Buy WordPress Best Hostinger Hosting Coupon Code 2023
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं India’s Best Hosting Provider Hostinger की तो चलिए एक छोटा सा टेबल ऑफ कंटेंट देख लेते हैं कि इस पोस्ट में हम किस किस टॉपिक पर बात करने वाले हैं।
Hostinger का Single Web Hosting Plan जिसकी कीमत भी बहुत कम है। ये उन लोगों के है जो बिल्कुल शुरू करने वाले हैं ब्लॉगिंग को। पर इसमे एक बात ये है कि इस प्लान में आप एक ही वेबसाइट बना सकते हैं। यदि आप एक से अधिक वेबसाइट ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके लिए होस्टिंगर का एक दूसरा प्लान है तो चलिए अब उसे देखते हैं।
ये है Hostinger का Premium Web Hosting Plan जिसके अंदर आ 100 वेबसाइट बना सकते हैं एक ही वेब होस्टिंग पर। साथ ही इसमे आपको फ़ास्ट SSD स्टोरेज भी मिलते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही अच्छी रहने वाली है। पर ये प्लान भी उन लोगों के लिए ही है जो अभी अपने ब्लॉग को शुरू ही करने वाले हैं। तो शुरुआत के लिए ये प्लान ठीक है।
इस प्लान में आपको 200GB SSD का स्टोरेज मिलता है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है। साथ ही इस प्लान में भी आप 100 वेबसाइट बना सकते हैं। यदि आपके वेबसाइट पर 1 लाख तक लोग आते हैं आपकी ब्लॉग को पढ़ने फिर भी ये होस्टिंग प्लान आपके वेबसाइट को डाउन नहीं होने देगी।