Environment Education Most Important Question Answer With PDF By StudyWithAMC… Download PDF- Click Here Online Mock Test- Active Soon
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· पर्यावरण किससे बनता है.?
(a) जीवीय घटकों से (b) भू आकृतिक घटकों से
(c) अजैव घटकों से (d) उपयुक्त सभी
· (2) विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है—
(a) 1 दिसंबर को (b) 5 जून को
(c) 14 नवंबर को (d) 15 अगस्त को
· (3) निम्नलिखित में 5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है.?
(a) विश्व एड्स दिवस (b) विश्व पर्यावरण दिवस
(c) अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस (d) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
· (4) राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है, श्रेष्ठतर योगदान के लिए—
(a) वनरोपण तथा परती भूमि के संरक्षण में
(b) स्वच्छ प्रौधोगिकी एवं विकास में
(c) वन्य जीव संरक्षण में
(d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तक लेखन में
· (5) ग्लोबल 500 पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं—
(a) जनसंख्या नियंत्रण के लिए
(b) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान
(c) पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए
(d) कोई नहीं
· (6) इको मार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो—
(a) शुद्ध एवं मिलावट रहित (b) प्रोटीन समृद्ध
(c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण (d) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य
· (7) पर्यावरण अनुकूल उपभोक्ता उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है—
(a) एगमार्क (b) इकोमार्क
(c) आई.एस.आई. मार्क (d) वाटर मार्क
· (8) विश्व पर्यावरण सुविधा का आरम्भ हुआ था—
(a) 1985 में (b) 1989 में
(c) 1991 में (d) 1994 में
· (9) ई.वी.एस. संक्षेपण किस में अर्थ में प्रयुक्त होता है.?
(a) एनवायरन्मेंटल साइंस (b) एनवायरन्मेंटल सोर्सेज
(c) एनवायरन्मेंटल स्टडीज (d) एनवायरन्मेंटल स्किल्स
· (10) पारिस्थितिकीय तंत्र में एक टिकाऊ जैव समूह कहलाता है—
(a) संक्रमिका (b) अनुक्रम
(c) चरम अवस्था (d) क्रमकी
· (11) एक क्षेत्र के प्ररोहण में समयान्तर क्रमबद्ध परिवर्तन को कहा जाता है—
(a) जीवोम (b) अनुक्रमण
(c) पोषण स्तर (d) चरम अवस्था
· (12) यूनेस्को द्वारा मैन एण्ड बायोस्फीयर प्रोग्राम की शुरुआत हुई थी—
(a) 1971 (b) 1972
(c) 1986 (d) 1991
· (13) जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र हैं—
(a) घास स्थल के (b) कृषि उत्पादन के
(c) वायुमंडलीय सन्तुलन के (d) आनुवंशिक विभिन्नता के
· (14) किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है, कहलाती है—
(a) जनसंख्या (b) वहन–क्षमता
(c) संख्या या जैव–द्रव्यमान का पिरैमिड (d) कोई नहीं
· (15) निम्नलिखित में से कौन सा जैविक मूल का है.?
(a) मूँगा (b) पन्ना
(c) माणिक (d) पुखराज
· (16) वायुमण्डल की निम्नलिखित परतों में से किस एक में आयनों की सांद्रता अधिक होती है.?
(a) समतापमण्डल (b) बहिर्मण्डल
(c) बाह्रा वायुमण्डल (d) क्षोभमण्डल
· (17) प्रतिशतता के आधार पर वायुमंडल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस कौन सी है.?
(a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड
· (18) पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है—
(a) जीव और वातावरण (b) मनुष्य और वन
(c) मृदा और जल (d) पति और पत्नी
· (19) पारिस्थितिकी विज्ञान में जिनका अध्ययन होता है, वह है—
(a) पृथ्वी (b) वातावरण
(c) अंतरिक्ष (d) आकाश
· (20) निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौन सा एक जीवीय संघटक नहीं है.?
(a) वनस्पति (b) जीवाणु
(c) जानवर (d) वायु
· (21) निम्न में से किसने सर्वप्रथम गहन पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग किया.?
