eDistrict UP Online : उत्तर प्रदेश आय/जाति/निवास Login & Certificate Status edistrict-up-nic-in

Share With Friends or Family

eDistrict UP Online : उत्तर प्रदेश आय/जाति/निवास Login & Certificate Status edistrict-up-nic-in 

eDistrict UP Online : उत्तर प्रदेश आय/जाति/निवास Login & Certificate Status edistrict-up-nic-in

eDistrict UP : दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको उत्तर प्रदेश राज्य में कई सारे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बनवाने की आवश्यकता पड़ती होगी जैसे की UP Domicile Certificate , Income Certificate , Cast Certificate , E-District UP Application Status और भी अलग अलग काम के लिए आपको e district up online Official Website edistrict.up.nic.in की जरूरत पड़ती होगी तो आज हम आपके उन सारे काम को आसन करने वाले हैं यहाँ आपको edistrict.up.nic.in certificate status से ले कर E District UP Portal Login प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं|

eDistrict UP  | Edistrict.up.nic.in क्या है ?

तो दोस्तों उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल एक सरकारी वेबसाइट है जहाँ से आप UP Caste Certificate, UP Income Certificate , UP Domicile Certificate ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं साथ ही आप E-District Official Website पर अपने आवेदन की Status भी देख सकते हैं|

eDistrict UP Login कैसे करें ?

दोस्तों सारे लिंक निचे दिए गये है आप E-District UP Login के लिंक पर क्लिक कर के सीधे इस पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको निचे चित्र में दिखाए गये अनुसार login करने के लिए जानकारी मांगे जायेंगे

इस प्रकार से मांगी गई जानकारी को भर कर आप login कर पाएंगे E District Login UP की प्रक्रिया बहुत ही आसन और सरल है बस जो भी जानकर मांगी जा रही है उन सब को भरना है जिसमे की login टाइप और आपका यूजर नाम और आपका पासवर्ड मांगा जा रहा है बस इतना भरते ही आप वेबसाइट में login हो जायेंगे|

E District UP NIC IN Certificate Status कैसे चेक करें ?

तो दोस्तों इसके लिए आप Edistrict.up.nic.in पर भी जा कर अपने आवेदन की स्तिथि जान सकते हैं E-District Certificate Status के लिए आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ फिर वहां आपको होम पेज पर Application Status (आवेदन की स्तिथि) के आप्शन दिखेंगे बस उस पर आपको क्लिक करना है और मांगे गये जानकारी को भर कर सबमिट करते ही सम्पूर्ण जानकारी आपके सामने आ जायेंगे|

eDistrict UP Certificate Verification कैसे करें ?

दोस्तों eDistrict Verification UP पर सर्टिफिकेट वेरीफाई करना बहुत ही आसन है इसके लिए आपको निचे लिंक बॉक्स से E District UP Certificate Verification  edistrict.up.nic.in ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District) के लिंक पर क्लिक करना है फिर वहां से आप सीधे eDistrict UP Certificate Verification के पेज पर पहुँच जायेंगे अब वहां आपको अपने प्रमाण पत्र का क्रमांक संख्या डालना है फिर सर्च कर के आप अपने सर्टिफिकेट को चेक कर सकते हैं|
E-District Official Website Note : जिन लोगों का जाति , आय या निवास सर्टिफिकेट वर्ष 2015 से पहले बनी हुई है इनके सर्टिफिकेट का सत्यापन ऑनलाइन नहीं किये जा सकते हैं यदि आप चाहे तो दोबारा से अपना सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं और यदि आपको पुराने सर्टिफिकेट को ही सत्यापन करवाना हो तो आपको तहसील ही जाना होगा ऑनलाइन कोई सुविधा उपलव्ध नहीं है|

Important Links For e-District UP Official

E-District Online Services   Click Here
E-District Application StatusClick Here
eDistrict Certificate VerificationClick Here
Download E-Sathi UP Mobile AppClick Here
edistrict.up.gov.in Official WebsiteClick Here
5/5 - (2 votes)

Share With Friends or Family

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!