Current And Biology Most Important Question in Hindi With PDF Download Now… Download PDF- Click Here
· निम्नलिखित में से किसे कोलम्बिया में नौवे विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया है.?
(a) चिरीबिकेट पार्क (b) सरजीवी पार्क
(c) मैरीकोटा पार्क (d) कोई नहीं
· (2) पुडुचेरी की पहली महिला पुलिस महानिदेशक कौन बन गई है.?
(a) सरीता वर्मा (b) एस सुंदरी नंदा
(c) सुनंदा गर्ग (d) ववीता फोगाट
· (3) 53% से अधिक वोट के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है.?
(a) टी कुरीयन (b) रोजर लोपेज
(c) एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर (d) सैमुएल ओब्राडोर रोजर सेन
· (4) निम्नलिखित में से किसे दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.?
(a) मनोहर जोशी (b) लीला सेठ
(c) रजत शर्मा (d) वी डी मिश्रा
· (5) सरस्वती प्रसाद को किस पीएसयू के नए मुख्य प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.?
(a) SAIL (b) SEBI
(c) पर्यावरण (d) कोई नहीं
· (6) देश की पहली ई–कचरा रीसाइक्लिंग का निर्माण कहाँ किया जाएगा.?
(a) कोलकाता (b) बेंगलुरु
(c) असम (d) लखनऊ
· (7) इंदिरा सागर पोलवारम परियोजना प्रभावित जनजातीय लोगों पर रिपोर्ट किसने प्रस्तुत की है.?
(a) डॉ नंद कुमार साईं (b) हरगोविंद वर्मा
(c) मनोहर जोशी (d) सुकुमार पाल
· (8) मूव: ग्लोबल मोबिलिटी समिट कहां आयोजित किया जाएगा.?
(a) नई दिल्ली (b) कोलकाता
(c) केरल (d) गुजरात
· (9) दुनिया का पहला पूर्ण डिजिटल कला संग्रहालय कहाँ खोला गया.?
(a) मुंबई (b) टोक्यो
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) चीन
· (10) भारत के खेल प्राधिकरण का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है.?
(a) स्पोर्ट्स युवा (b) स्पोर्ट्स इंडिया
(c) खेलो जवान (d) कोई नहीं
· (11) अगरतला हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखा गया है.?
(a) महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा
(b) अगरतला हरगोविंद हवाई अड्डा
(c) बिक्रम बीर महाराजा हवाई अड्डा
(d) कोई नहीं
· (12) निम्न में से कौन सी प्रक्रिया स्पाइनल स्टेनोसिस का उपचार करती है.?
(a) लामिनोप्लास्टी (b) कोर्पेक्टोमी
(c) फोरामिनोटोमी (d) उपयुक्त सभी
· (13) भारत में हरित क्रान्ति का जनक किसे कहा जाता है.?
(a) जी पॉल (b) नॉर्मन बोरलाग
(c) वान नील (d) एम एस स्वामीनाथन
· (14) निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति भारत में स्थानीय स्तर पर विलुप्त हो गई है.?
(a) साइबेरियाई सारस (b) सफेद पेट वाले बगुले
(c) जिप्स वल्चर (d) जंगली उलूकक
· (15) एसपर्जिसल के लैंगिक जनन अंग से है.?
(a) स्पर्मोशियम और अंडधानी (b) पुंधानी और अंडधानी
(c) स्पर्मेशियम और ऐस्कोधानी (d) पुंधानी और ऐस्कोधानी
· (16) किसी पेशी में संकुचनशील प्रोटीन होते हैं—
(a) ऐक्टिन और मायोसिन (b) ऐक्टिन और ट्रोपोमायोसिन
(c) मायोसिन और ट्रोपोनिन (d) ट्रोपोनिन और ट्रोपोमायोसिन
· (17) लेप्टोस्पायरोसिस एक रोग है जो निम्नलिखित में से किससे होता है.?
(a) विषाणु (b) कवक
(c) प्रोटोज़ोआ (d) कोई नहीं
· (18) समुद्री व्हेल में अंग किस रूप में परिष्कृत होते हैं.?
(a) ग्रिपर (b) स्लीपर
(c) मीनपक्ष (d) फ्लैपर
· (19) प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन किस कारण विमोचित होती है.?
(a) कार्बोहाइड्रेट का जल अपघटन (b) जल का प्रकाश अपघटन
(c) CO2 की कमी (d) क्लोरोफिल का टूट जाना
· (20) मूत्र बनता है—
(a) संग्राहक वाहिनियों में (b) कैलिसीज में
(c) मूत्रवाहिनियों में (d) मूत्राशय में
· (21) BDO किसका संक्षिप्त रूप है.?
(a) बायोलॉजिकल ऑक्सीडेशन डिमांड
(b) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड
(c) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड
(d) बायोटिक ऑक्सीडेशन डिमांड
· (22) स्वास्थय को संकट में डालने वाला सबसे गंभीर वायु प्रदूषक कौन सा है.?
(a) सल्फर डाईऑक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) ओजोन (d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
· (23) इंटरफेरोन किसकी अनुक्रिया में संशलिष्ट होते हैं.?
(a) जीवाणु (b) कवक
(c) माइकोप्लाज्मा (d) विषाणु
· (24) एजोला किसकी खेती के लिए मृदा उर्वरता को बढ़ाता है.?
(a) मक्का की खेती (b) गेहूँ की खेती
(c) जौ की खेती (d) चावल की खेती
· (25) जानुफलक का दूसरा नाम है—
(a) जंतुक (b) जान्विक
(c) बहि: प्रकाष्ठिका (d) जोड़
· (26) विश्व में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है—
(a) मोटरवाहन (b) उद्योग
(c) घरेलु अपशिष्ट (d) वायुयान
· (27) खरगोश द्वारा पिछले अंगों से जमीन पर प्रहार करना किससे संबंद्ध व्यवहार है.?
(a) प्रणय याचना
(b) युगलबंदी के लिए तैयार करना
(c) सदस्यों को चेतावनी संकेत
(d) शक्तिशाली विरोधी के समक्ष समर्पण
· (28) हमारे शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजी शक्ति होती है.?
(a) मस्तिष्क कोशिकाएँ (b) पेशी कोशिकाएँ
(c) अस्थि कोशिकाएँ (d) यकृत् कोशिकाएँ
· (29) स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है.?
(a) विटामिन डी (b) विटामिन ए
(c) विटामिन सी (d) विटामिन बी
· (30) सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है.?
(a) प्रोटोज़ोआ (b) जीवाणु
(c) कवक (d) हरे पादप
· (31) जड़ आवरण किससे उत्पन्न होता है.?
(a) डर्मेटोजन (b) कैलिप्ट्रोजन
(c) प्रोटोडर्म (d) हिस्टोजन
· (32) रक्त के AB वर्ग वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है जिसके रक्त का वर्ग हो.?
(a) A (b) B
(c) AB (d) O
· (33) दाँतों के क्षय को रोकने के लिए अधिकांश टूथपेस्ट में क्या होता है.?
(a) ब्रोमाइड (b) फ्लुओराइड
(c) आयोडाइड (d) क्लोराइड
· (34) भारत के कच्छ का रण किस लिए प्रसिद्ध है.?
(a) ज्वारीय मिट्टी के मैदान (b) उपजाऊ मृदा
(c) घनी वनस्पति (d) ये सभी
· (35) निम्नलिखित में से कौन से जानवर का संबंध मोलस्का से है.?
(a) हैलियोटिस (b) खरगोश
(c) हाइड्रा (d) हाइला
· (36) मैगनीशियम निम्नलिखित में से किसका संघटक धातु है.?
(a) पर्णहरित अणु (b) डी एन ए
(c) माइटोकांड्रिया (d) राइबोसोम
· (37) मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है—
(a) थाइमस (b) यकृत
(c) अग्न्याशय (d) प्लीहा
· (38) काला ज्वर का संचार किससे होता है.?
(a) सिकता मक्खी (b) सीसी मक्खी
(c) काली मक्खी (d) चिंचड़ी
· (39) जैव पुष्टीकरण तकनीक में पादप प्रजनक किसे दूर करने के लिए प्रजनन तकनीक का प्रयोग करते हैं.?
(a) कीटनाशकों के कारण हुई हानि
(b) खाध उत्पादन में कमी
(c) सूक्ष्म पोषकों और विटामिनों की कमी
(d) पादप रोग के कारण हुई हानि
· (40) निम्नलिखित में से ऐसा कौन सा जीव है जिसमें पादप और जानवर दोनों के लक्षण होते हैं.?
(a) युग्लीना (b) माइकोप्लाज्मा
(c) पैरामेसियम (d) क्लोरेला
· (41) निम्नलिखित में से कौन सा रेशा सबसे मजबूत प्राकृतिक रेशे के रूप में जाना जाता है.?
(a) कपास (b) पटसन
(c) ऊन (d) रेशम
· (42) निम्नलिखित में से वह वाहिका कौन सी है जो शिरा रुधिर को ऑक्सीजन के लिए फेफड़ों तक ले जाती है.?
(a) फुफ्फुस धमनियाँ (b) फुफ्फुस शिराएँ
(c) फुफ्फुस धमनी शिरा शंट (d) दायाँ निलय
· (43) ब्लड कैंसर को आमतौर पर इस नाम से भी जाना जाता है—
(a) ल्यूकोडर्मा (b) ल्यूकेमिया
(c) अनीमिया (d) हीमोफीलिया
· (44) भारत में जंगली गदहे निम्नलिखित में कहाँ पाये जाते है.?
(a) सुन्दरबन (b) कच्छ के रण
(c) थार मरुभूमि (d) असम के जंगल
· (45) सिम्बायोटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरिकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है.?
(a) मटर में (b) गेंहूँ में
(c) मक्का में (d) जई में (Oats)
· (46) निम्नलिखित में से वह कौन सी कार्बोहाइड्रेट है जिसका प्रयोग दर्पणों को रजतित करने के लिए किया जाता है.?
(a) फल शर्करा (b) इक्षु शर्करा
(c) ग्लूकोज (d) मंड (स्टार्च)
· (47) किस एंजाइम की उपस्थिति के कारण एचआईवी अपना आकार अक्सर बदल लेता है.?
(a) रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेस (b) एन्टरोकाइनेस
(c) न्यूक्लीओटिडे (d) न्यूक्लीओडिटेस
· (48) मछली पालन क्रांति का दूसरा नाम क्या है.?
(a) नीली क्रांति (b) सफेद क्रांति
(c) पीली क्रांति (d) भूरी क्रांति
· (49) शल्यप्रक्रिया के बाद जन्म लेने वाला पहला बच्चा कौन था.?
(a) सीजर (b) हक्सले
(c) विलियम (d) पॉश्चर
· (50) निम्नलिखित में से कौन से पौधों के हार्मोन गलत युग्म में है.?
(a) एब्सीसिक एसिड– ट्रांसपिरेशन
(b) ऑक्सिन– एपिकल डॉमिनेंस
(c) साइटोकिनिन्स– सिनेसीन्स
(d) जिबरेलिन्स बड और सीड डॉरमेंसी