(a) ई पी ओडम ने (b) सी रौनकियन ने
(c) एफ ई क्लीमेन्ट्स ने (d) अर्नीज नेस ने
· (22) पारिस्थितिक तंत्र की संकल्पना का श्रेय दिया जाता है—
(a) ए एच स्ट्रैहलर को (b) ए जी टास्ले को
(c) सी.सी. पार्क को (d) एफ.आर.फोसबर्ग को
· (23) पारिस्थितिकी निकेत (Niche) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था—
(a) ग्रीनेल्स ने (b) डार्विन ने
(c) ई.पी.ओडम ने (d) सी.सी.पार्क ने
· (24) निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है.?
(a) धान का खेत (b) वन
(c) घास का मैदान (d) झील
· (25) रामसर सम्मेलन, संरक्षण से संबंधित था—
(a) जैव ईंधन के (b) वनों के
(c) नम भूमि के (d) शुष्क भूमि के
· (26) राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है.?
(a) जयसमंद झील (b) आनासागर झील
(c) राजसमंद झील (d) सांभर झील
· (27) निम्नलिखित में से कौन सा एक, वायुमण्डल में मीथेन उत्सर्जन का एक स्रोत है.?
(a) स्वचालित वाहन निर्वात धूम (b) औधौगिक चिमनी
(c) खनन (d) आर्द्र भूमि
· (28) निम्नलिखित वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है.?
(a) बबूल (b) यूकेलिप्टस
(c) नीम (d) पीपल
· (29) निम्नलिखित जंगलों में से कौन सा जंगल पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों के रुप में जाना जाता है.?
(a) टैगा वन (b) टुण्ड्रा वन
(c) अमेज़न वर्षा वन (d) पूर्वोत्तर भारत के वर्षा वन
· (30) भौगोलिक क्षेत्रों में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस एक से संबंधित है.?
(a) उष्णकटिबंधीय अल्पार्द्र वन (b) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वन
(c) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन (d) उष्णकटिबंधीय नम वन
· (31) नेपेन्थिस एक ऐसा पौधा है जो मेंढ़को, कीडे मकौड़ो और चूहे। जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फांस कर खा जाता है। भारत में यह पौधा कहाँ पाया जाता है.?
(a) मेघालय में (b) असम में
(c) ओडिशा में (d) अरुणाचल प्रदेश में
· (32) निम्नलिखित में से कौन सा एक पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है.?
(a) मरुस्थलीय (b) घास के मैदान
(c) पर्वतीय (d) सामुद्रिक
· (33) सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है—
(a) वन (b) घास के मैदान
(c) रेगिस्तान (d) समुद्र
· (34) निम्न में से कौन प्रवाल निरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है.?
(a) प्रवाल शैलों का खनन
(b) प्रवाल रोगों का फैलना
(c) सागरीय जल में अवसादों का जमाव
(d) वैश्विक उष्मन
· (35) निम्नलिखित में से किस कार्य से पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ता है.?
(a) लकड़ी काटना (b) सामाजिक वानिकी
(c) वन महोत्सव (d) वनरोपन
· (36) निम्नांकित में से कौन एक सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तन्त्र है जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा.?
(a) आर्कटिक एवं ग्रीनलैण्ड हिम चादर (b) अमेज़न वर्षा वन
(c) टैगा (d) भारतीय मानसून
· (37) निम्नलिखित में से कौन सा एक पद, केवल जीव द्वारा ग्रहण किये गये दिक्स्थान का ही नहीं, बल्कि जीवों के समुदाय में उसकी कार्यात्मक भूमिका का भी वर्णन करता है.?
(a) संक्रमिका (b) पारिस्थितिक कर्मता
(c) आवास (d) आवास क्षेत्र
· (38) पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है यह किस आन्दोलन का नारा है.?
(a) एपिका आन्दोलन (b) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(c) चिपको आंदोलन (d) कोई नहीं
· (39) पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई है—
(a) भूमंडलीय हेक्टेयर (b) नैनोमीटर
(c) हॉपस क्यूबिक फूट (d) क्यूबिक टन
· (40) निम्नलिखित में से किसकी सुनने की शक्ति इतनी तीक्ष्ण होती है कि वह वायु से पत्तों के हिलने की ध्वनि और घास पर किसी जानवर के चलने की ध्वनि में अन्तर कर सकता है.?
(a) बाघ (b) गिद्ध
(c) रेशम का कीड़ा (d) कुत्ता