Biology जीव विज्ञान Important Question In Hindi…
Join Us On Facebook – Abhijeet Mishra Channel
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· वृद्धि हॉर्मोन स्रावित होता है—
(a) थाइरॉइड से (b) जननांगों से
(c) ऐड्रीनल से (d) पिट्यूटरी से
· (2) सबसे बड़ी ग्रंथि है—
(a) अग्न्याशय (b) पीयूष
(c) यकृत (d) थाइरॉइड
· (3) निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि अंत: तथा बाह्रा स्रावी दोनों है.?
(a) यकृत (b) पैंक्रियास
(c) थाइमस (d) थाइरॉइड
· (4) डायबीटिस इन्सीपिड्स रोग होता है—
(a) ग्लूकेगोन की कमी से (b) इंसुलिन की कमी से
(c) थाइरॉक्सिन की कमी से (d) कोई नहीं
· (5) रक्त में हार्मोन्स निम्नलिखित में किस तरह उपस्थित रहते हैं.?
(a) डिनर (b) मोनोमर
(c) पॉलीमर (d) उपयुक्त सभी
· (6) निम्नलिखित में से कौन सा जन्तु द्विलिंगी होता है.?
(a) मधुमक्खी (b) एस्केरिस
(c) जोंक (d) मक्खी
· (7) रजत मछली होती है एक—
(a) निडेरियन (b) मछली
(c) क्रस्टेशियन (d) कीट
· (8) हाल में ही लुप्त पक्षी है—
(a) आर्कीओप्टेरिक्स (b) डोडो
(c) आर्की ओराइनिस (d) वस्टर्ड
· (9) न उड़ने वाला पक्षी है—
(a) मोर (b) चील
(c) ईमू (d) हंस
· (10) कीटों का मुख्य लक्षण है—
(a) दो जोड़ी पंख (b) तीन जोड़ी टाँगे
(c) संयुक्त नेत्र (d) एक लंबा उदर
· (11) द्वि नाम पद्धति के जनक हैं—
(a) डार्विन (b) मेण्डेल
(c) लीनियस (d) मेयर
· (12) स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है—
(a) तन्तु पट (b) चार कोष्ठीय ह्रदय
(c) दाँत विन्यास (d) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क
· (13) मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है.?
(a) ग्रासीय गिलों से (b) डर्मल शल्क से
(c) युग्गित पक्षों से (d) उपयुक्त सभी
· (14) ह्वेल एक स्तनधारी है, क्योकि—
(a) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय होता है (b) एक जोड़ी वृक्क
(c) एक जोड़ी फेफड़े (d) कोई नहीं
· (15) उड़न मछली है—
(a) एक्सोसिटस (b) एमिया
(c) समुद्री घोड़ा (d) ऐसीपेंसर
· (16) जीवविज्ञान के जनक हैं—
(a) अरस्तू (b) डाल्टन
(c) सुकरात (d) मेणडेल
· (17) वर्गीकरण की आधार इकाई है—
(a) जीनस (b) स्पीशीज
(c) वर्ग (d) फाइलम
· (18) मानव के लाल रूधिर कणों का जीवन काल होता है—
(a) 120 दिन (b) 150 दिन
(c) 180 दिन (d) 200 दिन
· (19) शरीर में सबसे बलशाली पेशी पायी जाती है—
(a) भुजा में (b) जाँघ में
(c) जबड़े में (d) ह्रदय में
· (20) बाह्रा कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है—
(a) कण्डरा का (b) अस्थि का
(c) उपास्थि का (d) स्नायु का
· (21) मानव के रक्त की सामान्य पीएच होती है—
(a) 7.4 (b) 7 से कम
(c) 7 (d) कोई नहीं
· (22) रुधिर दाब का नियंत्रण करता है—
(a) एड्रीनल (b) थाइमस
(c) थायरॉइड (d) कोई नहीं
· (23) रुधिर का थक्का जमने के लिए आवश्यक है—
(a) सोडियम (b) पोटैशियम
(c) कैल्सियम/विटामिन (d) मैग्नीशियम
· (24) रक्त के प्लाज्मा में सबसे अधिक होता है—
(a) जल (b) हॉर्मोन्स
(c) एन्टीबॉडी (d) लिम्फ
· (25) रुधिर में एण्टीस्कंदन पदार्थ मिलाया जाता है—
(a) सोडियम क्लोराइड (b) सोडियम ऑक्सेलेट
(c) पोटैशियम क्लोराइड (d) थ्राम्बोप्लास्टिन
· (26) शरीर में सबसे अधिक पाया जाने वाला उत्तक है—
(a) संयोजी ऊतक (b) उपकला ऊतक
(c) पेशी ऊतक (d) तंत्रिका ऊतक
· (27) मानव मलेरिया परजीवी के जीवन चक्र के एनाफिलिस को सर्वप्रथम खोजा था—
(a) रोनाल्ड रॉस ने (b) वॉन बिअर ने
(c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने (d) सैली ने
· (28) ट्रिपेनोसोमिएसिस रोग की वाहक है—
(a) लाऊस (b) सैण्ड मक्खी
(c) शीशी मक्खी (d) फायर फ्लाई
· (29) काला जार के लिए उत्तरदायी प्रोटोज़ोअन है—
(a) जियार्डिया (b) ट्रिपेनोसोमा
(c) मोनो सिस्टस (d) लीशमानिया
· (30) मलेरिया के लिए महत्वपूर्ण दवा कुनैन निष्कासित होती है—
(a) लौंग से (b) लाल चींटियों से
(c) सिन्कोना की छाल से (d) तुलसी की छाल से