द्वारा (b) चुंबकीय विधि द्वारा
(c) क्रिस्टलन द्वारा (d) प्रभाजी आसवन द्वारा
· (19) नॉकिंग का मुख्य कारण निम्न में से क्या है.?
(a) पूर्व प्रज्वलन (b) बाद में जलना
(c) प्रज्वलन न होना (d) कोई नहीं
· (20) डीजल के शीघ्र जलने का मुख्य आधार होता है—
(a) उसकी मात्रा (b) ऑक्टेन नंबर
(c) सीटेन नंबर (d) कोई नहीं
· (21) वाल्व किसकी सहायता से खुलती है.?
(a) कैमशाफ्ट (b) क्रैंकशाफ्ट
(c) फलाईव्हील (d) टाइमिंग चेन
· (22) केमशाफ्ट को किससे शक्ति मिलती है.?
(a)करैंकशाफ्ट (b) फलाईव्हील
(c) टाइमिंग चेन (d) ये सभी
· (23) पिस्टन और कनेक्टिंग रड को किससे जोड़ा जाता है.?
(a) गजन पिन (b) पिस्टन पिन
(c) स्पाइडर (d) A & B दोनों
· (24) क्रैंकशाफ्ट और कनेक्टिंग रड जोड़ते समय कौन सी बियरिंग प्रयोग होती है.?
(a) फ्लेट बियरिंग (b) कोनिकल बियरिंग
(c) टेपर बियरिंग (d) ये सभी
· (25) इंजन द्वारा किस स्ट्रोक में शक्ति उत्पन्न किया जाता है.?
(a) सक्सन (b) कम्प्रेशन
(c) एक्सपेन्सन (d) इग्जास्ट
· (26) पिस्टन में कम से कम कितने रिंग होते हैं.?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
· (27) फ्यूल पम्प चलाया जाता है—
(a) गियर से (b) चेन से
(c) बेल्ट से (d) ये सभी
· (28) पेट्रोल इंजन में एअर फ्यूल कहाँ मिलता है.?
(a) कम्बसन चैमबर (b) कार्बुरेटर
(c) टैंक में (d) ये सभी
· (29) डीजल इंजन में एअर फ्यूल कहाँ मिलता है.?
(a) कम्बसन चैम्बर (b) कार्बुरेटर
(c) टैंक (d) क्रैंककेस
· (30) डीजल इंजन में कम्बसन चैंबर में डीजल किसकी सहायता से पहुँचाया जाता है.?
(a) फ्यूल पम्प (b) एसी यांत्रिक पम्प
(c) रेडिएटर पम्प (d) A & B दोनों
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
Nice sir ji
Tractor machanic videos
TOP 30 QUESTION SIR
For DIESEL MECHANICAL PDF SEND DM ON 9713193107 WHATS APP FOR PDF 1000 questions
question bank send plz
Ok
Diesel mechanical my WhatsApp number 6204825057