Geography Most Important Question In Hindi Download PDF…
· न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन सा है.?
(a) बर्फानी तूफान (b) भूकंप
(c) ज्वालामुखी विस्फोट (d) बिजली की चमक
· (2) ग्रैंड कैनियन किस नदी में है.?
(a) कोलोरेडो (b) कोलंबिया
(c) ओहाओ (d) मिसिसिपी
· (3) एशिया की पहली भूमिगत जलविद्युत परियोजना भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है.?
(a) जम्मू तथा कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
· (4) भारत में ठंड के मौसम की अवधी क्या है.?
(a) मध्य नवम्बर से फरवरी (b) अक्टूबर से दिसम्बर
(c) नवम्बर से जनवरी (d) दिसम्बर से मार्च
· (5) भारत में सर्वाधिक उपभोग में आनेवाला प्रधान सामान्य अन्न कौन सा है.?
(a) चावल (b) गेहूँ
(c) बाजरा (d) मकई
· (6) नारियल जटा उद्योग कहाँ केन्द्रित है.?
(a) केरल (b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा (d) पश्चिम बंगाल
· (7) मेलानेशिया द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है.?
(a) प्रशान्त (b) अन्ध
(c) हिन्द (d) उत्तर ध्रुवीय
· (8) आकार के संदर्भ में वरुण हमारे सौर मंडल में किस स्थान पर आता है.?
(a) पहले (b) दूसरे
(c) तीसरे (d) चौथे
· (9) पृथ्वी को क्षितिज के समांतर घेराव करने वाली काल्पनिक रेखाएँ क्या कहलाती है.?
(a) अक्षांश (b) देशांतर
(c) समदाब रेखाएँ (d) समताप रेखाएँ
· (10) वह परत जहाँ ऊँचाई बढ़ने के साथ साथ तापमान में बिल्कुल कमी नहीं होती.?
(a) क्षोभमंडल (b) आयन मंडल
(c) समताप मंडल (d) मध्य मंडल
· (11) प्रचुर कैल्शियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है.?
(a) पेडोकल (b) पेडलफर
(c) पॉडसाल (d) लैटेराइट
· (12) समुद्र के जल के दिन में दो बार तालबद्ध उतार चढ़ाव को क्या कहते है.?
(a) ज्वार भाटा (b) समुद्री प्रवाह
(c) तरंग (d) जल चक्र
· (13) भारतीय तटरेखा की लम्बाई है लगभग—
(a) 4900 किमी (b) 5700 किमी
(c) 7500 किमी (d) 8300 किमी
· (14) गिरना परियोजना कहाँ स्थित है.?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा (d) छत्तीसगढ़
· (15) भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है.?
(a) कोलकाता (b) बर्द्धमान
(c) त्रिवेन्द्रम (d) कटक
· (16) भारत में धारीवाल और लुधियाना के नगर किसके लिए सुविख्यात है.?
(a) रेशमी वस्त्र (b) ऊनी वस्त्र
(c) सूती वस्त्र (d) संश्लिष्ट वस्त्र
· (17) पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल ने निम्नलिखित में से किस राज्य में “पैलेस ऑन व्हील्स” गाड़ी चलाई है.?
(a) केरल (b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान (d) पंजाब
· (18) जिस महाद्वीप में होकर काल्पनिक रेखाएँ कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा से गुजरती है, वह है—
(a) अफ्रीका (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूरोप (d) एशिया
· (19) निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश रेखाएँ अर्थात् भूमध्य रेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा होकर गुजरती है.?
(a) ऊत्तरी अमेरिका (b) एशिया
(c) दक्षिण अमेरिका (d) अफ्रीका
· (20) “स्टेप” शब्द किस जैव क्षेत्र से संबंध है.?
(a) घास स्थल (b) उष्ण कटिबंधीय वन
(c) सवाना (d) शंकुवृक्षी वन
· (21) पथरीले रेगिस्तानों में एक दिशा में लगातार चलने वाली हवाएँ क्या बनाती है.?
(a) चिमनी (b) मशरूम चट्टान
(c) यारदांग (d) करकरा
· (22) न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन सा है.?
(a) बर्फानी तूफान (b) भूकंप
(c) ज्वालामुखी विस्फोट (d) बिजली की चमक
· (23) ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है.?
(a) लैगून (b) अलवणजल झील
(c) ज्वालामुखी झील (d) कास्ट झील
· (24) किस भारतीय राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है.?
(a) आंध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा (d) तमिलनाडु
· (25) निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है.?
