HSSC Group D | Bihar Police | Railway | Question Paper Pdf in Hindi | Science Current Affairs Gk…
Like Share & Support
· निम्न तत्वों में से किसका लवण पटाखों में लवण उत्पन्न करता है.?
(a) जस्ता एवं गंधक (b) पोटैशियम एवं पारा
(c) स्ट्रांशियम एवं बेरियम (d) क्रोमियम एवं निकेल
· (2) वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है—
(a) CO2 (b) धूलकण
(c) हीलियम (d) जलवाष्प
· (3) निम्नलिखित में से कौन सी गैस फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में प्रयोग की जाती है.?
(a) एसिटिलीन (b) इथलीन
(c) मिथेन (d) इथेन
· (4) भरतपुर सेंक्चुअरी किस राज्य में स्थित है.?
(a) कर्नाटक (b) राजस्थान
(c) ओड़िशा (d) तमिलनाडु
· (5) आबू का जैन मंदिर किससे बना है.?
(a) बालू पत्थर से (b) चूना पत्थर से
(c) ग्रेनाइट से (d) संगमरमर से
· (6) कंप्यूटर के भौतिक अंग कहलाते हैं—
(a) सॉफ्टवेयर (b) हार्डवेयर
(c) प्रणाली (d) योजना
· (7) निम्न में से उर्दू किस राज्य की राजकीय भाषा है.?
(a) महाराष्ट्र (b) बिहार
(c) पंजाब (d) गोवा
· (8) बुल एवं बीयर पद का प्रयोग होता है—
(a) आयकर विभाग में (b) C.B.I में
(c) स्टॉक एक्सचेंज में (d) C.N.G में
· (9) कौन सा रोग मच्छरों के द्वारा वाहित नहीं होता है—
(a) फीलपाँव (b) पीत ज्वर
(c) डेंडू ज्वर (d) टायफाइड
· (10) निम्न में से कौन सी आदर्श गैस नहीं है.?
(a) रेडॉन (b) ऑर्गन
(c) सिलिकॉन (d) नियोन
· (11) विश्व की सर्वाधिक लंबी पर्वत श्रृंखला है—
(a) एंडीज (b) आल्पस
(c) रॉकीज (d) हिमालय
· (12) प्रोटॉन परमाणु कण होता है—
(a) ऋण आवेशित (b) उदासीन
(c) धन आवेशित (d) कोई नहीं
· (13) भूकंप होने का कारण है—
(a) विवर्तनिकता (b) निरावृत्तिकरण
(c) पृथ्वी की परिक्रमा (d) पृथ्वी का घूर्णन
· (14) बेटन कप संबंधित है—
(a) फुटबॉल (b) हॉकी
(c) बॉक्सिंग (d) बैडमिंटन
· (15) फुहारा किसके सिद्धांत पर कार्य करता है.?
(a) न्यूटन (b) आर्कमिडीज
(c) बॉयल (d) पास्कल
· (16) विश्व का सबसे छोटा महासागर है—
(a) प्रशांत (b) हिंद
(c) अटलांटिक (d) आर्कटिक
· (17) रेफ्रीजरेटर में प्रशीतक होता है—
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन
(c) फ्रीयॉन (d) CO2
· (18) फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज है—
(a) मध्यवर्ती उपभोग (b) अंतरण अदायगी
(c) उपादान अदायगी (d) पूँजी निर्माण
· (19) प्रति वर्ष उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 1 अप्रैल (b) 23 अक्टूबर
(c) 15 मार्च (d) 5 दिसम्बर
· (20) निम्नलिखित में से किस खेल में फ्री थ्रो दिया जाता है.?
(a) वॉलीबॉल (b) बास्केटबॉल
(c) बैडमिंटन (d) क्रिकेट
· (21) बीजगणित के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया गया था—
(a) आर्यभट्ट द्वारा (b) भास्कर द्वारा
(c) ब्रहागुप्त द्वारा (d) कोई नहीं
· (22) पंजशीर घाटी अवस्थित है—
(a) मिस्र में (b) ईरान में
(c) अफगानिस्तान में (d) तूर्की में
· (23) हिन्दी भाषा का पहला समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड किस सन् में प्रकाशित हुआ था.?
(a) 1821 (b) 1826
(c) 1828 (d) 1830
· (24) एक हॉर्स पावर का मान किसके बराबर है.?
(a) 746 जूल (b) 746 न्यूटन
(c) 746 वाट (d) 746 कैलोरी
· (25) किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक संबन्ध को कहा जाता है—
(a) बायोम (b) समुदाय
(c) पारिस्थितिक तन्त्र (d) बायोस्फियर
· (26) जल क्रान्ति कहाँ होती है.?
