Expected GK GS GA Question RRB GROUP D/RPF/RPSF/ SI | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY.. Download PDF- Click Here
Like Share & Support
· विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 1 मई (b) 1 दिसम्बर
(c) 5 जून (d) 22 अप्रैल
· (2) पृथ्वी की कक्षा में स्थापित होने वाला पहला कृत्रिम उपग्रह कौन सा था.?
(a) मैरीनर (b) स्पुतनिक–1
(c) हब्बल (d) अपोलो
· (3) निर्जलीकरण से शरीर में निम्न की कमी हो जाती है.?
(a) पोटैशियम क्लोराइड (b) चीनी
(c) सोडियम क्लोराइड (d) उपरोक्त सभी
· (4) उच्च रक्त चाप का प्रमुख कारण है—
(a) मानसिक तनाव (b) ह्रदय की दुर्बलता
(c) खून की कमी (d) वायु प्रदूषण
· (5) बालू टिब्बा बनने का कारण होता है—
(a) पवन का कार्य (b) शुष्क मौसम
(c) हिमनदी गतिविधियाँ (d) बहता पानी
· (6) कार्बन की मात्रा बढ़ा देने से स्टील की हार्डनेस पर क्या प्रभाव पड़ता है.?
(a) कम हो जाता है (b) बहुत कम हो जाता है
(c) बढ़ जाता है (d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
· (7) स्वेदलिंग कप का संबन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है.?
(a) टेबल टेनिस (b) पोलो
(c) गोल्फ (d) जूडो
· (8) एक अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे से निम्न में से कौनसा राजस्थान का गाँव चर्चित हो गया था.?
(a) आमेर (b) भायेला
(c) नायेला (d) कार्टरपुरी
· (9) किस ग्रह का अक्ष पृथ्वी के अक्ष के समान ही झुका हुआ है.?
(a) मंगल (b) बृहस्पति
(c) शुक्र (d) शनि
· (10) सोना का रासायनिक प्रतीक है—
(a) Au (b) Mg
(c) Ag (d) Pt
· (11) कॉड–लिवर तेल किसका प्रचुर स्रोत होता है.?
(a) विटामिन– A (b) विटामिन– C
(c) कैल्सियम (d) विटामिन– D
· (12) निम्न में से कौन बैटरी की क्षमता व्यक्त करता है—
(a) ऐम्पियर घंटा (b) ऐम्पियर वोल्ट
(c) वाट घंटा (d) वोल्ट
· (13) हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण है—
(a) क्लोरीन (b) आयोडीन
(c) लौह (d) सोडियम
· (14) निम्नलिखित में कौनसी निष्क्रिय गैस है.?
(a) नाइट्रोजन (b) क्लोरीन
(c) आर्गन (d) हाइड्रोजन
· (15) वह पदार्थ जो खाद्य पदार्थो के संरक्षण में प्रयुक्त होता है—
(a) सोडियम कार्बोनेट (b) सैलिसिलिक एसिड
(c) सलफ्यूरिक एसिड (d) बेन्जोइक एसिड
· (16) एप्सम सॉल्ट का सूत्र है—
(a) ZnSo4.7H2O (b) Na2SO4.10H2O
(c) Na2CO3.10H2O (d) MgSO4.7H2O
· (17) एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस बीमारी से जुड़े है.?
(a) हैजा (b) आन्त्र ज्वर
(c) चेचक (d) लकवा
· (18) लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ पायी जाती है—
(a) यकृत में (b) अग्न्याशय में
(c) पिट्यूटरी में (d) प्लीहा में
· (19) हमारी जीभ का वह भाग जो मीठा स्वाद बताता है—
(a) पाशर्व भाग (b) अग्रभाग
(c) पश्च भाग (d) मध्य भाग
· (20) बेसेमर प्रक्रम से बनाया जाता है—
(a) टीन (b) अमोनिया
(c) इस्पात (d) हाइड्रोजन
· (21) एक्वारेजिया में HNO3 और HCL अम्लों का अनुपात है:-
(a) 2 : 3 (b) 2 : 1
(c) 1 : 3 (d) 3 : 1
· (22) गैमिट की शुद्धता के नियम का प्रतिपादन किया था—
(a) डार्विन ने (b) मेण्डल ने
(c) रदरफोर्ड ने (d) मेंडलीफ ने
· (23) डायनामाइट बनाने में किस द्रव का प्रयोग किया जाता है.?
(a) नाइट्रोग्लिसरीन (b) ओलिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल (d) मैलाइक अम्ल
· (24) सोडियम को जल में डालने पर कौन सी गैस निकलती है.?
(a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन (d) कोई नहीं
· (25) आकाशगंगा की आकृति है—
(a) ताराकार (b) सर्पिलाकार
(c) दीर्घवृत्तीय (d) अनियमित
· (26) निम्नलिखित में से कौन सी गैस चूना जल को दूधिया कर देती है.?
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) ओजोन
· (27) पृथ्वी की भूपर्पटी पर कौन सी धातु बहुतायत से मिलती है.?
(a) ऐलुमिनियम (b) सिलिकॉन
(c) लोहा (d) सोडियम
· (28) इंसुलिन का स्राव किससे होता है.?
(a) यकृत (b) गॉल ब्लैडर
(c) पिट्यूटरी ग्रंथि (d) पैन्क्रियाज
· (29) सी ऑफ ट्रांक्विलिटी कहाँ पर स्थित है.?
(a) मंगल (b) चंद्रमा
(c) शनि (d) पृथ्वी
· (30) निम्नलिखित में से किस रंग की किरणों का विक्षेपण सबसे कम होता है.?
(a) हरा (b) नीला
(c) लाल (d) पीला
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel