GK | Current | Science | Chemistry | 50 MCQs | RRB ALP | SSC GD | RPF SI | Group D
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Like Share& Support
§ बिहु किस राज्य का त्यौहार है.?
(a) उड़ीसा (b) बंगाल
(c) असम (d) नागालैण्ड
§ (2) राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी कहाँ है.?
(a) बंगलौर (b) कोयम्बटूर
(c) खड़गवासला (d) देहरादून
§ (3) निम्न में से किस धातु में सबसे अधिक मैलिएबिलिटी पाई जाती है.?
(a) चाँदी (b) सोना
(c) ताँबा (d) लोहा
§ (4) निम्न में से किस साधन द्वारा बहु उत्पादन करते समय टूल को गाइड किया जाता है.?
(a) फिक्सचर (b) जिग
(c) गेज (d) गाइड बार
§ (5) मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 3 दिसम्बर को (b) 10 दिसम्बर को
(c) 17 दिसम्बर को (d) 25 दिसम्बर को
§ (6) सन्तोष ट्रॉफी का संबन्ध है—
(a) क्रिकेट से (b) गोल्फ से
(c) फुटबॉल से (d) बास्केटबॉल से
§ (7) किस प्रकार की गाड़ियों में डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया जाता है.?
(a) आधुनिक कारों में (b) ट्रकों व बसों में
(c) पुरानी गाड़ियों में (d) इन सभी में
§ (8) विधुत धारा कौन सी राशि है.?
(a) सदिश (b) अदिश
(c) कहा नहीं जा सकता (d) कोई नहीं
§ (9) D.C. मोटर का यह घुमने वाला भाग है—
(a) बॉडी (b) फील्ड पोल
(c) आर्मेचर (d) उपरोक्त सभी
§ (10) शब्द ब्रेस्ट स्ट्रोक के साथ जुड़ा हुआ है—
(a) स्केटिंग (b) क्रिकेट
(c) तैराकी (d) राइफल निशानेबाजी
§ (11) बॉल पॉइंट पेन का अविष्कार किसने किया.?
(a) वाटरमैन (b) ऑस्कर
(c) विल्सन (d) लाजलो बिरो
§ (12) फोर्ट विलियम कहां स्थित है.?
(a) चेन्नई (b) गोवा
(c) कोलकाता (d) मैसूर
§ (13) नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग स्थित है—
(a) देहरादून (b) लखनऊ
(c) बैंगलोर (d) कानपुर
§ (14) इन्वर्टर का उपयोग क्या कनवर्ट करने के लिए किया जाता है.?
(a) AC to DC (b) DC to AC
(c) AC to AC (d) DC to AC
§ (15) पुलित्जर पुरस्कार निम्न में से किस एक के साथ जुड़ा हुआ है.?
(a) दवा (b) ओलम्पिक खेल
(c) पत्रकारिता (d) वायुयान चालन
§ (16) बंदरगाह क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजनाओं में कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है.?
(a) 100% (b) 75%
(c) 49% (d) 26%
§ (17) हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस न्यायालय की न्याय ग्राम परियोजना की आधारशिला रखी.?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय (b) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय (d) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
§ (18) श्री अरोविन्दो आश्रम कहां स्थित है.?
(a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक
(c) रामेश्वरम् (d) पांडिचेरी
§ (19) प्रक्रिया के द्वारा आहार नली में किस तरह भोजन जाता है.?
(a) अंतर्ग्रहण (b) पाचन
(c) आत्मसात्करण (d) निष्कासन
§ (20) टेप रिकार्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए.?
(a) घड़ी (b) चुंबक
(c) बिजली का स्विचबोर्ड (d) रेडियो
§ (21) आती हुई कार की चाल को मापने के लिए एक पुलिस अधिकारी उस पर निम्नलिखित में से क्या चमकाता है.?
(a) प्रकाश तरंगें (b) सूक्ष्म तरंगें
(c) रेडियो तरंगें (d) परा उच्च आवृत्ति तरंगें
§ (22) किसी बत्ती में तेल चढ़ने का कारण है—
(a) तेल का घनत्व (b) तेल की श्यानता
(c) तेल का पृष्ठ तनाव (d) तेल का दाब
§ (23) अतिचालक वह चालक है जिसका कि शून्य होता है—
(a) विभव (b) करेन्ट
(c) प्रतिरोध (d) प्रेरकत्व
§ (24) निकट दृष्टि दोष या मायोपिया को निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करते हुए ठीक किया जा सकता है.?