(a) चिकनी मिट्टी (b) दोमट मिट्टी
(c) बजरी (d) बालू मिट्टी
· (27) पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता है, वह है—
(a) वाहित जल (b) गुरुत्वीय जल
(c) केशिका जल (d) आद्रता जल
· (28) पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते है—
(a) लिथोफाइट्स (b) एरेमोफाइट्स
(c) कैजमोफाइट्स (d) सैमोफाइट्स
· (29) जब किसी भारी नाभिक के टूटने से दो छोटे नाभिक बनते हैं, तो विशाल मात्रा में ऊर्जा उत्सर्जित होती है। इस क्रिया को कहते हैं—
(a) इलेक्ट्रोलाइसिस (b) नाभिकीय विखण्डन
(c) नाभिकीय संलयन (d) आयनीकरण
· (30) सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है.?
(a) हीलियम (b) हाइड्रोजन
(c) लोहा (d) सिलिकॉन
· (31) शरीर में अरक्तता निम्नलिखित की कमी के कारण होता है.?
(a) आयोडीन (b) कैल्सियम
(c) पोटैशियम (d) लोहा
· (32) किसने कहा है, एक पिण्ड विरामावस्था में तब तक रहेगा जब तक कि बाहरी बल पिण्ड पर कार्य नहीं करता है!
(a) आइन्स्टीन (b) आर्कमीडिज
(c) गैलीलियो (d) न्यूटन
· (33) निम्नलिखित पदार्थों में से कौन सा कीटनाशक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.?
(a) डी.डी.टी (b) मैलाथियोन
(c) गैमेक्सीन (d) ब्लीचिंग पाउडर
· (34) आपेक्षिक आद्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है.?
(a) बैरोमीटर (b) हाइड्रोमीटर
(c) हाइग्रोमीटर (d) मैनोमीटर
· (35) निम्नलिखित में वह अंत:स्रावी ग्रंथि कौन सी है जिसे मास्टर ग्रंथि कहा जाता है.?
(a) पीयूष (b) अधिवृक्क
(c) अवटु (d) परवटु
· (36) केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है.?
(a) निर्मल तिवारी (b) ओम प्रकाश रावत
(c) आदित्य देवगन (d) मनोज सिन्हा
· (37) हाल ही में किसे फिल्मफेयर 2018 के बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.?
(a)सलमान खान (b) आमिर खान
(c) इरफ़ान खान (d) अक्षय कुमार
· (38) इनमें से किसे हाल ही में फस्ट लेडीज अवार्ड से सम्मानित किया गया है.?
(a) एश्वर्या राय (b) अंजुम शर्मा
(c) नीलम घोषाल (d) जोया खान
· (39) किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में ब्लाइंड वल्ड कप 2018 का खिताब जीता है.?
(a) पाकिस्तान (b) दक्षिणी अफ्रीका
(c) भारत (d) बांग्लादेश
· (40) हाल ही में किसे मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में चुना गया है.?
(a) स्मृति ईरानी (b) दीपक यादव
(c) आनंदीबेन पटेल (d) नरसिंह प्रजापति
· (41) केंद्र सरकार हाल ही में कितने शहरों में रहन सहन सूचकांक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है.?
(a) 100 (b) 116
(c) 109 (d) 134
· (42) भारत ने किस देश को फाइनल मे हराकर कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब जीता.?
(a) ईरान (b) अफगानिस्तान
(c) नेपाल (d) चीन
· (43) हाल ही में, मेक्सिको में दुनिया की सबसे बड़ी जलमग्र सुरंग खोजी गई जिसकी लंबाई है.?
(a) 347 किलोमीटर (b) 243 किलोमीटर
(c) 405 किलोमीटर (d) 120 किलोमीटर
· (44) PM मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में किस स्थान पर आई क्रिएट सेंटर का उद्घाटन किया है.?
(a) फतेहपुर (b) धोरेला
(c) एरंडोल (d) देहगाम
· (45) कौन व्यक्ति हाल ही में अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत के पहले सिख अटॉर्नी जनरल बने हैं.?
(a) गुरबीर सिंह ग्रेवाल (b) दक्षप्रित सिंह
(c) गुलबाग देव सिंह (d) लखजीत सिंह
· (46) किस राज्य की सरकार ने हाल ही में अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरियों में 1℅ आरक्षण देने की घोषणा की है.?
(a) पंजाब (b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक (d) उत्तराखण्ड
· (47) यश चोपड़ा पुरस्कार 2018 से किन्हें सम्मानित किया गया है.?
(a) आशा भोंसले (b) अमिताभ बच्चन
(c) लता मंगेशकर (d) शाहरुख़ खान
· (48) डैथ अंडर द देओदार्स पुस्तक के लेखक कौन हैं.?
(a) रक्सिन बांड (b) करण जौहर
(c) विनित देसाई (d) रविश कुमार
· (49) हाल ही में भारत का पहला स्पोर्ट्स रेडियो चैनल आरंभ हुआ है, जिसका नाम रखा गया है.?
(a) स्पोर्ट्स न्यूज (b) स्पोर्ट्स अलर्ट
(c) स्पोर्ट्स फ्लैशेज (d) स्पोर्ट्स मजा
· (50) प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर ऑयल रिफाइनरी का उदघाटन किया है.?
(a) जोधपुर (b) बाड़मेर
(c) जयपुर (d) सीकर
Download PDF- Click Here