ITI FITTER TRADE CBT EXAM MOCK TEST

0%
42
Created by Abhijeet Mishra

Fitter Trade

ITI Fitter Trade Most Important Question Mock Test-01

ITI Fitter Trade Most Important Question Mock Test For CBT Exam

कृपया इस फॉर्म को भरे ताकि आपके रिजल्ट को तैयार करने में आसानी हो

1 / 50

बिजली चले जाने पर सर्वप्रथम किसको बंद करना चाहिए.?

2 / 50

आर्डिनरी मार्किंग ब्लॉक का बेस किसका बना होता है.?

3 / 50

चीजल की शेप कैसी हौती है.?

4 / 50

ट्राई स्क्वायर का क्या कार्य है.?

5 / 50

सिंगल कट में कितने के कोण पर टीथ कटे होते हैं.?

6 / 50

स्क्रू ड्राइवर किस धातु के बनाए जाते हैं.?

7 / 50

चीजल का कटिंग एंगल कितना होता है.?

8 / 50

प्लायर का क्या कार्य है.?

9 / 50

रूखानी (Chisel) का ब्लेड कौनसी धातु के बने होते हैं.?

10 / 50

चीजल (छैनी) किस धातु की बनी होती है.?

11 / 50

तेल से लगी आग को बुझाने के लिए किस अग्निशामक का प्रयोग करते हैं.?

12 / 50

निम्न में से कौन सा तत्व है जिसकी उपस्थिति से आग जलती है-

13 / 50

ड्रिल का क्या कार्य है.?

14 / 50

प्लग टैप की कितनी चूड़ियाँ ग्राइण्ड होती है.?

15 / 50

बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है.?

16 / 50

यूनिवर्सल मार्किंग ब्लॉक के नीचे सर्फेस पर किस आकार की शेप कटी होती है.?

17 / 50

प्रिक पंच का कोण कितना होता है.?

18 / 50

जब कहीं किसी जॉब पर नम्बर डालना हो, तो किस पंच का प्रयोग करते हैं.?

19 / 50

डाई किस धातु की बनी होती है.?

20 / 50

रैचट प्रेस है:-

21 / 50

भारी कार्यों को करते समय सिर पर क्या पहनना चाहिए.?

22 / 50

सर्फेस प्लेट का आकार निम्नलिखित में से कैसा होता है.?

23 / 50

मशीन के घूमने वाले भागों पर सदैव क्या लगा होना चाहिए.?

24 / 50

मिडियम टैप की कितनी चूड़ियाँ ग्राइण्ड होती है.?

25 / 50

किसके बिना मशीन को नहीं चलाना चाहिए.?

26 / 50

डबल कट फिनिशिंग के लिए पहला कट कितने डिग्री तक होता है.?

27 / 50

चीजल का फोर्जिंग एंगल कितना होता है.?

28 / 50

स्विस फाइल का प्रयोग करते हैं:

29 / 50

ड्रिल चक्र में कितने सुराख होते है.?

30 / 50

वाइस का प्रयोग किस लिए होता है.?

31 / 50

स्लैज हैमर का वजन कितना होता है.?

32 / 50

चेतावनी चिन्हों का आकार कैसा होता है.?

33 / 50

टेपर टैप की कितनी चूड़ियाँ ग्राइण्ड होती है.?

34 / 50

फाइल ब्लेड में कितने टीथ प्रति इंच होते हैं.?

35 / 50

फाइल (रेती) का मुख्य कार्य क्या है.?

36 / 50

डाई का क्या कार्य है.?

37 / 50

कनवैक्सिटी ऑफ फाइल कहलाता है:

38 / 50

निम्नलिखित में सर्फेस प्लेट का क्या लाभ है.?

39 / 50

स्पैनर कितने मुँह वाले होते हैं.?

40 / 50

कोर्स ब्लेड में कितने टीथ प्रति इंच होते हैं.?

41 / 50

स्पिलट डाई के अन्दर कितने स्क्रू लगे होते हैं.?

42 / 50

सैन्टर पंच के नीचे के प्वाइंट का कोण कितने डिग्री का होता है.?

43 / 50

लैटर ड्रिल कितने होते है.?

44 / 50

कार्य के दौरान आँखों की सुरक्षा के लिए सदैव किसका प्रयोग करना चाहिए.?

45 / 50

फिक्स्ड डाई के अन्दर कितने होल होते हैं.?

46 / 50

मशीन पर कार्य के दौरान किस प्रकार के वस्त्रों को नहीं पहनना चाहिए.?

47 / 50

निम्नलिखित में से कास्ट आयरन की तीन मात्रा कौन कौन हैं.?

48 / 50

स्प्लिट डाई का आकार किस अक्षर जैसा हैता है.?

49 / 50

कैलीपर्स किस धातु के बने होते है.?

50 / 50

जैनी कैलीपर्स को एक अन्य नाम से भी पुकारते हैं, वह है:-

Your score is

The average score is 62%

0%

/21
9
Created by Abhijeet Mishra

Fitter Trade

Fitter Trade : Screw And Tightening Tools Mock Test

Fitter Trade : Screw And Tightening Tools Mock Test

कृपया इस फॉर्म को भरें ताकि आपके रिजल्ट को तैयार किया जा सके |

1 / 21

समतल सतह को जांचने के लिए किसका प्रयोग होता है ?

2 / 21

शाफ़्ट एवं पुली की फास्टनिंग हेतु ............................. प्रयोग करते है |

3 / 21

किसी भी गोलाई वाली भीतरी सतह को जांचने के लिए शुद्ध साइज़ में तैयार शाफ़्ट के उपर चारो और किसे लगाया जाता है ?

4 / 21

वेल्डिंग ब्रेजिंग ........................ फास्टनर का उदाहरण  है ?

5 / 21

मशीन पार्ट को एक साथ जोड़ने के लिए जो साधन प्रयोग किये जाते हैं उन्हें क्या कहते है ?

6 / 21

असम्बली को बार बार हटाने और फिट करने में कौन से स्क्रू प्रयोग किये जाते है ?

7 / 21

मशीन स्क्रू को कब प्रयोग किया जाता है ?

8 / 21

एसम्बली के एक 12 मि. मी. हेक्सागोनल हेड सहित बोल्ड को हटाना है | किस आकर के स्पनेर का प्रयोग होगा ?

Question Image

9 / 21

दर्शाया गया चित्र स्क्रू के प्रकार का एक एप्लीकेशन है | चित्र में दो शाफ़्ट एक कॉलर का प्रयोग करके जुड़े हुए है | सबसे उपयुक्त स्क्रू का नाम बताएं |

Question Image

10 / 21

मशीनिंग की गई सतह को अति शुद्ध बनाने के लिए क्या किया जाता है ?

11 / 21

पतली और नर्म धातुओं के लिए कौन से स्क्रू प्रयोग किये जाते है ?

12 / 21

भारी इंजीनिरिंग कार्यों के लिए .......................... रिवेट्स का प्रयोग होता है |

13 / 21

हल्के कार्यों में कौन से स्क्रू का प्रयोग होता है ?

14 / 21

लकड़ी के कार्यों में कौन से स्क्रू प्रयोग होते है ?

15 / 21

स्क्रू को किस धातु से बनाया जाता है ?

16 / 21

सोल्डर एक .................................. फास्टनर है ?

17 / 21

इनमे से कौन सा काउन्टर संक हैड स्क्रू है ?

18 / 21

रैंचो के लगारार प्रयोग के कारण से हुए वर्कपीस की खराबी को बचने के लिए वास्तु को पहचाने |

19 / 21

फाउंडेशन बोल्ड फारस व् मशीन के ......................... में फिट होते है ?

20 / 21

ग्रब स्क्रू का इस्तेमाल किस सैट स्क्रू के समान होता है ?

21 / 21

समतल सरफेस को चैक करने की दूसरी क्रिया में किसे प्रयोग करते है ?

Your score is

error: Alert: Content is protected !!