(a) बेलनाकार लेन्स (b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल लेन्स (d) समतल लेन्स
§ (25) एक सामान्य पेंसिल में होता है—
(a) लेड सल्फाइड (b) लेड
(c) सीसा और सिलिका (d) ग्रेफाइट
§ (26) यूरिया होता है—
(a) सोडियम उर्वरक (b) फॉस्फेटी उर्वरक
(c) नाइट्रोजनी उर्वरक (d) पोटैशियम उर्वरक
§ (27) प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है—
(a) मिथेन (b) इथेन
(c) ब्यूटेन (d) प्रोपेन
§ (28) क्विक सिल्वर का रासायनिक नाम है—
(a) पारद (b) चाँदी
(c) स्वर्ण (d) ताँबा
§ (29) समुद्री शैवाल में क्या होता है.?
(a) क्लोराइड (b) आयोडाइड
(c) लोहा (d) जस्ता
§ (30) एथलीट्स फुट रोग का कारण क्या होता है.?
(a) जीवाणु संक्रमण (b) प्रत्यूर्जता
(c) विषाणु (d) कवक
§ (31) हाल ही में निम्नलिखित में से किसे असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.?
(a) के सी तंवर (b) तथागत रॉय
(c) जगदीश मुखी (d) प्रभात त्यागी
§ (32) हाल ही में बॉक्सर ऑफ ईयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया.?
(a) मैरीकॉम (b) अंजना चटर्जी
(c) एंथनी जोशुआ (d) एंटनी पॉल
§ (33) WWE में शामिल होने वाली पहली अरब महिला का नाम क्या है.?
(a) अबीर खलिसा (b) शादिया बसिसो
(c) अमीरा बुगती (d) दाईबा मसी
§ (34) किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं.?
(a) न्यूट्रोफिलिया (b) नेफ्रॉसिस
(c) नेक्रॉसिस (d) नियोप्लेसिया
§ (35) किसी रोगी की जैविक मृत्यु का अर्थ निम्नलिखित में से उसके किस अंग के ऊतकों के मर जाने से है.?
(a) वृक्क (b) ह्रदय
(c) मस्तिष्क (d) फेफड़ा
§ (36) वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको उभयचर कहते हैं.?
(a) शैवाल (b) फंगस
(c) ब्रायोफाइटा (d) टेरिडोफायटा
§ (37) पत्तियों का लाल, नारंगी और पीला रंग किसके कारण होता है.?
(a) एल्डिहाइड (b) टैनिन
(c) लिग्निन (d) केरोटिनॉइड
§ (38) मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं.?
(a) इस्कीमिया (b) हाइपरीमिया
(c) हीमोस्टैसिस (d) हेमोरेजैं
§ (39) बायाँ महाधमनी चाप इनमें दिखाई देता है—
(a) जलस्थचर (b) स्तनपायी
(c) सरीसृप (d) ऐवीज
§ (40) फलों का मीठा स्वाद किसके कारण होता है.?
(a) लैक्टोस (b) फ्रुक्टोस
(c) माल्टोस (d) रिबोस
§ (41) कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत होता है—
(a) प्रोटीन (b) वसा
(c) खनिज (d) विटामिन
§ (42) निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है.?
(a) रक्तस्राव (b) रक्तमेह
(c) हीमोफीलिया (d) अरक्तता
§ (43) कंडरा (पेशबंधनी) जोड़ता है—
(a) हड्डी से हड्डी को (b) पेशी को हड्डी से
(c) हड्डी को पेशी से (d) पेशी से पेशी को
§ (44) निम्न में कौन कीटहारी पादप है.?
(a) बालानोफोरा (b) रेफलेसिया
(c) ओरोबांशि (d) ड्रोसेरा
§ (45) बीज प्रस्तुति किससे नियंत्रित होती है.?
(a) एबसिसिक अम्ल (b) जिबेरिलिक अम्ल
(c) इंडोल एसिटिक अम्ल (d) इथीलीन
§ (46) मूत्र के स्रवण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं—
(a) ऐड्रिनलीन (b) मोनोयूरेटिक
(c) डाइयूरेटिक (d) ट्राइयूरेटिक
§ (47) मक्खी से निम्नलिखित में कौन सी बीमारी फैलती है.?
(a) कॉमन कोल्ड (b) मलेरिया
(c) फ्लू (d) आन्त्र ज्वर
§ (48) द्विबीजपत्रियों में परागकण में होते हैं—
(a) दो जनन छिद्र (b) तीन जनन छिद्र
(c) चार जनन छिद्र (d) एक जनन छिद्र
§ (49) लॉकजॉ निम्नलिखित में से किस रोग की अंतिम अवस्था है.?
(a) रोहिणी (b) निमोनिया
(c) सिफिलिस (d) टेटनस
§ (50) जैव विविधता का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष क्या था.?
(a) 1996 (b) 1999
(c) 2006 (d) 2010
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel