Expected GK GS GA Question RRB GROUP D/RPF/RPSF/ SI | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY…
Like Share & Support
· (1) ओज़ोन परत की मोटाई मापने की यूनिट है–
(A) नॉट (B) डॉब्सन
(C) मैक (D) पाइरहिलियोमीटर
(A) नॉट (B) डॉब्सन
(C) मैक (D) पाइरहिलियोमीटर
· (2) हमारी आँख का कौन–सा भाग पराबैंगनी–बी विकिरण का अवशोषण करता है?
(A) रेटिना (B) स्वच्छमंडल (कॉर्निया)
(C) आइरिस (D) उपरोक्त सभी।
(A) रेटिना (B) स्वच्छमंडल (कॉर्निया)
(C) आइरिस (D) उपरोक्त सभी।
· (3) ओज़ोन परत को नुकसान पहुँचाने के लिये निम्न में से कौन–सी गैस ज़िम्मेवार हैं?
(A) ऑक्सीजन (O2) (B) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(C) नाइट्रोजन (N2) (D) क्लोरो फ्लोरोकार्बन (CFC)
(A) ऑक्सीजन (O2) (B) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(C) नाइट्रोजन (N2) (D) क्लोरो फ्लोरोकार्बन (CFC)
· (4) अमृता देवी विश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है।
(A) वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र मे (B) मृदा संरक्षण के क्षैत्र मे
(C) महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में (D) विज्ञान के क्षेत्र में
(A) वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र मे (B) मृदा संरक्षण के क्षैत्र मे
(C) महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में (D) विज्ञान के क्षेत्र में
· (5) निम्नलिखित में से कौन–सा खाद्य श्रृंखला का सही क्रम है?
(A) घास → कीट → मेंढक → सर्प → गरुड़
(B) गरुड़ → सर्प → मेंढक → कीट → घास
(C) घास → सर्प → मेंढक → कीट → गरुड़
(D) कीट → घास → मेंढक → गरुड़ → सर्प
(A) घास → कीट → मेंढक → सर्प → गरुड़
(B) गरुड़ → सर्प → मेंढक → कीट → घास
(C) घास → सर्प → मेंढक → कीट → गरुड़
(D) कीट → घास → मेंढक → गरुड़ → सर्प
· (6) निम्नलिखित में से कौन–सा तत्त्व सभी अम्लों में निश्चित रूप से उपस्थित होता है?
(A) हाइड्रोजन (B) क्लोरीन
(C) सल्फर (D) सोडियम
(A) हाइड्रोजन (B) क्लोरीन
(C) सल्फर (D) सोडियम
· (7) लिटमस विलयन जब ना तो अम्लीय होता है ना तो क्षारीय, तब वह किस रंग का होता है?
(A) बैंगनी (B) पीला
(C) लाल (D) नीला
(A) बैंगनी (B) पीला
(C) लाल (D) नीला
· (8) मधुमक्खी के डंक मारने पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के उपयोग से आराम मिलता है?
(A) फॉर्मिक अम्ल (B) सोडियम क्लोराइड
(C) सिरका (D) बेकिंग सोडा
(A) फॉर्मिक अम्ल (B) सोडियम क्लोराइड
(C) सिरका (D) बेकिंग सोडा
· (9) किसी पदार्थ का उपचयन (Oxidation) होता है यदि उसमें–
(A) ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो।
(B) ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो।
(C) हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो।
(D) हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो।
(A) ऑक्सीजन की वृद्धि हुई हो।
(B) ऑक्सीजन का ह्रास हुआ हो।
(C) हाइड्रोजन की वृद्धि हुई हो।
(D) हाइड्रोजन का ह्रास हुआ हो।
· (10) श्वसन (Respiration) निम्नलिखित में से कैसी अभिक्रिया है?
(A) संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)
(B) वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)
(C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reaction)
(D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया (Endothermic Reaction)
(A) संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)
(B) वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)
(C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reaction)
(D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया (Endothermic Reaction)
(11) निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजियेः
1. अवटुग्रंथि (Thyroid Gland) : थायरॉक्सिन हार्मोन
2. पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland): वृद्धि हार्मोन
3. अग्न्याशय (Pancreas) : इन्सुलिन
उपर्युक्त युग्मों में से कौन–सा/से सही सुमेलित है/हैं?
A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3 (D) 1, 2 और 3
1. अवटुग्रंथि (Thyroid Gland) : थायरॉक्सिन हार्मोन
2. पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland): वृद्धि हार्मोन
3. अग्न्याशय (Pancreas) : इन्सुलिन
उपर्युक्त युग्मों में से कौन–सा/से सही सुमेलित है/हैं?