(a) पूर्वी घाच (b) विन्ध्याचल
(c) अरावली (d) पश्चिमी घाट
· (26) मध्य प्रदेश के नेपानगर में है—
(a) चीनी मिल (b) अखबारी कागज का कारखाना
(c) इस्पात संयंत्र (d) भारी इंजीनियरी संयंत्र
· (27) कौन सा नगर सर्वाधिक रेलवे मंडलों के साथ जुड़ा हुआ है.?
(a) दिल्ली (b) मुम्बई
(c) कलकत्ता (d) चेन्नई
· (28) विश्व में सेबों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है—
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) रूस
(c) भारत (d) चीन
· (29) सूर्य भूमध्य रेखा पर ऊर्धर्वाधर कब चमकता है.?
(a) पूरे वर्ष (b) छ: माह
(c) वर्ष में दो बार (d) वर्ष में एक बार
· (30) भूमध्यवर्ती क्षेत्रों म गहन वाष्पण के कारण होने वाली वर्षा को क्या कहते है.?
(a) पर्वतीय वर्षा (b) चक्रवातीय वर्षा
(c) वाताग्र वर्षा (d) संवहनी वर्षा
· (31) लधु ज्वार भाटा होते है—
(a) प्रबल (b) दुर्बल
(c) मध्यम (d) अत्यन्त प्रबल
· (32) संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन सा है.?
(a) धौलागिरि (b) कंचनजंगा
(c) K2 (d) नंदा देवी
· (33) भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है.?
(a) मणिपुर (b) मेघालय
(c) मिजोरम (d) नागालैंड
· (34) भारत में प्राकृतिक रबड़ का प्रमुख उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है.?
(a) आंध्र प्रदेश (b) केरल
(c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु
· (35) भारत में सबसे पुराना तेल क्षेत्र निम्नलिखित में से किसमें है.?
(a) हल्दिया (b) बाम्बे हाई
(c) नेवेली (d) डिग्बोई
· (36) विभिन्न राज्यों के महत्त्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली सड़कों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है.?
(a) राज्य सड़क मार्ग (b) राष्ट्रीय राजमार्ग
(c) राज्य के राजमार्ग (d) सुपरवेज
· (37) निम्नलिखित देशों में से किसमें सबसे अधिक भूमि के प्रतिशत पर खेती की जाती है.?
(a) सं रा अमेरिका (b) भारत
(c) चीन (d) कनाडा
· (38) ध्रुव तारा कौन सी दिशा को दर्शाता है.?
(a) उत्तर (b) दक्षिण
(c) पूर्व (d) पश्चिम
· (39) निम्नलिखित में से कौन सी सबसे निचली वायुमंडलीय परत है.?
(a) स्थल मंडल (b) समताप मंडल
(c) क्षोभ मंडल (d) जल मंडल
· (40) नदियों द्वारा मिट्टी का जमाव कहलाता है—
(a) जलोढ़ (b) काली
(c) लाल (d) लैटेराइट
· (41) ज्वालामुखीय रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबंधित है.?
(a) प्रशान्त महासागर (b) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर (d) आर्कटिक घेरा
· (42) कोंकण रेलवे की लगभग लंबाई कितनी है.?
(a) 580 किमी (b) 760 किमी
(c) 940 किमी (d) 1050 किमी
· (43) निम्नलिखित में से कौन सा न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है.?
(a) सुंदरवन (b) कोरिंग पूर्व
(c) मुथुपेट (d) मालवन
· (44) हरित क्रान्ति का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसका उत्पादन बढ़ाना था.?
(a) नकदी फसलों का (b) दालों का
(c) खाधान्नों का (d) ज्वार बाजरा आदि का
· (45) इन्टीग्रल कोच फैक्ट्री है—
(a) पेरामबूर (b) बंगलौर
(c) वाराणसी (d) हावड़ा
· (46) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है.?
(a) लोहा (b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट (d) ताँबा
· (47) निम्नलिखित देशों में से किसे वर्ण भूमि कहा जाता है.?
(a) बेल्जियम (b) नेपाल
(c) भूटान (d) बोलिविया
· (48) पृथ्वी के वायुमंडल में निम्नलिखित में से किसमें ऊँचाई बढ़ने के साथ साथ कमी आ जाती है.?
(a) तापमान (b) आर्द्रता
(c) दाब (d) पवन वेग
· (49) कार्यांतरण चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता है.?
(a) संरचना (b) गठन
(c) दोनो (d) कोई नहीं
· (50) वह कौन सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण काली धारा भी कहा जाता है.?
(a) गल्फ स्ट्रीम (b) कुरोशियो धारा
(c) कैलिफोर्निया धारा (d) अंटार्कटिका धारा
Daily Live Test @09pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
Download PDF- Click Here
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel