· Current Affairs & General Knowledge & Biology Most Important 50 Question With PDF File…
कौन सी ट्रेन दक्षिण मध्य रेलवे में ट्रेन कप्तान वाली पहली ट्रेन बन गई.?
(a) वेंकटाद्रि एक्स्प्रेस (b) भोपाल एक्सप्रेस
(c) चेन्नई एक्स्प्रेस (d) कोई नहीं
· (2) 7वें भारत खनिज और धातु मंच का उदघाटन कहाँ किया गया था.?
(a) जापान (b) नई दिल्ली
(c) अमेरिका (d) मुंबई
· (3) तीसरी वार्षिक AIIB बैठक किस देश में हुई.?
(a) अमेरिका (b) नेपाल
(c) भारत (d) ब्रिटेन
· (4) दुनिया की पहली मंता किरण नर्सरी की खोज कहाँ की गई है.?
(a) मन्नार की खाड़ी (b) मैक्सिको की खाड़ी
(c) पनई की खाड़ी (d) कोई नहीं
· (5) कौन तुर्की के राष्ट्रपति बन गए हैं.?
(a) तैयब इरदुगान (b) मोहम्मद तैयब
(c) हिलेरी तैयब (d) कोई नहीं
· (6) यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कौन हैं.?
(a) मारीया मैरी (b) थेरेसा मे
(c) इरदुगान (d) कोई नहीं
· (7) FATF में A का अर्थ क्या है.?
(a) ऐक्शन (b) इनोवेशन
(c) ऐक्सेस (d) एप्लिकेशन
· (8) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 29 जून (b) 29 जुलाई
(c) 29 अगस्त (d) 29 सितंबर
· (9) पहला ब्लॉकचेन सेंटर कहाँ विकसित किया जा रहा है.?
(a) गुजरात (b) हैदराबाद
(c) कोलकाता (d) मध्य प्रदेश
· (10) दुनिया में सबसे अधिक मानव तस्करी वाला देश कौन सा है.?
(a) उत्तर कोरिया (b) इंडोनेशिया
(c) भारत (d) पाकिस्तान
· (11) माउंट आगुंग कहाँ स्थित है.?
(a) जापान (b) इंडोनेशिया
(c) भारत (d) पाकिस्तान
· (12) स्विस बैंकों में विदेशी धन का सबसे बड़ा हिस्सा कौनसे देश का है.?
(a) UK (b) नेपाल
(c) भारत (d) चीन
· (13) सरकार ने 1 जुलाई को किस दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.?
(a) GST दिवस (b) ईंधन दिवस
(c) आपातकाल दिवस (d) कोई नहीं
· (14) निम्नलिखित में से किसने 2018 का मलेशिया ओपन खिताब जीता.?
(a) ली चोंग (b) सींपिंग
(c) सल्ट रो (d) कोई नहीं
· (15) किस देश ने चैंपियंस ट्राफी हॉकी खिताब 2018 जीता.?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) जापान
(c) भारत (d) चीन
· (16) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहाँ स्टेनलेस स्टील चरखा का अनावरण किया है.?
(a) केरल (b) महाराष्ट्र
(c) अहमदाबाद (d) कोलकाता
· (17) 19वीं शताब्दी के अंत में कौन सा देश सबसे बड़ी औपनिवेशिक शक्ति के रूप में उभरा.?
(a) फ्रांस (b) स्पेन
(c) ब्रिटेन (d) जर्मनी
· (18) 1937 में कांग्रेस ने मंत्रिमंडल बनाए—
(a) 7 राज्यों में (b) 6 राज्यों में
(c) 5 राज्यों में (d) 4 राज्यों में
· (19) 1921 नरेंद्र मंडल या चेंबर ऑफ प्रिंसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया.?
(a) लॉर्ड कर्जन (b) लॉर्ड वेलेजली
(c) ड्यूक ऑफ कैन्नॉट (d) ड्यूक ऑफ वेलिंगटन
· (20) नए भारत का पैगंबर किसे कहा जाता है.?
(a) दयानंद सरस्वती (b) श्री रामकृष्ण
(c) राजा राममोहन राय (d) स्वामी विवेकानन्द
· (21) ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था.?
(a) जहांगीर (b) शाहजहाँ
(c) शेरशाह (d) नादिरशाह
· (22) बीजापुर अपनी किस चीज के लिए जाना जाता है.?
(a) घोर सूखे की दशा (b) गोल गुम्बज
(c) भारी वर्षा (d) गोमतेश्वर की प्रतिमा
· (23) निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्रभुता संपन्न सुल्तान कौन था.?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) इल्तुतमिश
· (24) पंचतंत्र की कथाओं का संकलन किसने किया.?
(a) वाल्मीकि (b) वेदव्यास
(c) विष्णु शर्मा (d) तुलसीदास
· (25) प्राचीन काल में स्रोत सामग्री लिखने के लिए प्रयुक्त भाषा थी—
(a) संस्कृत (b) पालि
(c) ब्राही (d) खरोष्ठी
· (26) भारत के सबसे पूर्वोत्तर भाग तक कौन सा राज्य विस्तारित है.?
(a) असम (b) मणिपुर
(c) नागालैण्ड (d) अरुणाचल प्रदेश
· (27) लिग्नाइट निम्नलिखित में से किसका प्रकार है.?
(a) चूना पत्थर (b) कोयला
(c) ताँबा (d) लौह अयस्क
· (28) निम्नलिखित में से किसकी खेती पौधों के प्रत्यारोपण से की जाती है.?
(a) मकई (b) सोरधम
(c) प्याज (d) सोयाबीन
· (29) ऑस्टियोसाइट पाए जाते हैं—
(a) अस्थि में (b) रूधिर में
(c) उपास्थि में (d) लसीका में
· (30) हेपेटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है.?
(a) जिगर (b) अग्न्याशय
(c) तिल्ली (d) छोटी आंत
· (31) यदि जाइलम और फ्लोएम को एक ही त्रिज्या में व्यवस्थित किया जाए तो ऐसे संवहन पूल को क्या कहते हैं.?
(a) संपाशिर्वक (b) द्विसंपार्शिवक
(c) केन्द्रक (d) त्रिज्या
· (32) लौंग किससे प्राप्त होती है.?
(a) जड़ (b) तना
(c) पत्तियाँ (d) फूल की कली
· (33) दूध से दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है—
(a) रेनिन (b) पेप्सिन
(c) रेजिन (d) सिट्रेट
· (34) स्लिपर जंतुक (एनिमलक्यूल) किसका सामान्य नाम है.?
(a) पैरामीशियम (b) ट्रिपैनोसोमा
(c) मोनोसिस्टिस (d) प्लाज्मोडियम
· (35) ग्लोबल वार्मिंग से निम्न में से क्या परिणाम अपेक्षित है.?
(a) समुद्र स्तर में वृद्धि (b) फसलों में बदलाव
(c) तट रेखा में बदलाव (d) ये सभी
· (36) DNA में ग्वानीन और साइटोसीन के बीच हाइड्रोजन बंधों की संख्या कितनी होती है.?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 1
· (37) अल्फाल्फा एक प्रकार से किसका नाम है.?
(a) खनिज (b) जाली
(c) घास (d) शहर
· (38) निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में अंचल संपत्ति माना जाता है.?
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा
(c) प्रोटीन (d) न्यूक्लीक अम्ल
· (39) मनुष्य की निम्नलिखित में से कौन सी जनन गड़बड़ी सेक्स से जुड़ी हुई है.?
(a) हीमोफीलिया (b) पुटीया तंतुमयता
(c) वर्णकहीनता (d) पी.के.यू
· (40) निम्नलिखित में से कौन सी खरपतवार औधोगिक बहि:स्राव से होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित कर सकती है.?
(a) पार्थेनियम (b) हाथी घास
(c) जल कुंभी (d) मोगर घास
· (41) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अशोक, इमली या कोरल के जैसे पेड़ों के वनस्पति नाम से समान है.?
(a) टेर्मिनालिया (b) सलिक्स
(c) इंडिका (d) एकेशिया
· (42) लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवन काल लगभग कितने समय का होता है.?
(a) 100 – 200 दिन (b) 100 – 120 दिन
(c) 160 – 180 दिन (d) 150 – 200 दिन
· (43) एल्जाइमर रोग के कारण मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है.?
(a) ह्रदय (b) गुर्दा
(c) प्रतिरक्षी तंत्र (d) मस्तिष्क
· (44) निम्न में से किस कीट का वैज्ञानिक नाम ब्लेटेरिया है.?
(a) बीटल (b) कॉकरोच
(c) मच्छर (d) तितली
· (45) प्रकाश संश्लेषण में कौन सा प्रकाश सबसे कम प्रभावी है.?
(a) नीला प्रकाश (b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश (d) सूर्य का प्रकाश
· (46) शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति–काल को क्या कहते हैं.?
(a) ऐस्टीवेशन (b) रीजेनेरेशन
(c) हाइबरनेशन (d) म्यूटेशन
· (47) प्रोटोज़ोआ के अलावा कौन सा एन्जाइम प्राणिजगत के सभी सदस्यों में मौजूद है.?
(a) इंसुलिन (b) पेप्सिन
(c) रेनिन (d) एमिलेस
· (48) समाज वानिकी में प्रयुक्त सर्वसामान्य वृक्ष प्रजाति क्या है.?
(a) पीपल (b) गुलमोहर
(c) यूकेलिप्टस (d) आम
· (49) लाइकेन किन दो के बीच का संबंध है.?
(a) शैवाल और कवक (b) शैवाल और वृक्ष
(c) कवक और वृक्ष (d) जीवाणु और शिंव पौधे
· (50) मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं.?
(a) सेरीकल्चर (b) सिल्वीकल्चर
(c) पिस्सीकल्चर (d) एपीकल्चर
Download PDF- Download Now