A) केवल 1 और 2 (B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3 (D) 1, 2 और 3
· (12) निम्नलिखित में से तापमान का S.I. मात्रक कौन–सा है?
(A) फारेनहाइट (B) केल्विन
(C) पास्कल (D) सेल्सियस
(A) फारेनहाइट (B) केल्विन
(C) पास्कल (D) सेल्सियस
· (13) निम्नलिखित में से किसको शुष्क बर्फ कहते हैं?
(A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (B) द्रवित कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं
(A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (B) द्रवित कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं
· (14) निम्नलिखित में से किसको शुष्क बर्फ कहते हैं?
(A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (B) द्रवित कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं
(A) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (B) द्रवित कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं
· (15) सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक (G) का मान निम्नलिखित में से कितना होता है?
(A) 9.8 (B) 6.673×10-11
(C) 6×1024 (D) 6.4×106
(A) 9.8 (B) 6.673×10-11
(C) 6×1024 (D) 6.4×106
· (16) रेत में खड़े होने पर किसी व्यक्ति के पैर रेत में धँस जाते हैं लेकिन लेटने पर उसका शरीर अपेक्षाकृत कम धँसता है क्योंकि–
(A) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल और व्यक्ति का भार दोनों घट जाते हैं।
(B) व्यक्ति का भार बढ़ जाता है।
(C) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल और व्यक्ति का भार दोनों घट जाते हैं।
(D) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल बढ़ता है परंतु व्यक्ति के भार में कमी हो जाती है।
(A) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल और व्यक्ति का भार दोनों घट जाते हैं।
(B) व्यक्ति का भार बढ़ जाता है।
(C) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल और व्यक्ति का भार दोनों घट जाते हैं।
(D) बल योग्य पृष्ठ का क्षेत्रफल बढ़ता है परंतु व्यक्ति के भार में कमी हो जाती है।
· (17) दूध से दही बनने की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से किस सूक्ष्मजीव की आवश्यकता होती है?
(A) जीवाणु (B) कवक
(C) विषाणु (D) इनमें से कोई नहीं
(A) जीवाणु (B) कवक
(C) विषाणु (D) इनमें से कोई नहीं
· (18) नागफनी के पौधे में प्रकाश संश्लेषण निम्नलिखित में से किस भाग में होता है?
(A) पत्तों में (B) तने में
(C) जड़ों में (D) इनमें प्रकाश संश्लेषण नहीं होता।
(A) पत्तों में (B) तने में
(C) जड़ों में (D) इनमें प्रकाश संश्लेषण नहीं होता।
· (19) निम्नलिखित कृत्रिम उपग्रहों में से कौन–सा भारत द्वारा प्रमोचित पहला उपग्रह था?
(A) आर्यभट्ट (B) कल्पना-1
(C) एडुसैट (EDUSAT) (D) इन्सैट (INSAT)
(A) आर्यभट्ट (B) कल्पना-1
(C) एडुसैट (EDUSAT) (D) इन्सैट (INSAT)
· (20) आग बुझाने वाले कर्मचारियों के परिधानों पर एक परत चढ़ी होती है जो उसे अग्निरोधक बनाती है। यह परत निम्नलिखित में से किसकी होती है?
(A) मेलामाइन (B) बैकेलाइट
(C) पॉलिएस्टर (D) टेफ्लॉन
(A) मेलामाइन (B) बैकेलाइट
(C) पॉलिएस्टर (D) टेफ्लॉन
· (21) वर्ष 2018 से पूर्व फ्रांस विश्व कप फुटबॉल किस वर्ष जीता था.?
(a) 1994 में (b) 1998 में
(c) 2002 में (d) 2006 में
· (22) पड़ोसी देश पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री कौन हैं.?
(a) इमरान खान (b) नवाज शरीफ
(c) बिलाल (d) जरदारी
· (23) भारत में कौनसी तिथि का अवलोकन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में करते हैं.?
(a) 31 अक्टूबर (b) 26 नवम्बर
(c) 30 जनवरी (d) 21 मई
· (24) कौनसा ग्रह अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूर्णन करता है.?
(a) बृहस्पति (b) पृथ्वी
(c) शुक्र (d) बुध
· (25) रोलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था.?
(a) 1918 (b) 1920
(c) 1917 (d) 1919
· (26) धरती से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र कौनसा है.?
(a) अग्नि (b) त्रिशूल
(c) नाग (d) पृथ्वी
· (27) निम्नलिखित में से कौन मूल राशि नहीं है.?
