नमस्कार दोस्तों जैसा की आप जानते है की मेरा नाम अभिजीत मिश्रा है, आपको पता होगा की आपके लिए हमेशा कुछ न कुछ लाते रहता हूँ जिससे की आपके आने वाले सभी प्रकार के परीक्षाओं में आपको काफी मदद मिलती है, परन्तु आज हमे नहीं वल्कि पुरे बिहार को आपके मदद की जरुरत है , आपके सहयोग बहुत ही जरुरी है, आपको ज्ञात हो की बिहार इस समय बहुत ही गंभीर समस्या यानि की बाढ़ से पीड़ित है जिसमे कई घर उजड़ गए कई पशु को अपना जान गवाना परा…बहुत से लोगो की जान भी गई, बहुत से लोग भूखे है जो अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, उनतक जरुरी सामग्री नहीं पहुँच पा रही है , इस गंभीर समस्या के लिए पटना के अमृतांशु वत्स और उनकी टीम ने एक पहल किया है जिसमे वो बाढ़ पीड़ितों को बिस्किट पीने का पानी और कुछ जरुरी सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं, इस सराहनीय कार्य में आपके मदद की आवश्यकता है आप कुछ भी धन राशि का सहयोग कर सकते है इसमें पूणतः पारदर्शिता बरती जाएगी कितने पैसे आये और कितने खर्च हुए ये सब यहाँ उपलब्ध कराये जायेंगे.. मान लीजिये यदि पांच सौ लोगो ने कम से कम दस दस रु भी डोनेट किये तो कुल प्राप्त राशि हुई पांच हजार रु, एक पैकेट बिस्किट की कीमत होती है पांच रु तो पांच हजार रु में एक हजार पैकेट बिस्किट आएंगे जिससे एक हजार लोग के पेट में कुछ खाने को मिलेंगे , इस लिए आप लोग सहयोग जरूर करें और इसे अधिक से अधिक शेयर भी जरूर करें ,
अतः आपसे अनुरोध है की 10 – 20 या जो सहयोग आपसे बन सके अवश्य करें, सहयोग के लिए निचे विवरण दिए हुए हैं
सहयोग करें बिहार बाढ़ राहत कार्य के लिए
20 रु डोनेट के लिए – https://p-y.tm/wHgC-8Q to pay.
50 रु डोनेट के लिए- https://p-y.tm/4SM-WzS
100 रु डोनेट के लिए- https://p-y.tm/H-5a4YV
500 रु डोनेट के लिए- https://p-y.tm/oKg-C8Q