Current Affairs #01 | 25 March 2019 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi… Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· नीति आयोग ने मार्च 2019 में एक दिवसीय फिनटेक कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया.?
(a) नई दिल्ली (b) पटना
(c) गुजरात (d) लखनऊ
· (2) मुंबई के जियो गार्डन में आयोजित 64वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे मिला.?
(a) अनुष्का शर्मा (b) करीना कपूर
(c) सोनम कपूर (d) आलिया भट्ट
· (3) प्रत्येक वर्ष नजरबंद और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 23 मार्च (b) 24 मार्च
(c) 25 मार्च (d) 26 मार्च
· (4) किस देश ने मार्च 2019 में पाँच वर्ष के सैन्य शासन के बाद अपना पहला आम चुनाव आयोजित किया.?
(a) वियतनाम (b) थाइलैंड
(c) मालदीव (d) फिलिपींस
· (5) किस राज्य ने घोषणा की कि उसने मार्च 2019 में ओला को दिया गया निलंबन रद्द कर दिया है.?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) नई दिल्ली (d) कर्नाटक
· (6) निम्नलिखित में से किस देश के साथ डीटीएए में संशोधन 1 अप्रैल 2019 से लागू होंगे.?
(a) मॉरीशस और सिंगापुर (b) जापान और चीन
(c) भारत और नेपाल (d) कोई नहीं
· (7) हाल ही में गुलाम नबी रथर का निधन हो गया, वो क्या थे.?
(a) सामाजिक कार्यकर्ता (b) संगीतकार
(c) अभिनेता (d) कोई नहीं
· (8) हाल ही में शहनाज रहमतुल्ला का निधन हो गया वो क्या थीं.?
(a) नर्तकी (b) गायक
(c) नेता (d) डाक्टर
· (9) फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार कौन जीता.?
(a) मेघना गुलजार (b) वीनीत जैन
(c) जय दीप राजे (d) कोई नहीं
· (10) भारतीय वायु सेना नें मार्च 2019 में पहले कितने हैवी लिफ्ट चिनूक हेलीकाप्टरों को शामिल किया.?
(a) 3 (b) 8
(c) 4 (d) 6
· (11) 25 मार्च 2019 को जेट एयरवेज के वर्तमान सीईओ कौन हैं.?
(a) विनय दूबे (b) रजनीकांत
(c) सौरभ शर्मा (d) अमन कुमार
· (12) मार्च 2019 में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है.?
(a) सतनाम सिंह (b) के गोविंदराज
(c) मनोहर जोशी (d) कोई नहीं
· (13) 23 मार्च 2019 को 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले बोस्निया और हर्जेजोविना के पहले खिलाड़ी कौन बने.?
(a) एडिन द्जेको (b) किनन कोड्रो
(c) मिरालेम (d) कोई नहीं
· (14) ग्लोबल टीचर प्राइज 2019 किसने जीता.?
(a) पीटर तबीची (b) एडी वू
(c) जीसस मैरी (d) कोई नहीं