(a) ज्योति तीव्रता (b) ताप
(c) दाब (d) विधुत धारा
· (28) शुष्क सेल में, जो ऊर्जा संग्रहीत होती है वह है—
(a) यान्त्रिक (b) वैधुत
(c) रासायनिक (d) उष्मीय
· (29) मोटर वाहनों में पश्चदृश्य दर्पण के रूप में कौनसा दर्पण उपयोग में आता है.?
(a) उत्तल (b) समतल
(c) अवतल (d) गोलीय
· (30) निम्नलिखित माध्यम में ध्वनि का वेग सर्वाधिक है—
(a) निर्वात (b) गैस
(c) द्रव (d) ठोस धातु
· (31) निम्नलिखित में से किस रंग की सर्वाधिक तरंगदैर्ध्य होती है.?
(a) लाल (b) बैंगनी
(c) पीला (d) हरा
· (32) वह कौनसा बल है जिसके कारण पिंड धरती के केन्द्र की ओर खिंचा चला आता है.?
(a) गुरुत्वाकर्षण (b) द्रव्यमान
(c) संवेग (d) आवेगी बल
· (33) भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है—
(a) मौलिक अधिकार (b) प्राकृतिक अधिकार
(c) विधिक अधिकार (d) नैतिक अधिकार
· (34) मैक शब्द का प्रयोग किसकी गति को मापने के लिए किया जाता है.?
(a) ध्वनि (b) वायु
(c) जलपोत (d) हवाई जहाज
· (35) निम्नलिखित में से किसकी अणु संख्या तथा अणुभार लगभग एकसमान है.?
(a) हाइड्रोजन (b) हीलियम
(c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन
· (36) पुष्कर मेला निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया जाता है.?
(a) राजस्थान (b) गुजरात
(c) बिहार (d) हरियाणा
· (37) संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव निम्नलिखित में से कौन है.?
(a) श्री कोफी अन्नान (b) श्री बुतरस बुतरस घाली
(c) श्री कुर्त वाल्दहीम (d) एंटोनियो गुटरेज
· (38) निम्नलिखित के अर्क से तैयार की गई औषधि से मलेरिया रोग दूर हो जाता है.?
(a) बेलाडोना वृक्ष (b) सिंकोना वृक्ष
(c) ओक वृक्ष (d) अमलतास वृक्ष
· (39) गुप्त वंश का कौनसा सम्राट भारत के नेपोलियन के रूप में जाना जाता है.?
(a) श्री गुप्त (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) समुद्रगुप्त (d) चन्द्रगुप्त प्रथम
· (40) किस कप/ट्रॉफी का संबन्ध फुटबॉल के खेल से है.?
(a) सिंधिया गोल्ड कप (b) रणजी ट्रॉफी
(c) डेविस कप (d) फीफा कप
· (41) रविन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक लिखी गई.?
(a) देवदास (b) गीतांजलि
(c) साहिब बीबी और गुलाम (d) गोदान
· (42) भारत में क्रिकेट के लिए नियंत्रक निकाय निम्नलिखित में से कौनसा है.?
(a) BCCI (b) AMFI
(c) IRDA (d) IFCI
· (43) रेल कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है.?
(a) वाराणसी में (b) कपूरथला में
(c) चितरंजन में (d) पेरम्बूर में
· (44) किस शासक ने पाटलिपुत्र को पटना का नाम दिया.?
(a) शेरशाह (b) अकबर
(c) कनिष्क (d) अशोक
· (45) डायनामाइट का आविष्कार किसने किया.?
(a) न्यूटन (b) एलेक्जैण्डर
(c) डार्विन (d) एल्फ्रेड नोबेल
· (46) मनुष्य ने चन्द्रमा पर पहली बार किस वर्ष में पैर रखा.?
(a) 1965 (b) 1968
(c) 1969 (d) 1971
· (47) सन् 1857 की क्रान्ति की शुरुआत हुई—
(a) पटना से (b) बक्सर से
(c) मेरठ से (d) झाँसी से
· (48) पर्यावरण के जैविक व अजैविक घटकों के अन्तर्सम्बन्ध का अध्ययन कहलाता है—
(a) पारिस्थितिकी (b) पर्यावरण विज्ञान
(c) भूगर्भ विज्ञान (d) भूगोल
· (49) वास्को डि गामा यात्री था—
(a) स्पेन (b) इंगलैण्ड
(c) पुर्तगाल (d) अमरीका
· (50) बांगलादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र बना—
(a) 1971 (b) 1972
(c) 1975 (d) 1977
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel