General Knowledge /General Science/for RRB JE /Group D / NTPC / Railway Exam Question Paper… Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· खान अब्दुल गफ्फार को किस नाम से भी जाना जाता है.?
(a) सुलेमान (b) बादशाह खान
(c) अब्दुल खान (d) कोई नहीं
· (2) तिनकठिया प्रथा का संबंध निम्नलिखित में से किससे है.?
(a) खेड़ा (b) दरभंगा
(c) चंपारण (d) कोई नहीं
· (3) बंगाल का विभाजन किसके द्वारा रद्द किया गया था.?
(a)लार्ड हार्डिंग (b) लार्ड कैनिंग
(c) लार्ड लिटन (d) कोई नहीं
· (4) निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र मदन मोहन मालवीय से संबंधित नहीं है.?
(a) लीडर (b) कॉमरेड
(c) हिंदुस्तान (d) अभ्युदय
· (5) इंदौर के पास स्थित जानापाव पहाड़ी किस नदी का स्रोत है.?
(a) तापी नदी (b) माही नदी
(c) महानदी (d) चंबल नदी
· (6) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक है.?
(a) उड़ीसा (b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश (d) झारखण्ड
· (7) निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.?
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान (d) कोलकाता
· (8) हिंदू तीर्थस्थल सबरीमाला किस राज्य में स्थित है.?
(a) महाराष्ट्र (b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश (d) कोई नहीं
· (9) वायुमंडल की किस परत में ओजोन गैस की सांद्रता अधिकतम है.?
(a) क्षोभ मंडल (b) समताप मंडल
(c) ताप मंडल (d) मध्य मंडल
· (10) ग्रीनहाउस गैसें जिनको रेडियोधर्मी सक्रिय गैस भी कहा जाता है, वो है.?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) CH4
(c) N2O (d) सभी
· (11) निम्नलिखित में से कौन मणिपुर के वर्तमान (2019) मुख्यमंत्री हैं.?
(a) एन. बिरेन सिंह (b) मानिक सरकार
(c) मुकुल संगम (d) कोई नहीं
· (12) ब्रीफ आंसर्स टू द बिग क्वेश्चन के लेखक कौन हैं.?
(a) डेबोरा ब्लम (b) स्टीफन हॉकिंग
(c) टिम फोल्गर (d) ई.ओ.विल्सन
· (13) विश्व कप 2018 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए फिफा गोल्डन बॉल किसने प्राप्त की है.?
(a) हैरी केन (b) इवान राकिटिच
(c) लुका मोड्रिक (d) ईडन हैजर्ड
· (14) निम्नलिखित में से कौन सा लेंस हमेशा एक आभासी, सीधी और छोटी छवि बनाता है.?
(a) अवतल (b) उत्तल
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (15) चुंबकीय क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से चलने पर प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा गुण नहीं बदल सकता है.?
(a) गति (b) वेग
(c) संवेग (d) कोई नहीं
· (16) यदि सीधी रेखा के साथ चलते हुए उसकी गति बदलती रहती है तो एक वस्तु किस प्रकार की गति में होती है.?
(a) एकरूप गति (b) आवर्धक गति
(c) एपेरियोडिक गति (d) असमान गति
· (17) एक वातावरण के अंतर्गत क्षैतिज ताप स्थानांतरण को क्या कहा जाता है.?
(a) अनुकूलन (b) चालकता
(c) संवहन (d) अवशोषण
· (18) निम्नलिखित में से अदिश राशि को चुनिए—
(a) बल (b) त्वरण
(c) कार्य (d) वेग
· (19) श्वसन तंत्र में श्र्लेष्म ग्रंथियाँ कहाँ स्थित होती है.?
(a) नाक (b) फेफड़े
(c) कंठनली (d) कोई नहीं
· (20) K-39 परीक्षण निम्नलिखित में से किस बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है.?
(a) मियादी बुखार (b) मलेरिया
(c) काला आजार (d) एड्स
· (21) निम्न में से कौन सा प्रोटीन का उच्चतम स्रोत है.?
(a) सोयाबीन (b) चने
(c) गेंहू (d) सूरजमुखी
· (22) रतौंधी निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण होती है.?
(a) विटामिन– A (b) विटामिन– B
(c) विटामिन– C (d) विटामिन– K
· (23) फ्लोएम का अन्य नाम क्या है.?
(a) लकड़ी (b) बास्ट
(c) तंतु (d) दृढ़ कोशिका
· (24) अधिकांश पाचन प्रक्रिया कहाँ होती है.?
(a) छोटी आंत (b) बड़ी आंत
(c) पेट (d) कोई नहीं
· (25) निम्न में से कौन सा एक व्यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला ठोस स्नेहक है.?
(a) सोडियम (b) ग्रेफाइट
(c) लिथियम (d) जिंक
· (26) ऑप्टिकल लेंस के निर्माण के लिए कोच के लिए प्रकार का उपयोग किया जाता है.?
(a) फ्लिंट कांच (b) सोडियम कांच
(c) कवार्टज (d) कोई नहीं
· (27) सिलिकॉन में कितने संयुज इलेक्ट्रॉन होते हैं.?
(a) एक संयुज इलेक्ट्रॉन (b) दो संयुज इलेक्ट्रॉन
(c) तीन संयुज इलेक्ट्रॉन (d) चार संयुज इलेक्ट्रॉन
· (28) अयस्क को हवा की अनुपस्थिति में इसके गलनांक बिंदु से कम पर गर्म करने को क्या कहा जाता है.?
(a) ह्रास (b) ऑक्सीकरण
(c) उत्प्रेरक (d) निस्तापन
· (29) खनिज नमक में कौन सा खनिज होता है.?
(a) जिप्सम (b) सोडियम
(c) पोटेशियम (d) मैगनीशियम
· (30)किस देश ने हाल ही में प्लास्टिक बैग के विरुद्ध विश्व का सबसे कठिन कानून लागू किया.?
(a) जापान (b) भारत
(c) फ्रांस (d) केन्या